Watch: क्रिकेटर शाहरुख़ ख़ान- नाम तो सुना ही होगा



शाहरुख़ ख़ान ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी तमिलनाडु को दिलाई, 3 छक्कों समेत 15 गेंदों पर 33 रन बनाए, धोनी भी टीवी पर गढ़ाए हुए थे नज़र, IPL में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं 26 साल के मसूद शाहरुख़ ख़ान  



 नई दिल्ली (23 नवंबर)।

22 नवंबर 2021...

दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम...

तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल...

तमिलनाडु के 26 साल के मसूद शाहरुख़ ख़ान बैटिंग क्रीज पर...

आखिरी गेंद पर तमिलनाडु को जीत के लिए पांच रन की ज़रूरत और शाहरुख ने मिड विकेट के ऊपर छक्का जड़कर टीम को हार के मुंह से निकाल कर जीत दिला दी. ये लगातार तमिलनाडु की इस ट्राफी के लिए दूसरी खिताबी जीत है.

2020-21 में भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल में बड़ौदा के खिलाफ फाइनल में भी तमिलनाडु के लिए शाहरुख ने विनिंग स्ट्रोक लगाया था. लेकिन वो आसान जीत थी क्योंकि दो ओवर तब भी बचे हुए थे. लेकिन इस बार फाइनल में जीत के लिए एक एक रन को कड़ी मशक्कत थी. इस जीत के साथ शाहरुख के साथ भी मिस्टर फिनिशर का नाम जुड़ गया है ठीक वैसे ही जैसे महेंद्र सिंह धोनी को कहा जाता रहा है.

इत्तेफाक है कि शाहरुख के इस मैच विनिंग परफॉरमेंस पर धोनी भी नज़र रखे हुए थे.

कर्नाटक इस मैच में जीत की ओर बढ़ता दिख रहा था लेकिन शाहरुख की ताबड़तोड़ बैटिंग ने सब बदल दिया. शाहरुख ने आखिरी गेंद पर सिक्स समेत 15 गेंदों में 33 रन बनाए. शाहरुख ने इस पारी में कुल तीन छक्के लगाए.

कर्नाटक ने इस मैच में पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन बनाए. आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले शाहरुख खान जब क्रीज पर बैटिंग के लिए उतरे, उस वक्त तमिलनाडु को 22 गेंद में 57 रन की ज़रूरत थी. 


फिर ऐसी स्थिति आ गई कि आखिरी ओवर में तमिलनाडु को जीत के लिए 16 रन बनाने थे और आखिरी गेंद पर पांच रन. कर्नाटक के लिए लेफ्ट आर्म पेसर प्रतीक जैन बोलिंग कर रहे थे. आखिरी बॉल प्रतीक ने यॉर्कर के तौर पर शाहरुख के बूट पर डालने की कोशिश की लेकिन शाहरुख ने मिड विकेट के ऊपर से उठा कर स्टैंड्स में पहुंचा दिया. ये देखते ही तमिलनाडु की टीम के बाकी सदस्य नाचने लगे और एक ही आवाज़ सुनाई दे रही थी...नाम तो सुना ही होगा...शाहरुख़ ख़ान.

 


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.