आप हिंदी से कितना प्यार करते हैं, गूगल को बताएं...खुशदीप



 दोस्तों,

आपको गूगल की तरफ से अहम सूचना देने जा रहा हूं...आप में से कई हिंदी प्रेमी इस बारे में जानते भी होंगे...गूगल इन दिनों हिंदी समेत तमाम भारतीय भाषाओं पर बहुत ध्यान दे रहा है...जैसा कि आप जानते हैं कि गूगल के सीईओ भी अब भारतीय मूल के ही सुंदर पिचाई हैं...

ये एक सच्चाई है कि भारत में 95 फीसदी लोग इंडिक भाषा (हिंदी समेत तमाम भारतीय भाषाओं) में ही संवाद करते है...लेकिन इंटरनेट पर स्थिति आज भी उलटी है...यहां अब भी 95 फीसदी कंटेट अंग्रेज़ी में ही जेनेरेट हो रहा है...सिर्फ 5 फीसदी कंटेट ही हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं में जेनेरेट होता है...लेकिन अब ये स्थिति बदलने वाली है...जैसे जैसे भारत में इंटरनेट की पहुंच बढ़ रही है, स्पीड बढ़ रही है, स्मार्टफोन्स गांव-कस्बों में पहुंच रहे हैं, वैसे वैसे भारतीय भाषाओं में कंटेट भी अधिक जेनेरेट होने लगा है...

गूगल भारत में अपनी योजनाएं इन संभावनाओं के अनुरूप ही बना रहा है...इसी के तहत गूगल अपनी ट्रांसलेट कम्युनिटी को मज़बूत करने के लिए प्रयासरत है...दो भाषाओं को जानने वाला कोई भी व्यक्ति इसके लिए योगदान दे सकता है...जैसे कि आप हिंदी और अंग्रेज़ी जानते हैं और अंग्रेज़ी के शब्दों या छोटे जुमलों (Phrases) को सही हिंदी में अनुवाद कर सकते हैं...तो आपका स्वागत है...आप हिंदी से अंग्रेज़ी में भी ट्रांसलेट कर सकते हैं...हिंदी ही नहीं आप अन्य भाषाओं को जानते हैं तो भी आप उनके अनुवाद में सहयोग कर सकते हैं...मान लीजिए कि आप हिंदी और गुजराती दोंनों जानते हैं तो आप इनके एक-दूसरे केे ट्रांसलेशन में भी मदद कर सकते हैं...

इसके अलावा आप पहले से ट्रांसलेट हुए शब्दों की गुणवत्ता को चेक कर भी सहयोग दे सकते हैं...

आपको क्या करना है, आप इस लिंक पर जाकर समझ सकते हैं....

 मेरा इस पोस्ट को लिखने का मकसद आपको ये बताना है कि गूगल 1 अगस्त से 31 अगस्त तक ट्रांसलेशन कैम्पेन का आयोजन करने जा रहा है...गूगल ने इसके लिए अगस्त माह का चयन खास वजह से किया...क्योंकि भारत का स्वतंत्रता दिवस इसी महीने आता है...अगर आप गूगल के इस आयोजन में शामिल होना चाहते हैं तो देर किस बात की...अधिक से अधिक शब्दों या शब्द-युग्मों (Phrases) का ट्रांसलेशन कर अपनी प्रिय भाषा के प्रोत्साहन में योगदान दीजिए...इसे ऐसे समझिए कि कोई गूगल सर्च पर जाकर किसी शब्द का अनुवाद ढूंढता है और उसे सही उत्तर मिलता है तो उसे कितना अच्छा लगता है...हमें स्वयं भी कई बार ऐसी सर्च की आवश्यकता पड़ती है...ऐसे में अपनी भाषा के त्रुटिरहित अनुवाद का बड़ा बैंक बनाने में आफ महत्ती योगदान दे सकते हैं...
एक बात और, गूगल अगस्त के पूरे महीने हर कॉन्ट्रिब्यूटर (योगदानकर्ता) के ट्रांसलेशन का पूरा रिकॉर्ड रखेगा...ऐसे में सोच क्या रहे हैं…आइए, गूगल के साथ जुड़ कर अपनी भाषा के प्रचार-प्रसार में हाथ बंटाएं...इसके लिए बस आपको इस लिंक पर छोटे से फॉर्म को भरना होगा...

सादर,
खुशदीप सहगल

एक टिप्पणी भेजें

6 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. गूगल के इस सराहनीय कदम की जितनी प्रशंसा की जाये, वो भी कम है. सादर ... अभिनन्दन.

    जवाब देंहटाएं
  2. गूगल का ये एक सराहनीय प्रयास है ... सभी को इसमें भाग लेना चाहिए जिससे हिंदी का प्रसार बढेगा ...

    जवाब देंहटाएं
  3. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 04-08-2016 को चर्चा मंच पर चर्चा - 2424 में दिया जाएगा
    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  4. आपकी ब्लॉग पोस्ट को आज की ब्लॉग बुलेटिन प्रस्तुति जन्मदिन : मैथिलीशरण गुप्त और ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है। सादर ... अभिनन्दन।।

    जवाब देंहटाएं
  5. उल्लेखनीय कदम है गूगल का ...बहुत अच्छी सार्थक प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं