मेट्रो में यात्रा करने वाले स्टूडेंट्स को मिले फ्री लैपटॉप, दिल्ली में नहीं दुबई में




युवा वर्ग में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए दुबई रोड्स एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की पहल

Source: Roads and Transport Authority, Dubai Twitter


नई दिल्ली (6 सितंबर)।

दुबई में स्कूल और यूनिवर्सिटी जाने के लिए जो स्टूडेंट्स मेट्रो या ट्राम का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें सरकारी विभाग की ओर से तोहफा मिला है. दुबई रोड्स एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (RTA) ने ऐसे स्टूडेंट्स को फ्री लैपटॉप दिए हैं.

RTA ने पिछले हफ्ते नया अकेडिमिक सत्र शुरू होने पर ये फैसला किया.

RTA के मार्केटिंग एंड कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन्स के डायरेक्टर रोऊद अल महरिज़ी ने ये जानकारी दी. महरिज़ी ने बताया कि RTA  की इस पहल से युवाओं और छात्रों जैसे समाज के विभिन्न वर्गों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल के लिए प्रेरित करने में मदद मिलेगी. इस तरह के ट्रांसपोर्ट में मेट्रो, ट्राम, बस और मरीन ट्रांजिट शामिल हैं.

इस पहल को Noon HP  और Keolis-MHI (Mitsubishi Heavy Industries Engineering) ने को-स्पॉन्सर किया है.

Noon संयुक्त अरब अमीरात में ऑनलाइन मार्केटिंग का बड़ा नाम है. वहीं Keolis को इसी साल दुबई में ड्राइवरलेस मेट्रो और ट्राम के संचालन के लिए 9 साल का कॉन्ट्रेक्ट मिला है जिसे 6 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है.

अल महरिज़ी ने स्टूडेंट्स को लैपटॉप देने के लिए Noon की ओर से मिले सहयोग की तारीफ़ की.

पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए RTA  की ओर से स्टूडेंट्स और दुबई के नागरिकों को नॉल (NOL) कार्ड पर 50 फीसदी छूट दी जाती है. इस कार्ड के जरिए किसी भी तरह के पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर यात्रा की जा सकती है.

दुबई में सीनियर सिटीजंस को मुफ्त पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा है.

(#Khush_Helpline को उम्मीद से कहीं ज़्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मीडिया में एंट्री के इच्छुक युवा अपने दिल की बात करना चाहते हैं तो यहां फॉर्म भर दीजिए)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.