और ऐसे शुरू होती है लड़ाई...खुशदीप

मेरे दोस्त पीटर और उसकी पत्नी रबैका के बीच लड़ाई की शुरुआत कैसे होती है...



पीटर रबैका को कैंडल डिनर के लिए रेस्तरां ले गया...

पीटर ने रेस्तरां में अपने लिए ऑर्डर दिया...चिकन सूप, चिकन रोस्टेड, चिकन कोरमा...

वेटर ने हैरत जताते हुए कहा...सर आप बर्ड फ्लू को लेकर चिंतित नहीं है...

पीटर...नहीं, बर्ड अपना आर्डर खुद करेगी...

और इस तरह शुरू हुई लड़ाई...

---------------------------------------

पीटर सोफे पर बैठा चैनल सर्फिंग कर रहा था, साथ ही पत्नी रबैका बैठी थी...

रबैका ने चैनल बदलते देख, पीटर से पूछा...टीवी पर क्या देख रहे हो...

पीटर ने जवाब दिया...धूल-मिट्टी

और इस तरह शुरू हुई लड़ाई...

-----------------------------------------
रबैका अपने स्कूल के एलुमनी फंक्शन में पीटर को भी साथ ले गई...

वहां एक टेबल पर एक हैंडसम जवान अकेले ही व्हिस्की के पैग पर पैग चढ़ा रहा था...

रबैका बार-बार उसे ही देखे जा रही थी...

पीटर ने पूछा...क्या तुम उसे जानती हो...

रबैका ने ठंडी सांस लेकर कहा...हां, वो मेरा एक्स बॉय फ्रैंड है...बरसों पहले जब हम दोनों का ब्रेक हुआ था तभी से इसने व्हिस्की को ही अपना हमदम बना लिया...सुना है कि ये तभी से इस हाल में है...

पीटर....ओ मॉय गॉड, कोई शख्स इतने लंबे वक्त तक सेलीब्रेट कैसे कर सकता है...

और इस तरह शुरू हुई लड़ाई...

-----------------------------------

पीटर ने वैडिंग एनिवर्सरी वाले दिन बड़े प्यार से रबैका से पूछा...डार्लिंग आज तुम कहां जाना पसंद करोगी...

रबैका...ऐसी जगह जहां मैं लंबे अरसे से नहीं गई...

पीटर ने कहा...फिर किचन कैसा रहेगा...
और इस तरह शुरू हुई लड़ाई...


---------------------------------------

पीटर ने बूढ़ी बीमार सास को क्रिसमस गिफ्ट देने के लिए कब्रिस्तान में जगह बुक करा दी...

अगले साल पीटर ने सास के लिए कोई क्रिसमस गिफ्ट नहीं खरीदा...

सास ने पीटर से पूछा...तुमने मुझे गिफ्ट क्यों नहीं दिया...

पीटर...आपने पिछले साल का गिफ्ट ही इस्तेमाल नहीं किया...

और इस तरह शुरू हुई लड़ाई...

एक टिप्पणी भेजें

26 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. हा हा हा.. ये लड़ाई तो मस्त है भाई.. :D

    जवाब देंहटाएं
  2. हा हा, पीटर और रबैका...
    गुदगुदाती हुई सुन्दर क्षणिकाएं.

    जवाब देंहटाएं

  3. मेरा नया सूट देखा ?
    हाँज्जि, धाँसू लग रही हो ।
    तो, तुमने सीटी क्यों नहीं बजाई
    और इस तरह शुरु हुई लड़ाई

    जवाब देंहटाएं
  4. आप मीडिया वाले भी ना .................हद करते हो by god !!
    अब पीटर और उसकी पत्नी रबैका के बीच लड़ाई को भी न्यूज़ बना दिया !?
    राम राम राम !!
    प्रएवेसी नाम की तो कोई चीज़ ही नहीं रह गयी! ;)
    जय हिंद !

    जवाब देंहटाएं
  5. हा हा!! हर मसला लड़ाई की नई सॉलिड वजह नजर आ रहा है. :)

    जवाब देंहटाएं
  6. भई , इस तरह लड़ाई तो पीटर और रबेका में ही हो सकती है ।
    वर्ना पति पत्नी अगर इतनी और ऐसी बातें कर लें तो जिंदगी चैन से गुजरती है ।
    आखिर जीवन में ह्यूमर का भी तो कोई रोल है ।

    जवाब देंहटाएं
  7. होती रहें ऐसी तो जिन्दगी खूबसूरत बनी रहे।

    जवाब देंहटाएं
  8. पीटर कुछ कहता था उसके बाद ही लड़ाई शुरू होती थी पर हमारे यहाँ तो भैया हमारे बिना कुछ कहे ही लड़ाई शुरू हो जाती है।

    जवाब देंहटाएं
  9. वाह अपने उसी रंग मे हो बहुत मिस करती रही तुम्हारी जिन्दादिली। लदाई के नुक्ते तो बता दिये अब कुछ प्रेम प्यार के रंग भी बता देना कि कैसे हुआ प्यार हाँ याक़्द आया ये बताना कि ब्लाग जगत मे प्यार बढे उसके लिये क्या होना चाहिये? हमेशा इसी तरह हंसते हंसाते रहो। आशीर्वाद। मै अपने वतन लौट आयी हूँ। आप सब के बीच।

    जवाब देंहटाएं
  10. वाह! भैया....लड़ाई करने के एक से एक बहाने आपने दे दिए.... काम आयेंगे....

    जय हिंद....

    जवाब देंहटाएं
  11. हा हा हा हा,
    कभी कभी तो लड़ाई बिना बात ही हो जाती है।

    एक कवि ने बताया-

    सास बहू में ठन गई,लड़ते बीती रात
    बढते-बढते बढ गई,सिर्फ़ जरा सी बात
    के खटोला यहीं बिछेगा।

    आपकी चर्चा यहां भी है

    जवाब देंहटाएं
  12. इसे कहते हैं 'अजब तरह की गज़ब लड़ाई', और इसी का नाम तो जिंदगी है, थोड़ा झगड़ा और फिर बहुत सारा प्यार।

    जवाब देंहटाएं
  13. गुड………… अच्छे तरीके हैं लडाई के।

    जवाब देंहटाएं
  14. तो आजकल लड़ाई का मज़ा लिया जा रहा है .....इसलिए नज़र नहीं आये .....
    बस देखियेगा रबैका के घर का सफ़र अपने घर तक न आ जाये ....!!

    जवाब देंहटाएं
  15. ....ये लड़ाई तो प्यार बढ़ाने वाली है। पति-पत्नी के संबंध ऐसी ही लड़ाई के बाद पनपे प्रेम से टिके रहते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  16. कल 04/07/2013 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं