आप कहेंगे ये कोलावरी क्या बला है...तमिलनाडु से निकला ये गाना दस दिन में ही इंटरनेट पर नेशनल क्रेज़ बन गया है...कुछ बताने से पहले इस का मतलब बता दूं...कोलावरी यानि ख़ूनी गुस्सा...वाय दिस कोलावारी, कोलावरी, कोलावरी डी का पूरा सेंस होता है...आप मुझे क्यों मारे डाल रहे हो...वैसे तो फिल्म में ये सवाल प्रेम में ठुकरा दिए जाने के बाद लड़का लड़की से पूछ रहा है...लेकिन ये सवाल आज देश में हर जगह सटीक बैठ रहा है...देखा जाए तो हर कोई ये सवाल कर रहा है...
जनता सरकार से सवाल कर रही है....वाय दिस कोलावरी, कोलावरी, कोलावरी डी...आप क्यों हमें मारे डाल रहे हो...
थप्पड़ खाने वाले नेता भी सवाल कर रहे हैं...वाय दिस कोलावरी, कोलावरी, कोलावरी डी...
कहीं न कहीं आप भी ये सवाल किसी न किसी से ज़रूर पूछ रहे होंगे...
पोस्ट के आखिर में आपको ये गाना सुनाऊंगा...सिर्फ एक बार गाना सुनने के बाद ही आप भी कोलावरी, कोलावरी न करने लग जाएं तो मुझे कहिएगा...
अब इस गाने के बारे में कुछ बता दूं...इसे एक हफ्ता पहले ही राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता धनुष (असली नाम वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राजा) ने रिकॉर्ड कराया है...28 साल के धनुष की एक और पहचान भी है...इनका विवाह वन एंड ओनली रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से हुआ है...इस गाने को शीघ्र रिलीज होने वाली फिल्म '3' के लिए फिल्माया गया है...फिल्म मे धनुष के साथ श्रुति हसन (कमलहासन-सारिका की बेटी) की जोड़ी है...धनुष का खुद का कहना है कि इस गाने का कोई मीनिंग नहीं है...ये बस मैंने अपनी टूटी-फूटी इंग्लिश में गाया है...वो इंग्लिश जिसे हिंग्लिश की तरह तमिलनाडु में टैंग्लिश कहते हैं...वहां हर कोई इसका इस्तेमाल करता है...इसलिए इस गाने को सुनते ही सबने इसे हॉट केक की तरह लिया...16 नवंबर को सोनी म्यूज़िक ने गाने को रिकॉर्ड कराते हुए धनुष का वीडियो यू-ट्यूब पर जारी किया...दस दिन में ही दस लाख से ज़्यादा लोग इसे यू-ट्यूब पर देख चुके हैं...वीडियो में धनुष गा रहे हैं..संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर कीबोर्ड पर हैं...रात दो बजे स्टूडियो में गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान धनुष की निर्देशक-पत्नी ऐश्वर्या और नायिका श्रुति हसन भी नज़र आ रहे हैं...चलिए बहुत जानकारी दे दी...
ये रहा गाना और उसका वीडियो...
yo boys i am singing song
soup song
flop song
why this kolaveri kolaveri kolaveri di
why this kolaveri kolaveri kolaveri di
rhythm correct
why this kolaveri kolaveri kolaveri di
maintain this
why this kolaveri..di
distance la moon-moon-
moon-color-white-
white background night-nigth
night-color-black-
why this kolaveri kolaveri kolaveri di
why this kolaveri kolaveri kolaveri di
white skin-girl-girl-
girl-heart-black-
eyes-eyes-meet-meet-
my future dark
why this kolaveri kolaveri kolaveri di
why this kolaveri kolaveri kolaveri di
maama notes eduthuko
apdiye kaila sax eduthuko
pa pa paan pa pa paan pa pa paa pa pa paan
sariya vaasi
super maama ready
ready 1 2 3 4
whaa wat a change over maama
ok maama now tune change-
kaila glass
only english..
hand la glass
glass la scotch
eyes-full-aa tear-
empty life-
girl-come-
life reverse gear-
lovv lovv
oh my lovv
you showed me bouv-
cow- cow- holi cow-
i want u hear now-
god i m dying now-
she is happy how-
this song for soup boys-
we dont have choice-
why this kolaveri kolaveri kolaveri di
why this kolaveri kolaveri kolaveri di
why this kolaveri kolaveri kolaveri di
why this kolaveri kolaveri kolaveri di
flop song
........................................................................................
"Soup Song" - Love failure Song
"Soup Boys" - Boys who failed in love
आजकल क्या हिट हो जाये , पता ही नहीं चलता ।
जवाब देंहटाएंगाना तो टिपिकल साउथ इन्डियन स्टाइल का है ।
खबरें है कि बिग बी भी ने सुना यह गीत, उनकी टिप्पणी संयत लगी 'जरूरी नहीं कि जो लोकप्रिय हो रहा है, वह अच्छा ही हो'
जवाब देंहटाएंmatlab kuchh bhi ho bas chalna chahiye
जवाब देंहटाएंदेखें कब तक चलता है !!
जवाब देंहटाएंगाना एक दो बार सुनने के लिये रोचक है...
जवाब देंहटाएंकोलावरी हमने भी कल सुना और पहली बार में ही अच्छा लगा, सब कुछ ब्रांड और धुन पर निर्भर है। कुल मिलाकर जबान पर चढ़ चुका है।
जवाब देंहटाएंबहुत ही कर्णप्रिय धुन है।
जवाब देंहटाएंVivek Rastogi said...
जवाब देंहटाएंकोलावरी हमने भी कल सुना और पहली बार में ही अच्छा लगा, सब कुछ ब्रांड और धुन पर निर्भर है। कुल मिलाकर जबान पर चढ़ चुका है।
आप जैसा कोई...
जवाब देंहटाएंरोंगोबोती रोंगोबती...
और
आ अंटे अमलापुरम...
भी तो लोकप्रिय हुए थे
किसी को याद है अब?
धुन अच्छी है.बाकी तो पब्लिसिटी जो हिट न करा दे सो थोडा .
जवाब देंहटाएंमजा ही आ गया बॉस ...
जवाब देंहटाएंकोलावरी कोलावरी डी
सचमुच मारे ही डाले जा रहे हैं लोग :(
बहुत नही, बहुत अच्छी जानकारी दी है आपने.
जवाब देंहटाएंटैंग्लिश का भी कमाल है जी.
मेरे ब्लॉग पर आईयेगा,खुशदीप,भाई.
इन दिनों इस गाने की ्ही चर्चा सुन देख रहे हैं हर तरफ़ इसलिए लोकप्रिय तो है ही कर्णप्रिय भी लगा
जवाब देंहटाएंसंगीत के कारण ही आज गाने सुने जाते हैं।
जवाब देंहटाएंतस्वीर देखते ही वापिस जा रही हूँ। शुभ कामनायें\
जवाब देंहटाएंकुछ भी हो,
जवाब देंहटाएंसचमुच मजा बहुत आया सुनने में
प्रणाम
आहो! बेंदरा के मारे नइ बांचय कोलाबारी रे....... :-)
जवाब देंहटाएंतीन दिन पहले अखबार में पढकर मोबाइल में डाउनलोड कर लिया है,मस्त और बिंदास गाना है !
जवाब देंहटाएंसही है, जरूरी नहीं कि जो लोकप्रिय है वह अच्छा ही होगा.....
जवाब देंहटाएंसंगीत में जादू होता है....धुन अगर अच्छी हो तो लबों पर चढ़ ही जाती है। धुन गानों से बेहतर होता है..पर हर कोई वाय दिस कोलावरी पूछने लगा तो कमाल हो जाएगा..धमाल हो जाएगा देश में
जवाब देंहटाएंThanx for prividing the meaning of kolavery D.....
जवाब देंहटाएंकुछ गाने मतलब समझ में आए या ना आए...एकदम से ज़बान पे चढ जाते हैं...ये भी उन्हीं में से एक है..अब तो इसके कई अलग-अलग वर्ज़न भी निकल रहे हैं मसलन....फीमेल वर्ज़न...बेबी वर्ज़न...रीमिक्स इत्यादि...इत्यादि बढ़िया जानकारी
जवाब देंहटाएं