'टाइम' ने भारतीयों से माफ़ी मांगी...खुशदीप

क्या अमेरिका और ब्रिटेन के मूल निवासी अपने देशों में रहने वाले भारतीयों को दोएम दर्जे का नागरिक मानते हैं...आखिर गोरी चमड़ी वाले खुद को इतना सुपीरियर क्यों समझते हैं...ऐसा करने वाले क्या रंगभेद का अपराध नहीं करते...टाइम जैसी सम्मानित मैगजीन भी पहले अमेरिका में रहने वाले भारतीयों की खिल्ली उड़ाने वाले लेख को छपने की अनुमति देती है...मामले के तूल पकड़ने पर टाइम भारतीयों से खेद भी जता देती है...

दुनिया भर में पढ़ी जाने वाली प्रतिष्ठित मैगजीन टाइम ने अमेरिका में रहने वाले भारतीयों से माफ़ी मांगी है...दरअसल टाइम में नियमित कॉलम लिखने वाले जोएल स्टेन के एक लेख को लेकर अमेरिका, खास तौर पर न्यूजर्सी में रहने वाले भारतीयों में गुस्सा भड़का हुआ है...उन्होंने टाइम से तत्काल माफ़ी मांगने के लिए कहा था...

टाइम ने माफ़ीनामे में कहा है कि जोएल स्टेन के 5 जुलाई को छपे ह्यूमर कॉलम 'माई ओन प्राइवेट इंडिया' से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो हम इसके लिए दिल से खेद जताते हैं...ये लेख जानबूझकर किसी मंशा के साथ नहीं लिखा गया...






जोएल स्टेन ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि मैंने इतने सारे लोगों को आहत किया, इसके लिए मैं पेट से बीमार महसूस कर रहा हूं...दरअसल जोएल स्टेन ने अपने इस लेख में ये कहना चाहा था कि न्यूजर्सी में उनके शहर एडीसन का स्वरूप देसी लोगों (भारतीयों) के बड़ी तादाद में आने के बाद कितना बदल गया है...



जोएल स्टेन के मुताबिक न्यूजर्सी के इस शहर (एडीसन) में रहने वाला हर पांचवां नागरिक भारतीय है...मान भी लिया जाए कि भारतीय जीनियस होते हैं..अस्सी के दशक में डॉक्टर और इंजीनियर भारत से अपने चचेरे व्यापारी भाइयों को यहां लाए...हम आश्वस्त नहीं थे भारतीयों के जीनियस-फैक्टर के...फिर ये चचेरे व्यापारी भाई भी अपने से कम बुद्धिमान भाइयों (चाचा, ताऊ, मामा, मौसा, फूफा के लड़के ) को भी यहां ले आए...और हमने ये समझना शुरू किया कि भारत इतना गरीब क्यों है...

फिर धीरे धीरे एडीसन में इतने भारतीय हो गए कि उन्होंने यहां की संस्कृति को ही बदलना शुरू कर दिया...ये देखकर मेरे शहर के लोग एडिसन के नए बाशिंदों (भारतीयों) को डॉट हेड्स बुलाने लगे...एक बच्चे को मैं जानता हूं, उसने भारतीयों की बहुलता वाली एक स्ट्रीट पर ज़ोर ज़ोर से चिल्लाना शुरू कर दिया...जाओ अपने घर भारत वापस जाओ...

मेरे इस शहर को छोड़ने के कुछ अरसे बाद एडिसन शहर में बोझिल भारतीय दुकानों और रिहाइशी ठिकानों की भरमार हो गई...मैं जब भी वापस जाता हूं तो सोचता हूं कि अरिजोना के लोग अविश्वास के साथ क्या बाते करते हैं...कोई कैसे इतना मसालेदार ख़ाना खा सकता है...

अमेरिका में रहने वाले भारतीयों ने टाइम और सीएनएन से इस लेख को ऑनलाइन एडिशन से हटाने के लिए ऑनलाइन पेटीशन शुरू की है...पेटीशन में कहा गया है कि पहले तो टाइम जैसी प्रतिष्ठित मैगजीन को इस तरह के लेख को छपने की अनुमति ही नहीं देनी चाहिए थी...हम टाइम मैगजीन से पूरे सम्मान के साथ आग्रह करते हैं कि इस लेख को वेब से हटा ले और जोएल स्टेन से समुचित माफ़ीनामा लिखने के लिए कहे...

जोएल स्टेन ने अपनी सफाई में कहा है कि मैं ये बताना चाह रहा था कि भारत से आए लोगों ने किस तरह अमेरिकी ज़िंदगी और मेरे शहर को समृद्ध किया...हम इस प्रतिक्रिया को समझें तो उन लोगों से अच्छी तरह बहस की जा सकती है जो इमिग्रेशन मुद्दे पर विरोध में बोलते हैं...जोएल स्टेन लाख सफ़ाई दे, जिस तरह बंदूक से निकली गोली वापस नहीं आ सकती, इसलिए शब्दों से निकले बाण भी कभी वापस नहीं आते...

एक टिप्पणी भेजें

17 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. सही हुआ, एक समुदाय विशेष भड़क जाये तो टाईम क्या राष्ट्रपति को भी माफी मांगनी पड़ जाये.

    जवाब देंहटाएं
  2. अपना घर छोड़ने पर आदमी हल्का हो जाता है
    इसलिए कोई भी जो चाहे उन्हे बक जाता है।

    जैसे हमारे राज्य छो्ड़ने पर होता है।

    जवाब देंहटाएं
  3. maafi to maangni hi thi ... galti hi aisi hai , ise bhartiya to kya koi bhi samudaay sahan nahi kar sakta tha ... sahi hua .,..

    जवाब देंहटाएं
  4. सार्थक लेखन...
    टाईम्स तो क्या उनके फरिश्तों को भी माफ़ी मांगनी पड़ेगी...
    शुक्रिया आपका ...

    जवाब देंहटाएं
  5. टाईम्स ने माफ़ी मांग ली ...

    मगर क्यों ...हम भारतीयों को तो इसकी आदत होनी चाहिए ...अपने देश में तो हम दूसरे प्रान्तों के लोगों को ही भगाने में तुले हुए हैं और गैरजिम्मेदार बयान देने वाले कभी माफ़ी नहीं मांगते ...देखा है आपने कभी ...?

    जवाब देंहटाएं
  6. अमेरिकन आर्थिक व्यवस्था में भारतियों का योगदान अत्यंत सराहनीय है । ऐसे में रंग भेद की बात करना अशोभनीय लगता है । इस बात को वो भी समझते हैं । फिर भी ऐसी हरकत कर जाते हैं । मांफी तो मांगनी ही चाहिए ।

    जवाब देंहटाएं
  7. कब तक सूखी लकड़ी पड़ी रहेगी बंद दीवारों में ?
    कभी तो आग भड़केगी,चिंगारी लगना बाकी है ...

    जवाब देंहटाएं
  8. अगर अमेरिका मै भारतीया ना होते तो आज अमेरिका इतना आगे ना जाता, दुसरी बात अमेरिका क्या इन गोरो का है?? इन कमिनो ने तो वहां से उन लोगो को मार मार कर कब्जा किया जो वहां के असली नागरिक थे, यह सब तो युरोप से गये है किस मुह से यह हमे वहा से भगाने को कहते है.वेसे गोरो मै थोदी नही बहुत अकड है ओर कमजोरी हम लोगो की है....कि हम इन्हे सर पे बिठा लेते है.

    जवाब देंहटाएं
  9. चलिए कम से कम माफी तो मांग ली ....

    जवाब देंहटाएं

  10. ऎसा कई बार हो चुका है
    माफ़ी माँग लेने से सोच नहीं बदल जाती ।
    अमेरिका भगोड़े गोरो और त्रस्त दासों से बना था ।
    भला मूल अमेरिकी कौन है ?
    उनकी कौन सुने ?

    जवाब देंहटाएं
  11. आपने सही कहा ....
    जिस तरह बंदूक से निकली गोली वापस नहीं आ सकती, इसलिए शब्दों से निकले बाण भी कभी वापस नहीं आते"
    भारी विरोध के चलते टाईम मैग्जीन और जोएल स्टेन ने चलो माफी तो मांग ली लेकिन क्या अपने देश में डंके की चोट पे यही सब कहने और करने वाले राज ठाकरे एण्ड पार्टी भी क्या ऐसा करने की हिम्मत जुटा पाएगी?

    जवाब देंहटाएं
  12. भई ये पेट से बीमार कैसे महसूस किया जाता है ?

    जवाब देंहटाएं