कल मेरी पोस्ट पर हरकीरत हीर जी ने प्यारी सी शिकायत की...
"आजकल आप अधिक व्यस्त हो गए लगते हैं ....
वो हंसी मजाक भी छूट गया लगता है ....??"
हीर जी, न तो मैं ओबामा हुआ हूं कि खुद भी व्यस्त रहूं और दुनिया को भी खाली-पीली व्यस्त रखूं...और न ही मेरे मक्खन-ढक्कन घर छोड़ कर भाग गए हैं जो मेरा हंसी मज़ाक का स्टॉक चूक गया हो...हां, मैंने ब्लॉगिंग में अब कुछ सतर्कता बरतना ज़रूर शुरू कर दिया है...न जाने निर्मल हास्य के तहत ही कही गई कोई बात किसी को चुभ जाए...इसलिए ललिता जी ठीक कहती हैं के सर्फ स्टाइल में सावधानी में ही समझदारी है...लेकिन आज यहां सिर्फ हंसने-हंसाने की बात ही करूंगा...
बॉस एक ही रहेगा
शादीशुदा आदमी कितने भी जॉब बदल ले, लेकिन उसका अल्टीमेट बॉस हमेशा एक ही रहेगा...
ग्रेट मैनेजमैंट
मैनेजमैंट के स्टूडेंट ने अपनी क्लासमेट को किस कर लिया...
लड़की...ये क्या था...
लड़का....डायरेक्ट मार्केटिंग...
लड़की ने कस कर लड़के को थप्पड़ जड़ दिया...
लड़का...ये क्या था...
लड़की...कस्टमर फीड-बैक...
दूल्हे का मलाल
शादी सिर्फ अकेला दिन होता है जिस दिन दूल्हा मंच पर खड़ा होकर सजी-धजी दूसरी खूबसूरत लड़कियों को देखता है और सोचता है...ये सब आज से पहले क्यों नहीं दिखीं...
स्लॉग ओवर (पंजाबी गिनती दा तड़का मार के)
Dil V 13;
80 V tere;
Hor 10;
Ki haal A 13;
Yaran dostan nu ainj nayi 27 da;
OK G; Ijazat 2;
32 Bujhao, te 100 jao.
अब पंजाबी न समझने वालों के लिए रिपीट करता हूं कि ऊपर क्या लिखा है-
दिल भी तेरा...
हम भी तेरे...
और बता...
तेरा क्या हाल है...
यार-दोस्तों को ऐसे नहीं सताते...
ओके जी, इज़ाज़त दो...
लाइट बुझाओ और सो जाओ....
(स्लॉग ओवर...साभार गुरुदेव समीर लाल समीर जी)
ये पोस्ट हरकीरत हीर को समर्पित...खुशदीप
37
गुरुवार, नवंबर 04, 2010
खुशदीप भाई, स्लोव ओवर की गिनती को पंजाबी के रूप में ही लिख देते तो थोड़ी बहुत पंजाबी हम भी सीख जाते| जैसे कि दिल वी तेरा .... असी वी तेरे ....क्यों ठीक कहा ना ??
जवाब देंहटाएंखैर जाने २ जी ...
आपको और आपके परिवार में सभी को धनतेरस और दीपावली की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं ! !
धांसु स्लाग ओवर
जवाब देंहटाएंदीपावली की हार्दिक बधाई
haa haa!
जवाब देंहटाएंसुख औ’ समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ
खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ..
दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!
-समीर लाल 'समीर'
हा हा हा हा।
जवाब देंहटाएंअगर दोस्तों का मज़ाक भी चुभता है तो यह कैसी दोस्ती खुशदीप भाई ? ऐसे दोस्तों की परवाह क्यों जो मित्रता नहीं पहचानते ?आपके मख्खन ढक्कन पर मेरी भी निगाह है ...इसी लिए उन्हें भागने मत देना :-))
जवाब देंहटाएंदीपावली की शुभकामनायें
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंbahut badiyaji,
जवाब देंहटाएंदीपावली की हार्दिक बधाई
:-)
जवाब देंहटाएंधनतेरस और दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
मेरे पास भी एक है
जवाब देंहटाएंA B B G ए बीबी जी
I G I आई जी आई
T P O G टी पी ओं जी
P K I पी के आई
आप को और आप के परिवार को दीपावली को शुभकामनाये |
बदिया जी..
जवाब देंहटाएंआपका यह अंदाज़ पहली बार देख रहा हूँ. भई मज़ा आ गया.
जवाब देंहटाएंदीपोत्सव कि हार्दिक शुभकामनाएँ.
मनोज खत्री
चिट्ठाजगत जी,
जवाब देंहटाएंशुभ दीपावली...
इतनी टिप्पणियां आने के बाद भी इस नाचीज़ की पोस्ट को क्यों अपनी फेहरिस्त से तड़ीपार कर रखा है...
जय हिंद...
चिट्ठाजगत जी,
जवाब देंहटाएंशुक्रिया, आपके दरबार में फरियाद फौरन सुनी जाती है...पोस्ट दिखने लगी है...
जय हिंद...
हा हा हा । बहुत बढिया। आपको व आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें।
जवाब देंहटाएंsunder fuhare .
जवाब देंहटाएंDeepawali ki hardik subhkamne.
हा हा हा…………मज़ा आ गया।
जवाब देंहटाएंदीप पर्व की हार्दिक शुभकामनायें।
हा हा बहुत सही मजा आ गया..
जवाब देंहटाएंहम भी १३
दिल भी १३
बहुत सुन्दर! बेहतरीन!
जवाब देंहटाएंआपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामना!
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं...
जवाब देंहटाएंदीपावली के इस पावन पर्व पर आप सभी को सहृदय ढेर सारी शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंदीवाली के शुभ अवसर पर आपने सभी के मुख पर मुस्कराहट ला दी ।
जवाब देंहटाएंबहुत खूब । दीवाली की हार्दिक शुभकामनायें ।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें !
जवाब देंहटाएंआपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामाएं
जवाब देंहटाएंसही रहा ये भी ...
जवाब देंहटाएंपूरे परिवार को मेरी ओर से बहुत बहुत शुभकामनायें इस पावन पर्व की !
धन्यवाद !
राम त्यागी
हा हा हा
जवाब देंहटाएंपंगा हर जगह नहीं होता चंगा
फिर चाहे हो कटु भाष्य या हो निर्मल हास्य :-)
बढिया है
जवाब देंहटाएंमैंने आपके पास इन्हें भेजा है.... इन लोगों का अपने घर पर दीवाली ( 5 Nov 2010) शुक्रवार को स्वागत करें.
जवाब देंहटाएंhttp://laddoospeaks.blogspot.com/
दीपावली के इस शुभ बेला में माता महालक्ष्मी आप पर कृपा करें और आपके सुख-समृद्धि-धन-धान्य-मान-सम्मान में वृद्धि प्रदान करें!
जवाब देंहटाएंदीपावली पर्व पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं....
जवाब देंहटाएंदीप पर्व की हार्दिक शुभकामनायें !
जवाब देंहटाएंअभी नुक्कड़ ब्लॉग पर आपके पिताजी के देहावसान की खबर पढ़ी।
जवाब देंहटाएंईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति दे और शोक संतप्त परिवार को दुख सहने की शक्ति।
संजय।
खुशदीप भाई ...आपने अपना नहीं माना !
जवाब देंहटाएंअभी नुक्कड पर समाचार मिला। क्या पता था जो आज सब को हंसा रहा है कल उसे खुद रोना पडेगा। बहुत दुख हुया। परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना । भगवान परिवार को ये दुख सहने की शक्ति दे।
जवाब देंहटाएंनुक्कड़ पर खबर पढ़ कर जी धक् सा रह गया...इश्वर आपके पिता की आत्मा को शांति प्रदान करे और समस्त परिवार को इस असहनीय क्षति को सहन करने की क्षमता.
जवाब देंहटाएंनीरज
शादी सिर्फ अकेला दिन होता है जिस दिन दूल्हा मंच पर खड़ा होकर सजी-धजी दूसरी खूबसूरत लड़कियों को देखता है और सोचता है...ये सब आज से पहले क्यों नहीं दिखीं...
जवाब देंहटाएंहा...हा....हा......बहुत खूब ......
ते स्लाग ओवर .....
Dil V 13;
80 V tere;
Hor 10;
Ki haal A 13;
Yaran dostan nu ainj nayi 27 da;
OK G; Ijazat 2;
32 Bujhao, te 100 jao.
१००ने वरगा साडा दीप .....
इन हंसी के पलों और दिवाली की खूबसूरत शाम को गमी में बदलती खबर दराल जी से मिली ....समझ सकती हूँ आप जैसे संवेदनशील इंसान पर इस समय क्या बीत रही होगी .....
बचपन से जुडी वो तमाम बातें ...वो जिद्द ...डांट ...फटकार ...स्नेह ..प्यार ....देने वाला हाथ आज नहीं रहा .....
इस दुःख की घड़ी में श्रद्धा सुमन लिए मैं आपके साथ खड़ी हूँ .....
सीनियर सह्गल जी को मेरी भाव भीनी श्रद्धांजलि .....
धीरज बनाये रखें ......
पाबला जी की पोस्ट से खबर मिली. ईश्वर पिताजी की आत्मा को शान्ति, और आपको इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करें.
जवाब देंहटाएंश्री पाबला जी से दुखद खबर मिली. ईश्वर स्वर्गीय पिताश्री की आत्मा को शान्ति, और आपको इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करें . इस शोक की बेला में हम आपके सहभागी है .
जवाब देंहटाएं