मुन्ना भाई एमबीबीएस में संजय दत्त की जादू की झप्पी बड़ी मशहूर हुई थी...लेकिन आज मैं आपको दूसरी झप्पी के बारे में बताने जा रहा हूं...इसमें आपको बस एक वेंडिंग मशीन को झप्पी देनी होती है...और बदले में आपको मिलता है कोका-कोला का कूल-कूल कैन ...वो भी एकदम फ्री...कोका-कोला ने सिंगापुर में यूथ को टारगेट करने वाली ये नई मार्केटिंग रणनीति अपनाई है...ओपन हैप्पीनेस कैम्पेन के नाम से इस तरह की पहली मशीन नेशनल यूनिवर्सिटी आफ सिंगापुर में लगाई ग ई है...यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं भी एक सुबह अचानक कैम्पस में इस मशीन को लगा देखकर हैरान रह गए...
आप खुद ही देखिए इस मशीन का डेमो...
कोका-कोला वाले शाहनवाज़ बताएं कि भारत में इस मशीन को कब ला रहे हैं...
शिगूफे नए नए :-)
जवाब देंहटाएंशरारती बच्चे ग्रीस मल दें इसपे, तो ? ☺
जवाब देंहटाएंGr8 mktg. technique:-)
जवाब देंहटाएंGr8 mktg. technique:-)
जवाब देंहटाएंहै कहाँ ....
जवाब देंहटाएंहमें भी जाना है !
सतीश भाई,
हटाएं
सिर्फ़ कोका-कोला है...
जय हिंद...
किस्मत का क्या पता......
हटाएंकोकाकोला की जगह शाहनवाज भाई कुछ अच्छी चीजे भी रखवा दें .....
आनंद हो....
( बाबा बनाने की प्रेक्टिस )
सतीश भाई,
हटाएंएक मशीन तिलयार में भी लगा देते हैं...निकलेगा कुछ और वो भी रैपर में...बस पीने वाले को ही पता चलेगा कि था क्या...
जय हिंद...
जल्दी से अपने यहाँ भी आ जाये तो बस ...
जवाब देंहटाएंहम तो तब भी न पियें, ऐसे परायों को कौन गले लगाये भला।
जवाब देंहटाएंइतनी बेकार हो गयी है क्या जो मुफ्त में बंट रही है?
जवाब देंहटाएंइतनी प्यारी झप्पी के बदले बस एक कोका कोला ! :)
जवाब देंहटाएंदराल सर,
हटाएंऔर क्या जान लेने का इरादा है...
जय हिंद...
@ दराल सर
हटाएंकिस्मत का क्या पता......
आनंद हो....
( बाबा बनाने की प्रेक्टिस )
:)जल्दी ही भारत में भी होगी .:):)
जवाब देंहटाएंजय हो यहाँ क्या ना हो
जवाब देंहटाएंसही है ,मगर डॉ साहब भी सही कह रहे हैं इतनी प्यारी झप्पी के बदले मात्र एक कोका कोला :)बहुत ना इंसाफ़ी है ;-)समय मिले कभी तो आयेगा मेरी पोस्ट पर आपका स्वागत है http://mhare-anubhav.blogspot.co.uk/
जवाब देंहटाएंभारत में कहीं हो तो बताईयेगा
जवाब देंहटाएंBhai jisko Bharat mein leni ho apun ke ghar aajaay..... :-)
जवाब देंहटाएंSatish ji apun ke ghar par babagiri bhi milegi.... Jadu ki Coke.... :-)