नई दिल्ली (23 अक्टूबर)।
भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को दुबई में खेले जाने वाले T-20 वर्ल्ड कप मैच का सभी को इंतज़ार है. दोनों देशों के क्रिकेट फैंस शिद्दत के साथ इस मुक़ाबले की बाट जोह रहे हैं. जहां तक वनडे और टी20 फॉर्मेट के सभी वर्ल्ड कप की बात की जाए तो दोनों देशों के बीच 12 मुकाबले हो चुके हैं. 7 बार ओडीआई और 5 बार टी20 में. 12 के 12 मैचों में पाकिस्तान को भारत के सामने हार का सामना करना पड़ा. देखना है कि तेरहवीं बार भी इतिहास खुद को दोहराता है या बाबर आज़म एंड कंपनी वो कर दिखाने में कामयाब रहती है जो वर्ल्ड कप में पहले कभी नहीं हुआ.
हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि टेस्ट, वनडे और टी20, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान सबसे पहली पहली बार जब भी आपस में भिड़े, हर बार बाज़ी भारत के हाथ में रही.
भारत-पाकिस्तान पहला टेस्ट
16-18 अक्टूबर 1952
दिल्ली, फिरोज़शाह कोटला ग्राउंड
Lala Amarnath & Abdul Kardar before First Test Match, 16 Oct 1952, Delhi (Grab from Films Division Documentary) |
1947 में बंटवारे के पांच साल बाद 16 अक्टूबर 1952 को दिल्ली में टेस्ट मैच के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने थीं. पाकिस्तान का ये वैसे भी किसी भी टीम के खिलाफ पहला टेस्ट था. भारत के कप्तान लाला अमरनाथ थे. पाकिस्तान की टीम की कमान अब्दुल कारदार के हाथ में थी. पाकिस्तान टीम में कप्तान कारदार और बोलर अमीर इलाही ऐसे खिलाड़ी थे जो पार्टिशन से पहले भारत के लिए भी टेस्ट मैच खेल चुके थे. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहली पारी में 370 रन बनाए.76 रन के साथ विजय हजारे टॉप स्कोरर रहे. इस इनिंग की एक और खास बात रही कि भारत के लिए 11वें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे गुलाम अहमद ने भी 50 रन ठोक डाले थे. जवाब में पाकिस्तान भारत के वीनू मांकड की बोलिंग के सामने टिक नहीं सका. पहली पारी में पाकिस्तान ने 150 रन बनाए. इस इनिंग में वीनू मांकड ने कमाल की बोलिंग करते हुए आठ विकेट झटके. दूसरी इनिंग में भी पाकिस्तान 152 रन ही बना सका. इस पारी में भी वीनू मांकड ने 5 विकेट झटके. इस तरह पाकिस्तान तीन दिन में ही ये मैच एक पारी और 70 रन से हार गया. वीनू मांकड मैन ऑफ द मैच रहे.
भारत-पाकिस्तान पहला वन डे
1 अक्टूबर 1978
क्वेटा
Captain Bishan Singh Bedi, Sunil Gavaskar, Gundappa Vishwanth during Pakistan Tour 1978-79 |
भारत और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मैच क्वेटा में 1 अक्टूबर 1978 को खेला गया. 40-40 ओवर के इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 7 विकेट पर 170 रन बनाए. भारत की ओर से टॉप स्कोरर मोहिंदर अमरनाथ रहे जिन्होंने 51 रन बनाए. उनके बड़े भाई सुरेंद्र अमरनाथ ने भी 37 रन बनाए. कांटे के इस मुकाबले में पाकिस्तान 40 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन ही बना सका. ओपनर माजिद खान ने हाफ सेंचुरी बनाई. भारत इस तरह ये मैच चार रन से जीता. मोहिंदर अमरनाथ ने दो विकेट भी लिए, उन्हे मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया.
भारत-पाकिस्तान पहला T20 मैच
14 सितंबर 2007
डरबन
Jubilant Indian Players after bowl out win over Pakistan, |
पहले टी20 वर्ल्ड कप में डरबन में भारत और पाकिस्तान के बीच फटाफट क्रिकेट का पहला मुकाबला हुआ. इस मैच में दोनों टीमों टीमों ने 141-141 रन बनाए. भारत ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 141 रन बनाए. रोबिन उथप्पा 50 रन के साथ टॉप स्कोरर रहे. एक वक्त पर पाकिस्तान मैच जीतता दिख रहा था लेकिन मिस्बाह उल हक़ 53 रन बनाने के बाद आखिरी गेंद पर आउट हो गए और मैच टाई हो गया. टाई होने के बाद मैच का फैसला बोल आउट से हुआ. भारत की ओर से वीरेंद्र सहवाग, रोबिन उथप्पा और हरभजन सिंह ने विकेट पर सही निशाने लगाए. वहीं पाकिस्तान की ओर से यासिर अराफात, उमर गुल और शाहिद अफरीदी ने विकेट को मिस किया और भारत बोल आउट से ये मैच जीत गया.
ये तो रही इतिहास की बात. लेकिन 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने जा रहा मैच इतिहास नहीं वर्तमान है. जो जीतेगा वही सिकंदर...