भविष्य की ख़बरें आज ही जानिए...खुशदीप

आदमी को अपना आने वाला कल जानने की बड़ी इच्छा होती है...अब ये इच्छा ही उसे ज्योतिषियों के द्वार पर ले जाती है...लेकिन हर कोई तो पॉल बाबा (ऑक्टोपस) की तरह सटीक नहीं होता...जो वर्ल्ड कप फुटबाल की तरह हर आने वाले मैच का नतीज़ा बताता जाए...लेकिन कुछ चीज़ें इतनी निश्चित हो जाती है जिनके बारे में अनुमान कोई भी लगा सकता है...ऐसे ही कुछ भविष्य की ख़बरें आपको आज बताने जा रहा हूं...




अजमल कसाब ने वृद्धावस्था की अमूमन होने वाली बीमारियों के चलते दम तोड़ दिया...


गोलमाल पार्ट 27 रिलीज हो गई है...तुषार कपूर अब भी कुछ बोल पाने (या अभिनय करने में) असमर्थ हैं...


शरद पवार संपत्ति के मामले में आधी दुनिया के मालिक हो गए हैं....


क्लीन शेवन मर्दों ने देर रात को चलने वाली कैब्स में सफ़र करना छोड़ दिया है...


फेसबुक को अलग देश घोषित कर दिया गया है...


दूरसंचार में 6-जी घोटाले पर सरकार ने जल्दी ही दूध का दूध और पानी का पानी करने का दावा किया है...


लक्षद्वीप लायन्स आईपीएल को ज्वाइन करने वाली 63वीं टीम है...


सचिन तेंदुलकर एक लाख रन बनाने से सिर्फ 999 रन दूर हैं...


प्रधानमंत्री ने दोहराया है कि पाकिस्तान के साथ लंबित सभी मुद्दों को आपसी बातचीत के ज़रिए सुलझा लिया जाएगा...


स्लॉग ओवर


एक पति ने पत्नी को चांटा मार दिया...थोड़ी देर बाद मनाने के लहज़े में पति ने पत्नी से कहा...आदमी जिससे प्यार करता है, उसी पर हक़ समझते हुए गुस्सा करता है...

पत्नी ये सुनने के बाद आराम से उठी और पति के दोनों गालों पर ताड़-ताड़ झन्नाटेदार रसीद कर दिए...

पति हक्का-बक्का...

पत्नी ने कहा...

...

...

...

तुम क्या समझते थे, मैं तुमसे कम प्यार करती हूं...


Hilarious Heart Attack...Khushdeep (A must for Doctors)

एक टिप्पणी भेजें

24 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. बाप रे भविष्य की खबरें तो खबरे ... स्लॉग ओवर भी झन्नते दार... पता नही सारी रात आज केसे केसे सपने आयेगे.... राम राम

    जवाब देंहटाएं
  2. भविष्य यहाँ आ गया दिखता है।

    जवाब देंहटाएं
  3. एक उस समय की जरुरी खबर आपके चैनन से छूट गई:

    पाकिस्तान का कहना है कि दाऊद उनके यहाँ नहीं है.



    बहुत मस्त!!

    जवाब देंहटाएं
  4. ...और ख़ुशदीप सहगल जी की चुनिंदा पोस्ट्स के संकलन
    का विमोचन किया गया पुण्य प्रसून के हाथों ।

    जवाब देंहटाएं
  5. हा हा हा... बहुत ही मस्त... ज़बरदस्त!!!

    जवाब देंहटाएं
  6. फेस बुक का जिक्र तो कर दिया लेकिन ब्‍लागिंग का जिक्र नहीं आया कि इसका भविष्‍य क्‍या होगा? राहुल गाँधी की संतान युवराज या युवराज्ञी कह‍लाएंगी यह भी निश्चित नहीं हुआ। यदि यह निश्चित हो जाता तो राहुल के विवाह का योग है या नहीं कुछ कयास लग जाता।

    जवाब देंहटाएं
  7. हा हा हा ! एक से बढ़कर एक ।

    क्लीन शेवन मर्दों ने देर रात को चलने वाली कैब्स में सफ़र करना छोड़ दिया है...
    लगता है सबसे निकट भविष्य की घटना तो यही है ।

    लेकिन बाकियों के लिए कितना इंतजार करना पड़ेगा , यह भी बताइए ।
    और ब्लोगिंग का भविष्य ???

    जवाब देंहटाएं
  8. खबरों के साथ झन्नाटेदार प्रोग्राम ज्यादा पसन्द आया।

    जवाब देंहटाएं
  9. lol हा हा हा वाकई एक से बढकर एक ..हा हा हा .

    जवाब देंहटाएं
  10. सच कहा आपने, यही सब होने वाला है।

    जवाब देंहटाएं
  11. करूणानिधि ने सरकार से अपने परिवारजनों को कम से कम तहसील स्तर पर समायोजित करने की माँग की ।
    ब्लात्कार पीड़ित पुरुषों के लिये सँरक्षण गृह की स्थापना पर बिल अगली लोकसभा बिल में ।
    वित्तमँत्री ने नववर्ष तोहफ़े के रूप में पेट्रोल के दाम 20 रूपये घटाने का ऎलान किया ।
    प्रधानमँत्री ने लोकपाल की जी-हुज़ूरी करने के आरोपों का खँडन किया !
    बाबा रामदेव ब्रेक-डाँस से प्रभावित... सीखने की इच्छा व्यक्त की !

    आगामी टिप्पणीकार इस सूची को बढ़ाने में कृपया अपना योगदान दें

    जवाब देंहटाएं
  12. क्लीन शेवन मर्दों ने देर रात को चलने वाली कैब्स में सफ़र करना छोड़ दिया है

    हमें तो यह पहले से मालूम था,एक दिन ऐसा होना है :)

    जवाब देंहटाएं
  13. वाह बहुत खूब खुशदीप भाई ... सच में खबरों के मामले में आपका जवाब नहीं !

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत ही सटीक भविष्यवाणी....:)

    जवाब देंहटाएं
  15. खुशदीप जी सब कुछ झन्नाटेदार रहा, इसे भी सुने
    - कनिमोदी ने दूरदर्शन ख़रीदा
    - राजा फिर संचार मंत्री
    - करुनानिधि प्रधानमन्त्री
    - मनमोहन सिंह फिर बैंक गवर्नर

    जवाब देंहटाएं
  16. यह खबर रह गई थी - देशनामा ने ब्लॉगिंग की दुनिया के अब तक के सारे रिकार्ड तोड दिये ।

    जवाब देंहटाएं
  17. हाहा.. हर खबर पढ़ते वक़्त हंसी आ रही थी.. मस्त रही यह खबरें भी! :)

    जवाब देंहटाएं
  18. भारत वर्ष की राष्ट्र माता के नाम का इटली में एक भव्य समारोह में एलान
    वीरमाता वीरपत्नी श्रीमती सोनिया माइनों गाँधी

    दिग्विजय सिंह की समाधि पर विवाद मालिकाना हक को लेकर कांग्रेस और मुश्लिम लीग संयुक्त रास्त्र संघ में गए

    जवाब देंहटाएं
  19. वाह क्या बात है बड़ी दूर की सोच है। भविष्य की बेहतरीन झलक दिखा दी। ऐसी भविष्य बाणियां तो ट्विटर पर तबाही ला देंगी।

    जवाब देंहटाएं