व्हेन गांधी मेट विजय माल्या...खुशदीप

एल्कोहल सभी सवालों का जवाब नहीं होता....मोहनदास कर्मचंद गांधी.


एल्कोहल सभी सवालों का जवाब नहीं होता...लेकिन अगर आपको जवाब नहीं पता तो एल्कोहल सवालों को भुलाने में मदद करता है....विजय माल्या.



स्लॉग ओवर

मक्खन ढक्कन से...बड़ी सर्दी हो रही है यार, चल मच्छी खाते हैं...

ढक्कन...नहीं यार, मच्छी में कांटे होते हैं...

मक्खन...कोई बात नहीं, तू...


 
...
 
... 
 
 
तू... चप्पल पहन कर खा लेना...

एक टिप्पणी भेजें

13 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. गाँधी जी के समकक्ष विजय माल्या???????
    कलयुग है...कुछ भी हो सकता है...
    स्लाग ओवर बढ़िया रहा

    जवाब देंहटाएं
  2. माल्या टाईप ही निकला मख्खन भी. :)

    जवाब देंहटाएं
  3. हा हा हा………………मक्खन हो या माल्या एक ही बात है।

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत खूब। माल्या और मखन ही काफी थे गान्धी जी कैसे आ गये बीच मे? शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  5. कहाँ गाँधी जी के तन पर जनहित की वजह से पूरा वस्त्र भी नहीं ,और कहाँ यह माल्या जिसके पास अकूत दौलत जो जनता का अहित किये वगैर हो ही नहीं सकता ,ये अलग बात है की हर अरबपति इसे अपनी मेहनत और लगन से बनायीं गयी दौलत कहता है,जबकि असल सच्चाई यह है की इमानदार,नैतिक ,मेहनती और बेहद लगनशील व्यक्ति इस देश में इज्जत से रह भी नहीं सकता ...इस देश में माल्या की तरह बनना है तो बेईमानी और नैतिक पतन आपकी पहली योग्यता होनी चाहिए...

    जवाब देंहटाएं
  6. शुक्र है चप्पल पहन के खा रहा है, नहीं तो टून्न लोगो के लिए मछली क्या और चप्पल क्या! चप्पल को ही मछली समझ कर खा जाए, और मदहोशी ऐसी की 'चप्पल खाने के बाद' भी नहीं सुधरे!

    जवाब देंहटाएं
  7. मल्या के कारण ही तो गांधी जी नीलाम होने से बच गए :)

    जवाब देंहटाएं
  8. @सीएमप्रशाद,
    विजय माल्या ने गांधी जी की घड़ी, चश्मा, सैंडल नीलामी में छुड़ा तो लिए थे लेकिन आज तक उन वस्तुओं को भारत सरकार को वापस नहीं किया...जबकि नीलामी यही कह कर लगाई थी कि वो इन वस्तुओं को भारत सरकार को वापस देने के लिए लगाई जा रही है...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  9. जो लोग नंगे पाँव चलना नहीं जानते , वे दूसरों का दर्द भी नहीं जान सकते … वैषणव जन तो तेने कहिये जे पीर पराई जाणे रे … यही लोग चाहते है कि लोग अपने दुख दर्द भूल जाये और कोई शिकायत न करें …

    जवाब देंहटाएं