हिंदी ब्लॉगिंग के लिए बड़ा दिन...खुशदीप



मैंने 13 फरवरी को एक पोस्ट लिखी थी... हिंदी ब्लॉग का ऑस्कर पाएं, जर्मनी जाएं...आज उसी कड़ी में आगे बढ़ने का दिन है...बल्कि यूं कहिए कि हिंदी ब्लॉगिंग के लिए आज एक बड़ा दिन है...हिंदी समेत 14 भाषाओं में ऑनलाइन सक्रियता की अलग-अलग विधाओं को बढ़ावा देने के लिए जर्मनी का अंतरराष्ट्रीय ब्रॉ़डकॉस्टर डॉयचे वेले बेस्ट ऑफ ब्लॉग्स के तहत बॉब्स अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार देने जा रहा है...हिंदी, यूक्रेनी और तुर्की को इस साल पहली बार शामिल किया गया है...हिंदी के लिए जूरी मेंबर लोकप्रिय टेलीविजन एंकर रवीश कुमार हैं....



इऩ पुरस्कारों के लिए ब्लॉग्स प्रस्तावित करने की डेढ़ महीने से ज़्यादा चली प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है...अब इनमें जूरी ने चुनींदा ब्लॉग्स को नामांकित भी कर दिया है... 3 अप्रैल यानि आज से लेकर आने वाले पांच हफ्तों तक आप अपने पसंदीदा ब्लॉग के लिए वोट कर सकते हैं और उसे विजेता बना सकते हैं...अब आप जानने को बेताब होंगे कि कौन-कौन से ब्लॉग इन अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए नामांकित हुए हैं...

हिंदी का सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग...

अन्ना हज़ारे
आधारभूत ब्रह्मांड
विज्ञान

हिंदी में फॉलो करने लायक बेहतरीन ब्लॉग...

आधारभूत ब्रह्मांड
स्कूल लाइव

इनके अलावा एक हिंदी का एक ब्लॉग...मैंने रिश्वत दी...का शुमार सभी भाषाओं में से छांटे गए बेहतरीन ब्लॉग और बेस्ट इनोवेशन के नामांकन की सूचियों में भी हुआ है...

हिंदी का ही एक और ब्लॉग...चोखेर बाली...बेहतरीन सामाजिक अभियान के लिए सभी भाषाओं से नामांकित किए ब्लॉग की सूची में शामिल है...

हिंदी के एक और ब्लॉग...सर्प संसार...को सबसे रचनात्मक ब्लॉग्स के लिए सभी भाषाओं में से नामांकित ब्लॉग की सूची में स्थान पाने का गौरव मिला है...

इन सभी ब्लॉग्स के मॉडरेटर को इस प्रतिष्ठित उपलब्धि के लिए मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई...

अब आप सोच क्या रहे हैं...इन ब्लॉग्स में से अपने पसंदीदा ब्लॉग को वोट देने के लिए तैयार हो जाइए...वोटिंग आज से ही शुरू हो गई और 7 मई तक चलेगी...

14 भाषाओं में 4,200 ब्लॉग और वेबसाइट नामांकित की गई थीं...इन सभी में से 15 जूरी सदस्यों ने काफी मेहनत के बाद 364 ब्लॉगरों और वेबसाइटों को अंतिम चरण के लिए नामांकित किया है... इस सूची में विश्व भर की दिलचस्प सामाजिक मुहिमें शामिल हैं...ऑनलाइन वोटिंग के जरिए 7 मई तक 34 भाषाओं में विजेताओं को चुना जा सकेगा... 4 और 5 मई को जूरी सदस्य बर्लिन में मिलेंगे...विजेता का एलान सात मई को होगा...विजेताओं को फिर 18 जून को ग्लोबल मीडिया फॉरम के पुरस्कार समारोह में आमंत्रित किया जाएगा...ये सब कुछ जानने के लिए और अपना वोट देने के लिए इस लिंक पर जाइए...


एक टिप्पणी भेजें

21 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. बढ़िया है...

    "Yes...I Paid Bribe...हाँ!...मैंने रिश्वत दी है" August 19, 2011 at 11:29am को मैं इसी नाम से एक फेसबुक ग्रुप बना चुका हूँ...

    पता नहीं कि ये ब्लॉग 'मैंने रिश्वत दी' मेरे फेसबुक ग्रुप के बनने से पहले का है या फिर बाद में अवतरित हुआ है...

    :-)

    जवाब देंहटाएं
  2. क्या अब भी किसी को भारत में व्याप्त भ्रष्टाचार पर शक है?

    जवाब देंहटाएं
  3. नई और उत्साहवर्द्धक जानकारी.

    जवाब देंहटाएं
  4. हिंदी जगत के लिए यह एक महत्वपूर्ण दिन है. इससे हिंदी का और प्रचार प्रसार होगा और बेहतर पोस्ट लिखे जायेंगे. इस जानकारी के लिए आपका शुक्रिया.

    जवाब देंहटाएं
  5. एक बहुत बढिया और उत्साहवर्धक जानकारी के लिये आभार

    जवाब देंहटाएं
  6. मातृभाषा से जरूर पंजाबी हूं लेकिन राष्ट्रभाषा हिंदी के प्रति अथाह प्रेम हमेशा से रहा है । पूरे देश को एक सूत्र में बांधने में हिंदी का कोई जवाब नहीं हैं । अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी के प्रचार-प्रसार की इस जानकारी से गर्वित हैं ।

    जय हिन्द(ई)

    जवाब देंहटाएं
  7. प्रदत्त जानकारी हिंदी के ब्लागरों का उत्साह बढाने वाली और महत्वपूर्ण है.हार्दिक धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  8. प्रदत्त जानकारी हिंदी के ब्लागरों का उत्साह बढाने वाली और महत्वपूर्ण है.हार्दिक धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  9. यद्यपि कि यह चयन बहुत अनपेक्षित सा है मगर मुझे सर्प संसार और तस्लीम का नाम सोची में देखकर अतीव प्रसन्नता है -बाकी सभी को जिनके ब्लॉग नामांकन के लिए चयनित हुए हैं को बहुत बहुत बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  10. शुक्रिया देशनामा को यह जानकारी देने के लिए सभी चयनित वेब-मीडिया को शुभकामनायें...

    जवाब देंहटाएं
  11. खुशदीप जी, इस सूचना के लिए आभार। मुझे यह जानकारी आपकी पोस्‍ट को पढने के बाद डॉ0 अरविंद मिश्र जी द्वारा किये गये फोन से प्राप्‍त हुई।
    मैं यह देखकर आश्‍चर्यमिश्रित प्रसन्‍नता से भर गया हूं कि तस्‍लीम ब्‍लॉग 'हिन्‍दी का सर्वश्रेष्‍ठ ब्‍लॉग' श्रेणी में 83 प्रतिशत वोटों के साथ सबसे आगे है तथा सर्प संसार ब्‍लॉग 'सबसे रचनात्‍मक' श्रेणी में नामांकित होने वाला हिन्‍दी का इकलौता ब्‍लॉग है।
    निश्‍चय ही इन दोनों ब्‍लॉगों ने यह दर्जा अपने कंटेंट एवं आप सबके प्‍यार की बदौलत पाया है, जिसके लिए मैं अपने सभी सुभेच्‍छुओं का हृदय से आभारी हूं। साथ ही आशा करता हूं कि सभी ईष्‍ट मित्रों का यह स्‍नेह आगे भी बना रहेगा और वे नामांकनों में जारी इस बढत को निर्णायक मोड़ तक ले जाने में मदद करेंगे।

    जवाब देंहटाएं
  12. सम्मिलित ब्लॉगों को ढेरों शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  13. khushdeep
    at the time of sending this mail vote casted were 19.450 and naari at 24 % , do u have any idea how they are calculating votes
    is it 19 thousand 450 votes or 19 . 4 votes ???
    and thanks for sharing all this on blog
    regds
    rachna

    जवाब देंहटाएं
  14. डा. अनवर जमाल समेत चुने गए सभी हिन्दी ब्लॉगरों को मुबारकबाद, सिर्फ़ इसलिए कि इस चुनाव में गुटबाज़ी और धांधली नहीं है।

    ‘औरत की हक़ीक़त‘ ब्लॉग पर कुल 21 पोस्ट्स देखी जा रही हैं। उनके 50 से ज़्यादा ब्लॉग्स में इस पर सबसे कम एक्टिविटी देखी गई है। अगर उनके एक्टिव ब्लॉग्स ‘ब्लॉग की ख़बरें‘ या ‘वेद क़ुरआन‘ या ‘बुनियाद‘ वग़ैरह में से किसी को नॉमिनेट किया जाता तो ज़्यादा अच्छा रहता।

    बहरहाल हिन्दी ब्लॉगर्स की आवाज़ दुनिया के दूसरे कोने तक जा रही है। डा. अनवर जमाल के ज्ञान से दुनिया नफ़ा उठा रही है। यह एक अच्छा बदलाव है। यह एक अच्छी शुरूआत है।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जय हो.... अच्छी शुरुआत क्या गुल खिलाएगी ये वक्त बताएगा.

      हटाएं
    2. @‘औरत की हक़ीक़त‘ ब्लॉग पर कुल 21 पोस्ट्स देखी जा रही हैं

      फिर भी हिंदी का सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग में नामांकित है.

      हटाएं
    3. मेरे ख्याल से डॉ सारी हकीम साहेब को सीधे जर्मनी बुला कर सम्मानित किया जाता तो ज्यादा अच्छा था... खामखा हकीम साहेब को इस पचड़े में डाल दिया है.

      हटाएं
  15. बहुत ही दुर्लभ नामाँकन है......

    "हलाल मीट" के नेतृत्व में हिन्दी ब्लॉगर्स के आगे बढ़ने का दिन है!!!

    और डा. अनवर जमाल के ज्ञान से दुनिया नफ़ा उठा रही है।

    दे डॉयचे के नाम तुझको अल्लाह रखे........

    जवाब देंहटाएं
  16. जहाँ आज जब दुनिया के जहीन लोगों का शाखाहार की तरफ रुख साफ़ दिख रहा है, वहीँ डॉ जमाल साहेब 'हलाल मीट' के माध्यम से दुनिया में एक अच्छी और महत्पूर्ण बदलाव करने जा रहे हैं, और ये पहल उन्होंने हिंदी ब्लोग्गर्स के माध्यम से की है. उनकी इस कोशिश को "अंतरराष्ट्रीय ब्रॉ़डकॉस्टर डॉयचे वेले बेस्ट ऑफ ब्लॉग्स" का अनुमोदन भी प्राप्त हो चुका है.

    मैं डॉ जमाल और उनके सभी शुभचिंतकों को हार्दिक बधाई देता हूँ.

    जवाब देंहटाएं