सोशल मीडिया पर ऐसे विज्ञापनों वाली ऑफर्स से सावधान, मेरठ की टीचर को ऐसी ही ऑफर ने 53 हज़ार रुपए का चूना लगाया
source: Facebook |
नई दिल्ली (7 सितंबर)
सोशल मीडिया पर आपके पसंदीदा रेस्टोरैंट का विज्ञापन. साथ ही एक थाली के साथ एक थाली फ्री का ऑफर.ज़ाहिर है आपका दिल खाने की थाली का फोटो देखकर उसे मंगाने के लिए मचल ही जाएगा. खास तौर पर वो लोग जो कोरोना के डर से अब भी घर से बाहर खाना खाने के लिए जाने से परहेज कर रहे हैं.
Source: Deshnama |
हैरानी की बात है कि फेमस फूड चेंस के नाम से ये धोखाधड़ी की जाती है. इससे इन चेंस की छवि को नुकसान पहुंचता है. सागर रत्ना जैसे टॉप साउथ इंडियन फूड ब्रैंड ने अपने फेसबुक पेज पर ऐसे जालसाज़ों से सावधान रहने की अपील की है. साथ ही कहा है कि कभी भी अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से संबंधित कोई भी जानकारी किसी अनजान को न दें. साथ ही अगर कोई ऐसा विज्ञापन देखें तो हमें रिपोर्ट करें.
लेकिन सवाल ये है कि सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ऐसे जालसाज़ों के विज्ञापन देने से पहले पूरी जांच क्यों नहीं करते. कम्युनिटी गाइडलाइंस की बार बार दुहाई देने वाले इन प्लेटफॉर्म्स की ये जिम्मेदारी नहीं कि लोगों की खून-पसीने की कमाई हड़पने वाले इन विज्ञापनदाताओं को ब्लॉक करें और साइबर क्राइम डिपार्टमेंट को इसकी जानकारी दें.
(#Khush_Helpline को उम्मीद से कहीं ज़्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मीडिया में एंट्री के इच्छुक युवा अपने दिल की बात करना चाहते हैं तो यहां फॉर्म भर दीजिए)
शुक्रिया शास्त्री जी...🙏
जवाब देंहटाएंजी सबको सतर्क रहने की जरूरत है।
जवाब देंहटाएंसतर्क करती पोस्ट !
जवाब देंहटाएं