Aroosa Alam (File) |
पंजाब सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच तल्खी इतनी बढ़ गई है कि बात निजी ज़िंदगी पर हमलों तक आ गई है. कैप्टन अमरिंदर सिंह कैम्प का कहना है कि पंजाब सरकार त्योहारों के सीजन में लॉ एंड ऑर्डर पर ध्यान देने की जगह निराधार जांच पर फोकस कर रही हैं जिसमें अमरिंदर सिंह की दोस्त अरूसा आलम के कथित तौर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से रिश्ते बताए जा रहे हैं.
कैप्टन की ओर से मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने एक ट्वीट में अमरिंदर सिंह के एक
बयान का हवाला दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि अरूसा बीते16
साल से भारत सरकार की सारी क्लीयरेंस लेकर भारत आती रही हैं. दरअसल एएनआई की
रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब के मौजूदा डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा ने एक बयान में
कहा था कि अमरिंदर सिंह की दोस्त के आईएसआई से कनेक्शन की जांच की जानी चाहिए
क्योंकि कैप्टन पिछले साढ़े चार साल से भारत में पाकिस्तानी ड्रोन्स आने का मुद्दा
उठाते रहे हैं.
अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस के हरीश रावत और रणदीप सिंह सुरजेवाला जैसे वरिष्ठ नेताओं पर आरोप लगाया कि वो जानबूझकर ऐसी निराधार बातों को हवा दे रहे हैं.‘You were a minister in my cabinet @Sukhjinder_INC. Never heard you complain about Aroosa Alam. And she’d been coming for 16 years with due GoI clearances. Or are you alleging that both NDA and @INCIndia led UPA govts in this period connived with Pak ISI?’: @capt_amarinder 2/3
— Raveen Thukral (@RT_Media_Capt) October 22, 2021
अमरिंदर ने हाल में कांग्रेस छोड़ने के बाद नई पार्टी बनाने का एलान किया है. ये भी कहा है कि पंजाब के अगले साल होने वाले चुनाव से पहले बीजेपी किसानों का मुद्दा सुलझा देती है तो वो उसके साथ गठबंधन पर विचार कर सकते हैं.
Capt Amrinder Singh with Aroosa Alam (File) |
66 साल की अरूसा आलम पाकिस्तान की पत्रकार हैं और कैप्टन अमरिंदर सिंह
के साथ कई बार देखी गई हैं. इन दोनों की पहली मुलाकात 2004 में हुई थी जब
कैप्टन अमरिंदर सिंह पाकिस्तान गए थे. बहरहाल, इस मुद्दे पर
पंजाब सरकार और कैप्टन में ठन गई है.