युवा वर्ग में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए दुबई रोड्स एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की पहल
Source: Roads and Transport Authority, Dubai Twitter |
नई दिल्ली (6 सितंबर)।
दुबई में स्कूल और यूनिवर्सिटी जाने के लिए जो स्टूडेंट्स मेट्रो
या ट्राम का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें सरकारी विभाग की ओर से तोहफा मिला है. दुबई
रोड्स एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (RTA) ने ऐसे स्टूडेंट्स को फ्री लैपटॉप दिए
हैं.
RTA ने पिछले हफ्ते नया अकेडिमिक सत्र शुरू
होने पर ये फैसला किया.
RTA के मार्केटिंग एंड कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन्स के डायरेक्टर रोऊद अल महरिज़ी ने ये जानकारी दी. महरिज़ी ने बताया कि RTA की इस पहल से युवाओं और छात्रों जैसे समाज के विभिन्न वर्गों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल के लिए प्रेरित करने में मदद मिलेगी. इस तरह के ट्रांसपोर्ट में मेट्रो, ट्राम, बस और मरीन ट्रांजिट शामिल हैं.
With students getting back to schools at the start of the new academic year 2021-2022, #RTA embarked on an initiative to give away laptops to the most frequent commuting students that use the metro & tram services to reach their schools and universities. https://t.co/6pqh6Vr9EF pic.twitter.com/rq7rQvimZC
— RTA (@rta_dubai) September 6, 2021
इस पहल को Noon
HP और Keolis-MHI (Mitsubishi Heavy
Industries Engineering) ने को-स्पॉन्सर
किया है.
Noon
संयुक्त
अरब अमीरात में ऑनलाइन मार्केटिंग का बड़ा नाम है. वहीं Keolis को इसी
साल दुबई में ड्राइवरलेस मेट्रो और ट्राम के संचालन के लिए 9 साल का कॉन्ट्रेक्ट
मिला है जिसे 6 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है.
अल महरिज़ी ने स्टूडेंट्स को लैपटॉप देने
के लिए Noon की ओर से
मिले सहयोग की तारीफ़ की.
पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए RTA की ओर से स्टूडेंट्स और दुबई के नागरिकों को नॉल (NOL) कार्ड पर 50 फीसदी छूट दी जाती है. इस कार्ड के जरिए किसी भी तरह के पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर यात्रा की जा सकती है.
दुबई में सीनियर
सिटीजंस को मुफ्त पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा है.
(#Khush_Helpline को उम्मीद से कहीं ज़्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मीडिया में एंट्री के इच्छुक युवा अपने दिल की बात करना चाहते हैं तो यहां फॉर्म भर दीजिए)