50 लाख के लालच में कुत्ते को पिता बनाया...खुशदीप




पैसे की हवस में इनसान किस हद तक गिर सकता है...इसके लिए सोमवार को अमर उजाला में छपी एक ख़बर पढ़ लेना ही काफ़ी है...इसी ख़बर को आज टाइम्स ऑफ इंडिया और नवभारत टाइम्स ने भी छापा है...हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पास पिहोवा में लोग पिंडदान के लिए जाते हैं...लेकिन यहां दिल्ली के एक कलयुगी पूत ने पिता के जीते-जी ऐसा कारनामा कर डाला कि सारी इनसानियत शर्मसार हो गई...

एनआरआई पिता के बीमे की राशि हड़पने के मकसद से उसके बेटे ने पिता का दाहसंस्कार से लेकर पिंडदान तक कर डाला... दिखावे के लिए पिता की जगह कुत्ते का अंतिम संस्कार किया...उसने पिता का डेथ सर्टिफिकेट बनवाने में भी संकोच नहीं किया, लेकिन क्लेम मिलने से पहले ही जालसाजी से पर्दा उठ गया और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया...

मामला थाना पिहोवा क्षेत्र का है...पिता का अमेरिकी इंश्योरेंस कंपनी इंटरमेस में पचास लाख का बीमा हो रखा है...कंपनी के पास क्लेम गया तो उसने अपने जांच अधिकारी फूल सिंह को पुष्टि के लिए भेजा...फूल सिंह ने बताया कि 23 जनवरी को दिल्ली निवासी चेतन ओबराय व 6 अन्य के खिलाफ फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनवाने का मामला दर्ज किया गया था...चेतन का कहना था कि अमेरिका में उसके भाई के पास रहने वाले एनआरआई पिता जनकराज ओबरॉय 22 जून 2010 को सरस्वती घाट पिहोवा आए थे, जहां उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी...

इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई गई, तो फर्जीवाड़े में पिहोवा श्मशान घाट के पुरोहित रामलाल को भी शामिल पाया गया... उसने रजिस्टर में लिखा है कि जनकराज का अंतिम संस्कार पिहोवा के पुरोहित हेमंत ने करवाया....गवाह के तौर पर पिहोवा के ही सतपाल नामक पंडे के साइन भी हैं... इन लोगों ने पिहोवा नगरपालिका के तत्कालीन चेयरमैन महंत तरुण दास को भी घटना में शामिल कर लिया, जिन्होंने जनकराज के डेथ सर्टिफिकेट वाली फाइल पर साइन किए...हालांकि तरुण दास का कहना है कि वह चेतन को नहीं जानते...उन्होंने बतौर गवाह उनके पास आए पिहोवा के ही एक व्यक्ति के कहने पर ये साइन किए थे...

फूल सिंह के अनुसार, चेतन दिल्ली के विकासपुरी में रहता है और गुड़गांव के एक कॉल सेंटर में काम करता है...उसके बडे़ भाई हर्ष ओबराय भी अमेरिका में एनआरआई हैं...जनकराज आज भी उन्हीं के साथ रहते हैं...चेतन को पता था कि उसके पिता का अमेरिका में 50 लाख रुपये का बीमा है...फर्जीवाडे़ में चेतन के ताऊ राजेंद्र और एक रिश्तेदार मनोज भाटिया भी शामिल हैं...उच्चस्तरीय जांच में यह भी मालूम हुआ है कि पिहोवा के श्मशान घाट में दाहसंस्कार तो हुआ, लेकिन दिखावे के तौर पर एक कुत्ते का किया गया...पिहोवा थाना प्रभारी यशवंत सिंह यादव ने बताया कि चेतन को सोमवार को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है...

Read at en.deshnama.com-

18+...An Adult joke...Power of Media...Khushdeep

एक टिप्पणी भेजें

21 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. अजीब सी घटना है। जब पिता जीवित हैं तो उसे बीमा की राशि कैसे मिल सकती है? भारत मे दाह संस्‍कार करने से कैसे काम चलेगा। पूछताछ तो अमेरिका में भी होगी ही।

    जवाब देंहटाएं
  2. कुत्ते को तो पिता बनाया पर पिता का क्या ?

    जवाब देंहटाएं
  3. वह लालची ही नहीं, परले दर्जे का मूर्ख इंसान भी है।

    जवाब देंहटाएं
  4. OBRAI SAHAB NE IS BACHCHE KE JANAM KE WAQT ACHCHHI TARAH DEKHA NAHI THA.KYONKI USI SAMAY YE ''KUTTA'' HI PAIDA HUA THA ...SHARMNAK

    जवाब देंहटाएं
  5. कहते है की जरुरत पड़ने पर तो गधे को भी बाप बनाते है फिर ये तो कुत्ता था और उसका भी बस दाह संस्कार किया था | वैसे पूरी कहानी में काफी तकनीकी झोल है जो विश्वास के काबिल नहीं लग रही है |

    जवाब देंहटाएं
  6. चलो अच्छा है..
    कम से कम गधे को बाप तो नहीं बनाया ...
    कुत्ते में तो फिर भी कुछ अकल होती है !
    नाहक ही भसम कर दिया बेचारे को...

    क्या पता इस सब फर्जीवाड़े में उसके पिताश्री की सहमति रही हो ?

    जवाब देंहटाएं
  7. परले दर्जे का माणस है, देखिए उसके इस अपराध में कितने लोग शामिल हैं। सारे के सारे मासूम लगते हैं पर हैं नहीं। धन किसे बुरा लगता है?

    जवाब देंहटाएं
  8. अजीब बात है, कुछ भी हो सकता है, लेकिन लड़का मूर्खों जैसी हरकतें कर गया.

    जवाब देंहटाएं
  9. पिता जी का क्या हुआ ? ज़िंदा तो हैं न ??
    कि उनका डाह संस्कार तक नहीं हुआ ?

    जवाब देंहटाएं
  10. एसा नीच इंसान यदि बाप पास में होता तो उसे भी मारकर बीमा राशि हडपने का प्लान बना लेता |

    जवाब देंहटाएं
  11. धोबी का कुत्ता , न घर का न घाट का !!

    जवाब देंहटाएं
  12. पचास लाख तो बहुत बड़ी रकम है भाई । पांच लाख भी होती तो यही होता ।
    वैसे कुत्ते को खामख्वाह जला दिया ।

    जवाब देंहटाएं
  13. आज के जमाने मे लोग बाप की ज्यादाद ले कर बाप को कुते की तरह से दुतकार देते हे तो... कुते को बाप बनाने से क्यो पीछे रहे?
    वैसे यह खबर बिलकुल गलत हे, यह अखबार वाले जगह भरने के लिये ऊल जलूल खबरे छाप देते हे, अमेरिका मे ५० लाख रुपये कोई माने नही रखते, ओर कोई भी इतना कम बीमा नही करबयेगा, फ़िर बीमे वाले भारत के इस क्रिया क्र्म को नही मानेगे, क्योकि इस लडके का बाप को जिन्दा अमेरिका मे रह रहा हे, ओर उस का बेटा भी तो अमेरिका मे हे.

    जवाब देंहटाएं
  14. ...पैसे की भूख इंसान को किसी भी हद तक गिरा सकती है ..
    पर इन सब में बेचारा कुत्ता तो गया काम से.....

    जवाब देंहटाएं
  15. azab teri duniya,gazab tere log?lalach jo na kareye kam hi hai.uska bhi dah sanskar ho hi jana chahiye aise logon ko jeene ka kya haq hai?

    जवाब देंहटाएं
  16. kori gapp hai...ander khane kuch aur hi hai....


    jai baba banaras......

    जवाब देंहटाएं
  17. सही हुआ बेशर्म आदमियो को सजा मिलनी ही चाहिये

    जवाब देंहटाएं