Rakul Preet Singh file |
रकुल प्रीत सिंह ने जैकी भगनानी के साथ दिल के रिश्ते पर लगाई मुहर,अपने बर्थडे पर साथ फोटो शेयर की, जैकी को अपने लिए बताया सबसे बड़ा गिफ्ट
नई दिल्ली (11 अक्टूबर)।
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने एक्टर प्रोड्यूसर
जैकी भगनानी के साथ अपने रिलेशनशिप पर मुहर लगाते हुए इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर
की है जिसमें दोनों साथ नज़र आ रहे हैं.
10 अक्टूबर को अपने 31 वें जन्मदिन पर इस फोटो को
अपलोड करने के साथ रकुल ने लिखा है...थैंकयू माई, तुम मेरे इस साल सबसे बड़ी गिफ्ट
हो. शुक्रिया मेरी ज़िंदगी में रंग जोड़ने के लिए, शुक्रिया मुझे नॉन स्टॉप हंसाने
के लिए. शुक्रिया तुम तुम होने के लिए. यहां हम साथ में यादगार लम्हों को बनाते
हुए.
जैकी ने भी इंस्टाग्राम पर रकुल को बर्थडे विश
करते हुए लिखा- तुम्हारे बिना दिन दिन नहीं लगते, तुम्हारे बिना सबसे डिलिशियस फूड
खाने में भी फन नहीं. सबसे खूबसूरत शख्स को बर्थडे विशेज भेजना मेरे लिए बहुत
मायने रखता है. तुम्हारा दिन भी तुम्हारी स्माइल और खूबसूरती की तरह ही चमकदार हो.
जैकी भगनानी ने हैप्पी बर्थडे लिखने के साथ हार्ट की इमोजी का भी इस्तेमाल किया.
रकुल का नाम 2020 में ड्रग्स स्कैंडल में आने की वजह
से सुर्खियों में रहा. 3 सितंब 2021 को भी रकुल को हैदराबाद में ड्रग्स
ट्रैफिकिंग को लेकर पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर में बुलाया गया था.
Hyderabad | Actor Rakul Preet Singh arrives at the office of Enforcement Directorate (ED), in connection with a drugs case pic.twitter.com/FwvplHmFnI
— ANI (@ANI) September 3, 2021
बॉलिवुड के साथ साथ रकुल ने तेलुगु की कई हिट
फिल्मों में काम किया है. बॉलिवुड में रकुल ने 2014 में दिव्या खोसला कुमार की
फिल्म यारियां से एंट्री की थी.इसके बाद वो सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अय्यारी
में नज़र आईं. रकुल ने अजय देवगन और तब्बू के साथ दे दे प्यार दे में भी स्क्रीन शेयर
किया. बॉलिवुड में वो आखिरी बार अर्जुन कपूर के साथ सरदार का
ग्रैंडसन में नज़र आई थीं. रकुल बॉलिवुड से ज्यादा साउथ की
फिल्मों में एक्टिव हैं. उनकी आने वाली फिल्मों के नाम मे डे, डॉक्टर जी, अटैक,
थैंक गॉड और इंडियन 2 हैं.
दूसरी ओर जैकी भगनानी बॉलिवुड के जाने माने
निर्माता वाशु भगनानी के बेटे हैं. वो भी एक्टर के तौर पर कल किसने देखा, अजब गज़ब
लव और यंगिस्तान में नज़र आ चुके हैं. 36 साल के जैकी भगनानी ने बैल बॉटम, कुली
नंबर वन और जवानी जानेमन जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया.