पाकिस्तान हमसे बेहतर है...खुशदीप

आप ये शीर्षक पढ़ कर सोच रहे होंगे कि शायद होली की भांग अभी से चढ़ा ली है...भला पाकिस्तान भारत से बेहतर कैसे...हम ठहरे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र और पाकिस्तान- Have a blast until you last...लेकिन कम से कम एक मामले में पाकिस्तान का रिकार्ड हमसे अच्छा है...


पाकिस्तान जैसे मुल्क के बारे में यही धारणा है कि कटटरपंथ के प्रभावी होने के चलते वहां महिलाओं को खुली हवा में सांस लेने की छूट नहीं होगी...और राजनीति में तो पुरुषों के आगे उनकी बिल्कुल नहीं चलती होगी...और एक हमारा देश भारत है, जहां राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस की प्रमुख सोनिया गांधी, अपोजिशन की नेता सुषमा स्वराज, स्पीकर मीरा कुमार और विदेश सचिव निरूपमा राव हैं, सबसे बड़े प्रदेश यूपी की सीएम मायावती हैं...फिर पाकिस्तान भारत से बेहतर कैसे हो गया...वहीं तो अब मैं सुनील पाल के रतन नूरा की तरह साबित करने जा रहा हूं...

क्या आपको याद पड़ता है कि महिलाओं को संसद और विधानसभाओं में एक तिहाई रिज़र्वेशन देने का बिल देश में कबसे लटका पड़ा है...सोनिया गांधी के हाथ में देश की पावर होने से उम्मीद बंधी थी कि जल्द ही ये बिल पास होकर क़ानून बन जाएगा...हर साल महिला दिवस के मौके पर इस बिल को याद कर रस्म अदायगी ज़रूर की जाती है...कल तो बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने भी कह दिया कि बिल ज़रूर पास होना चाहिए लेकिन आम सहमति मिलने के बाद...तो क्या देश में कभी आम सहमति बन पाएगी...मुलायम सिंह यादव, लालू यादव, शरद यादव जैसे नेताओं की तिकड़ी कभी बनने देगी इस पर सहमति...अरे ये तीनों नेता तो क्या कांग्रेस और बीजेपी जैसी पार्टियों के पुरुष नेताओं को भी डर है कि बिल पास हो गया तो उन्हें बरसों से अपनी जमी जमाई सीटें रिज़र्व होने की वजह महिलाओं के आगे खोनी पड़ेंगी यानि बरसों से अपने इलाके में किए गए वोट-जुटाऊ जुगाड़ धरे के धरे रह जाएंगे...नए इलाके में जाकर दोबारा से मेहनत करनी पड़ेगी...और फिर कौन जाने वहां कोई घास डालेगा या नहीं...

दुनिया भर के देशों की संसद में महिलाओं की स्थिति पर अंतरराष्ट्रीय संस्था इंटर-पार्लियामेंटरी यूनियन ने एक रिपोर्ट पेश की है...इस रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में भारत का फेहरिस्त में स्थान 98वां है...545 सदस्यीय लोकसभा मे 59 महिला सांसदों की भागीदारी 10.8 फीसदी और 245 सदस्यीय राज्यसभा में 25 महिला सांसदों की भागीदारी 10.3 फीसदी बैठती है...फेहरिस्त में 51वें नंबर पर पाकिस्तान का रिकार्ड इस मामले में हमसे कहीं अच्छा है...पाकिस्तान में संसद के निचले सदन में 22.2 फीसदी और ऊपरी सदन में 17 फीसदी महिलाएं हैं...और तो और बांग्लादेश और नेपाल भी इस मामले में हमसे आगे हैं...नेपाल की संसद में महिलाओं को 33.3 फीसदी और बांग्लादेश में 18.6 फीसदी नुमाइंदगी मिली हुई है...

पूरी दुनिया में महिलाओं को संसद में सबसे ज़्यादा नुमाइंदगी देने वाला देश रवांडा है...वहां महिलाओं की संसद में भागीदारी 57 फीसदी है...टॉप फाइव में रवांडा के बाद स्वीडन, साउथ अफ्रीका, क्यूबा और आइसलैंड के नाम आते हैं...दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र का दावा करने वाले अमेरिका की स्थिति भी इस मामले में बदतर ही है...अमेरिका का नंबर फेहरिस्त में 72वां हैं...

वैसे भारत के पुरुष नेताओं के लिए खुश होने वाली एक बात ये हो सकती है कि दुनिया में सऊदी अरब, कतर, ओमान समेत 12 देश ऐसे भी हैं जहां की संसद में महिलाओं की भागीदारी 0 फीसदी है यानि एक भी महिला सांसद नहीं है...



एक टिप्पणी भेजें

13 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. यदि किसी क्षेत्र में पाकिस्तान अच्छा है तो उसकी बड़ाई हो।

    जवाब देंहटाएं
  2. 36 गढ में त्रिस्तरीय पंचायत शासन प्रणाली में महिलाओं को 50% आरक्षण दिया जा चुका है। लगभग 87 हजार पदों पर महिलाएं काबिज है।

    पाकिस्तान आगे हैं तो तारीफ़ करनी चाहिए।

    जवाब देंहटाएं
  3. सऊदी अरब, कतर, ओमान समेत 12 देश ऐसे भी हैं जहां की संसद में महिलाओं की भागीदारी 0 फीसदी है यानि एक भी महिला सांसद नहीं है...

    चलिए इस बात से हमें अपने पर गर्व करने का एक मौका और मिल गया...शर्म करने के तो हजार मिल जाते हैं...

    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  4. हमें भारत को एक बेहतर देश बनाना है तो लगभग हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को पचास प्रतिशत के नजदीक लाना होगा।

    जवाब देंहटाएं
  5. भाई दिनेश राय जी से सहमत हूँ , देंखे यह कब तक हो पाता है ! उम्मीद करते हुए जबतक अंगूठा चूसते हैं ( ज्ञानदत्त जी से साभार )

    जवाब देंहटाएं
  6. pakistan ek wifal rashtr hai aur ek jagrukh aur padhe likhe bharatiy muslim ko ye baat achchhi tarah pata hai, bhale kisi hindu ko ho ya na ho !

    जवाब देंहटाएं
  7. यदि महिला कि आड़ में पुरुष राजनीति करे तो यह भी अच्छी बात नहीं है,मौका सभी को मिलना चाहिए योग्यता के आधार पर.% का कम ज्यादा होना बेमानी सा लगता है.

    जवाब देंहटाएं
  8. पाकिस्तान हम से बेहतर हे मानते हे जी, उस के पास बेहतर आतांकवादी हे, बेहतर नकली नोट बनाने की मशीने हे, बेहतर जगह हे हमारे देश के गुंदो बदमाशो को पनाह देने की... ओर भी बहुत सी वजह हे... बाकी बाते फ़िर

    जवाब देंहटाएं
  9. भारत में मिल भी गया तो एक नया पद सृजित हो जायेगा सांसद-पति का....

    जवाब देंहटाएं
  10. चलिये संसद में महिलाओं के प्रतिशत के आधार पर तो पाकिस्तान को बधाई दे ही लें ।

    जवाब देंहटाएं
  11. Manpreet Kaur has left a new comment on your post "पाकिस्तान हमसे बेहतर है...खुशदीप":

    bouth he aacha post hai aapka dear
    visit my blog plz
    Download latest music
    Lyrics mantra

    जवाब देंहटाएं
  12. अच्‍छी पोस्‍ट।
    अब हमारे नेताओं को इन आंकडों को देखकर शर्म करना चाहिए।
    ललित जी ने कहा छत्‍तीसगढ में त्रिस्‍तरीय पंचायतों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्ष्‍ाण दिया गया है, वे पद पर काबिज हैं लेकिन अफसोस कि हकीकत यह है कि काम उनके पति देव ही कर रहे हैं। सिर्फ नाम के लिए ही महिलाएं हैं।
    सरकार अपना पीठ ठोंक रही है कि हमने महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया।
    अरे विधानसभा में दो तो जाने, दुनिया लूट जाएगी इन नेताओं की।
    बहरहाल अच्‍छी पोस्‍ट के लिए बधाई हो खुशदीप जी।

    जवाब देंहटाएं