मल्लू अंकल की आगे की गाथा...
11) ब्रूस ली का सबसे अच्छा दोस्त कौन है ?
जवाब... मलया-ली और कौन...
12) मल्लू अंकल प्रार्थना कहां करते हैं ?
जवाब...In a Temble, Charch and a Maask...
13) केरल में औद्योगिक उत्पादकता इतनी कम क्यों हैं ?
जवाब...क्योंकि काम की शिफ्ट का 86% हिस्सा लुंगी को उठाने, फोल्ड करने और दोबारा बांधने में बीत जाता है...
14) मल्लू अंकल को हॉकी और फुटबॉल की टीम में क्यों नहीं शामिल किया जाता ?
जवाब...जब भी कार्नर मिलता है, वहीं टी शॉप खोल लेते हैं...
15) इस पोस्ट को पांच मल्लू आंटी के पास भेजने पर kokanet oil के पांच फ्री सेम्पल और पांच मल्लू अंकल को भेजने पर Benana Chibbs का एक फ्री पैक इनाम में मिलेगा...
अब मिलिए मल्लू आंटी से...
मल्लू आंटी ने सेक्रेटरी की पोस्ट के वॉक-इन इंटरव्यू का एड देखा तो आवेदन के साथ इंटरव्यू देने के लिए पहुंच गई...इंटरव्यू लेने वाला मैनेजर मल्लू आंटी की पर्सनेल्टी देखकर डर गया...लेकिन अब इंटरव्यू् तो लेना ही था, उसने टालने के लिहाज़ से ऐसा सवाल पूछा कि मल्लू आंटी जवाब न दे पाए और उसे रिजेक्ट करने का बहाना मिल जाए...मैनेजर ने कहा कि ये जॉब आपको मिल सकता है, बशर्ते कि आप इन शब्दों का मीनिंगफुल वाक्य बना दो..शब्द थे, ग्रीन, पिंक, येलो, ब्लू, व्हाइट, पर्पल और ब्लैक...
मल्लू आंटी ने कुछ सेकेंड के लिए सोचा और फिर ठंडी सांस लेकर कहा...
आई हियर द फोन रिंग ग्रीन, ग्रीन, ग्रीन...दैन आई गो पिंक अप द फोन... आई से येलो...
ब्लूस दैट...व्हाइट डिड यू से...ऑय रॉन्ग नंबर...डोन्ट सिम्पबली पर्पलली डिस्टरब पीपुल एंड डोंट कॉल ब्लैक...ओके...थैंक यू...
तब तक मैनेजर गश खाकर ज़मीन पर गिर चुका था...
(निर्मल हास्य)
अई अई ओ .........बड़ा मजेदार...
जवाब देंहटाएंमल्लू आंटी इज गरेट........टट ट ट ट ट ट ........
जय हिंद......
जय हो मल्लु अंकल-आंटी की।
जवाब देंहटाएंअगर यह निर्मल्ल हास्य है तो ठीक है वरना टिक नही है भाई ...
जवाब देंहटाएंहाहाहाहहाहहाा
जवाब देंहटाएंमजेदार पोस्ट .. कहां कहां से उठा लाते हैं ऐसे चरित्रों को !!
जवाब देंहटाएंअभी शिवम् मिश्र को बता कर आया हूँ वही कापी कर रहा हूँ
जवाब देंहटाएं" खुशदीप भाई से केरलाईट लोग आजकल बहुत चिढ़े हुए हैं उन्हें बताओ अधिक पंगे न करें ! ;-) "
अई अई ओ ....
जवाब देंहटाएंअईसा नेई करने का...अबी मल्लू को तोरा तोरा गुस्सा नेई..लिमिट के बार गुस्सा...
हा हा हा ...
खुशदीप भाई, सतीश भाई साहब की बात पर ज़रा गौर कीजियेगा ! वैसे अंकल और आंटी का जवाब नहीं ! बोले तो ..........सिम्पबली बेस्ट !!
जवाब देंहटाएंआक लगा दी इस पोस्ट ने
जवाब देंहटाएंआँख नहीं आग लगा दी जी
प्रणाम स्वीकार करें
हा हा !! एकदम धांसू पोस्ट
जवाब देंहटाएंअई अई ओ मुरगन...इत्ता कू हसाता ?.....हमारा पेट फट जाता ...
जवाब देंहटाएंuffffffffff!! ha ha ha ha
जवाब देंहटाएंमजेदार ...लज़्ज़तदार
जवाब देंहटाएंअरे बाप रे अकंल तो अंकल आंटी उन से भी दो कदम आगे... मेरी प्यारी मल्लू आंटी:)
जवाब देंहटाएंमुर्गा...मुरगा....क्या बोलता जी?
जवाब देंहटाएंरामराम
आंटी तो अंकल से तेज निकली..मजेदार मिलन समारोह.. मल्लू अंकल आंटी से मिलकर खुशी हुई..
जवाब देंहटाएंha ha ha bahut bhadiya ji ....
जवाब देंहटाएंएक बेहद उम्दा पोस्ट के लिए आपको बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं !
जवाब देंहटाएंआपकी पोस्ट की चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है यहां भी आएं !
हम भी गश खाकर गिरते गिरते बचे....हा हा!
जवाब देंहटाएं