Watch: Bold Scenes पर Male Actor से सवाल क्यों नहीं?

  

महिलाओं से छेड़खानी के फिल्मों में दृश्यों पर आपत्ति क्यों नहीं? कन्नड़ एक्ट्रेस रचिता राम के बयान को लेकर तूफ़ान, कन्नड़ क्रांति दल ने बैन की मांग की, रिपोर्टर के सवाल पर रचिता ने कहा था- आपने शादी की पहली रात को क्या किया था?



नई दिल्ली (27 नवंबर)।

कन्नड सिनेमा को सैंडलवुड के नाम से भी जाना जाता है. यहां कि फिल्मों में हीरो यानि पुरुषों का ही बोलबाला दिखाया जाता है. हीरोइन्स की यहां मेल काउंटरपार्ट्स की तुलना में कम पेमेंट मिलने की शिकायत रहती है वहीं उनके लिए अच्छे रोल्स का भी टोटा रहता है. इसके अलावा इंडस्ट्री और ऑडियंस से सेक्सिस्ट रिमार्क्स और मॉरल पोलिसिंग का सामना भी आए दिन करना पड़ता है. ऐसे ही कुछ हालात का सामना पिछले दिनों एक्ट्रेस रचिता राम को करना पड़ा. 



रचिता राम से हाल में उनकी रिलीज हुई फिल्म ‘लव यू रच्चू’ में एक्टर अजय रॉव के साथ इंटीमेट सीन्स को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक रिपोर्टर की ओर से सवाल किया गया था. रचिता ने बोल्ड सीन्स को लेकर कहा कि उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट की डिमांड के हिसाब से ही काम किया है. रचिता ने साथ ही रिपोर्टर पर भी सवाल दागा कि उन्होंने शादी के बाद पहली रात को क्या किया था. रचिता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी कहा कि 'यहां बहुत से लोग शादीशुदा हैं. मेरा इरादा किसी को शर्मिंदा करना नहीं है. मैं आप लोगों से पूछती हूं मुझे बताएं कि शादी के बाद लोग क्या करते हैं? वे लोग आपस में रोमांस करते हैं ना? यही फिल्म में दिखाया गया है. मैंने ये सीन क्यों किए इनके कुछ कारण हैं. यह आपको तब पता चलेगा जब आप फिल्म देखेंगे.'

रचिता राम के इस बयान ने तूफ़ान ला दिया. कन्नड़ क्रांति दल ने रचिता से माफी मांगने के लिए कहा और साथ ही कन्नड़ फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स से रचिता के फिल्मों में काम करने पर बैन करने की मांग की है. इस दल की ओर से कहा गया कि अगर रचिता राम ने माफी नहीं मांगी तो फिल्म को थिएटर्स में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा. कन्नड़ क्रांति दल के अध्यक्ष तेजस्वी नागालिंगास्वामी ने रचिता के बयान को ज़मीन की संस्कृति के खिलाफ बताया और कहा कि ये कर्नाटक की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला है.

 

रचिता राम के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि उनके फिल्म में बोल्ड सीन्स को लेकर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. 2019 में रिलीज फिल्म आई लव यू के एक्टर उपेंद्र के साथ एक शॉवर सीन को लेकर भी रचिता को ऐसा ही कुछ सुनना पड़ा था. 

Rachita Ram and Upendra grab from movie I Love You 

उस वक्त एक बार तो रचिता ने ऐसा बयान भी दिया था कि वो अब किसी बोल्ड कंटेंट वाली फिल्म में काम नहीं करेंगी. लेकिन फिर रचिता ने बाद में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि अब वो कोई क्या कहता है, इस पर ध्यान नहीं देगी. रचिता ने उस वक्त ये भी कहा था कि उनकी मां ने भी आई लव यू में उनके काम की तारीफ की.

रचिता राम को हाल में 9 नवंबर को शादी की पहली रात वाले बयान पर उन्हें फैन्स का सपोर्ट भी मिल रहा है. उनका सवाल है कि रिपोर्टर ने ये सवाल रचिता राम से ही क्यों पूछा, इंटीमेट सीन्स में साथ नजर आ रहे मेल एक्टर से क्यों ये सवाल नहीं किया? ये बहस भी छिड़ी है कि जब फिल्मों में महिलाओं से छेड़छाड़ वाले सीन दिखाए जाते हैं तो ऐसा करने वाले मेल एक्टर्स का विरोध क्यों नहीं किया जाता. करीब पांच दशक पहले विष्णुवर्धन की फिल्म नागरहावु में एक्टर अम्बरीश को एक्ट्रेस आरती का पीछा करते बोलते दिखाया गया था ए बुलबुल माथाडाकिलवा (ए बुलबुल मुझसे बात नहीं करोगी), इसका इस्तेमाल आज तक महिलाओं से छेड़खानी के लिए किया जाता है.

2021 में रिलीज फिल्म पोगारू में गाने कोबारू में एक्टर ध्रुव एक्ट्रेस रश्मिका के सिर्फ उसके पीछे जाता है बल्कि उसे पकड़ कर गिरा कर गाल पर बिना अनुमति किस भी कर देता है. ऐसे में रचिता राम के फैन्स का सवाल है कि कन्नड क्रांति दल ऐसे सीन्स पर आपत्ति क्यों नहीं करता और संस्कृति की दुहाई नहीं देता.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.