ये फोटो देखिए, देखते ही रह जाएंगे...खुशदीप





नेशनल जिओग्राफिक फोटोग्राफी कंटेस्ट 2010 के लिए 130 देशों से सोलह हज़ार प्रविष्टियां आईं थीं...जिनमें से एक फोटो को विनर घोषित किया गया...विनिंग फोटोग्राफ फिर कभी आपको दिखाऊंगा...कंटेस्ट में आए कई बेहतरीन फोटोग्राफ्स को नेशनल जिओग्राफिक ने प्रकाशित किया...ये पहला शेर का जो फोटो है...इसे नेशनल जिओग्राफिक ने ऑनरेबल मेंशन का टाइटल देते हुए विशेष रूप से सराहा...








लेकिन मेरा सबसे ज़्यादा ध्यान खींचा इन दो फोटोग्राफ्स ने...


Great Blue Heron with fish



Herring Gull with Guillemot Chick


इन्हें देखकर आपके ज़ेहन में क्या आता है...मुझे तो लगा ये भारत के आम आदमी की हालत है...आप क्या कहते हैं...

एक टिप्पणी भेजें

16 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. बिल्कुल सही सोचा आपने
    -देश के नेताओं व अफसरों के ठीक ऐसे ही तेवर है जैसे पहले चित्र में|
    -नीचे के दोनों चित्र भी इस देश के आम आदमी की वास्तविक स्थिति का सही चित्रण कर रहे है|

    जवाब देंहटाएं
  2. सच है देश की सरकार की चोंच में आम आदमी है।

    जवाब देंहटाएं
  3. किसी के लिए मौज और विजय क्षण और किसी के लिए मनहूस और बुरा क्षण ......
    शायद यही जीवन हैं !

    जवाब देंहटाएं
  4. The first photograph represents actual mood of our rullers.
    Other one are combination of political. And burocritc situation.

    जवाब देंहटाएं
  5. लास्ट के दोनों फोटो में कोई बुराई नहीं दिख रही --प्रकृति का नियम है .
    शेर महाराज थोड़े ग़मगीन दिख रहे हैं मानो सत्ता छिनने वाली हो .

    जवाब देंहटाएं
  6. आपकी सोच बिलकुल सही है ,मैंने दोनों फोटो सेव क्र लिए कहीं सही मौके पर चिपकाऊंगा ...धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  7. हमें तो सिंहात्मक दृष्टि अभिभूत कर गयी।

    जवाब देंहटाएं
  8. तस्वीरें बहुत सुन्दर हैं...उनपर से नज़र हटे...तब सोचूं कि क्या ख्याल आता है..उन्हें देख :)

    जवाब देंहटाएं
  9. सुन्दर तस्वीरों के लिए साधुवाद .

    जवाब देंहटाएं
  10. अंतिम फोटो से तो लगता है कि भारत के आम आदमी कि यही हालत है....

    जवाब देंहटाएं
  11. विचार तो कुछ कुछ तुमसे मिलता जुलता ही आ रहा है चित्र देख कर....

    जवाब देंहटाएं