पाकिस्तान में पप्पी क्यों ली...खुशदीप

पाकिस्तान में हालात विस्फोटक हैं...तहरीक-ए-तालिबान के हमलों के डर से मुल्क भर में स्कूल और कॉलेज एक हफ्ते के लिए बंद कर दिए गए हैं...दक्षिणी वजीरिस्तान में तालिबान और अल कायदा के आतंकवादियों के खिलाफ पाकिस्तानी सेना ने ऑपरेशन राहत-ए-निजात शुरू किया है...ज़मीन पर मोर्चाबंदी के साथ आसमान से भी लड़ाकू विमानों से जबरदस्त बमबारी की जा रही है...इन हालात में पूरे इलाके से हज़ारों नागरिक पलायन कर सुरक्षित ठिकानों की ओर जा रहे हैं...एक तरफ पाकिस्तान में इतना खून-खराबा...दूसरी और लाहौर यूनिर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज़ (LUMS) में किसी और मुद्दे पर ही घमासान छिड़ा हुआ है...ये मुद्दा है एक किस यानि पप्पी का...

दरअसल LUMS की एक सीनियर छात्रा तजवार अवान ने कैम्पस में छात्र-छात्रा के एक जोड़े को किस करते देख लिया था...ये अवान को इतना नागवार गुज़रा कि बस इसके खिलाफ मुहिम ही छेड़ दी...सबसे पहले अवान ने यूनिवर्सिटी के कॉमन ई-मेल अड्रैस पर नैतिकता का लंबा-चौड़ा पाठ पिलाया...अवान ने साथ ही किस के पक्के सबूत (शायद फोटोग्राफ या मोबाइल से लिया गया वीडियो) भी यूनिवर्सिटी प्रशासन को मुहैया करा दिए...यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अवान को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही छात्र-छात्राओं के लिए कैंपस की आचार-संहिता का ऐलान किया जाएगा...

मैनजमेंट जैसे हाई-प्रोफाइल विषय को पढ़ने वालों को काफी खुले विचारों वाला माना जाता है...लेकिन अवान के ई-मेल ने तो जैसे तूफान मचा दिया है...इस पर इतना बावेला चल रहा है कि ट्विटर्स और ब्लॉग जगत में भी गर्मागर्म बहस छिड़ गई है...यहां भी खेमेबंदी साफ नज़र आने लगी है...पाकिस्तान के ट्विटर्स में काफी मशहूर खावेर सिद्दीकी ने अपने दोस्तों को ट्विटर के माध्यम से संदेश दिया है...हा...हा...हा...तो अब पप्पी लेना भी गुनाह है...अलिसा हैरिस ने अपने संदेश में कहा है कि शुक्र है, मैं पाकिस्तान मे नहीं रहती हूं...एक और छात्र ने कहा है कि जिस किस पर इतना टंटा खड़ा किया जा रहा है वो किस किस न होकर गाल पर बस पैक (होठों का हल्का सा स्पर्श) ही था...इसी मुद्दे पर LUMS के ही छात्र इमरान बलूच ने अपने ब्लॉग में कहा है कि मैं ये सुनकर दुखी हूं कि देश का टॉपमोस्ट संस्थान छात्रों के निजी अधिकारों का दमन करने जा रहा है...सामाजिक तौर पर देखूं तो मेरे ऐसे कई दोस्त हैं जो हाथ मिलाना पसंद नहीं करते...दूसरी ओर कई महिला मित्र हैं जो हाथ मिलाने के साथ गाल पर पैक (क्षणिक किस)देना पसंद करती हैं...ये अपनी-अपनी पसंद और सुविधा का मामला है...किसी को भी ये फरमान जारी करने का अधिकार नहीं होना चाहिए कि क्या गलत है और क्या सही...मैं समझता हूं यूनिवर्सिटी प्रशासन अपने प्रस्तावित फैसले (प्यार के सार्वजनिक इज़हार पर रोक) पर पुनर्विचार करेगा...अन्यथा छात्र संगठनों को इसे चुनौती देने के लिए सभी विकल्पों को आजमाना होगा...

एक और छात्र ने कटाक्ष के लहजे में ई-मेल किया है...मैंने गुनाह किया है...मैंने हफ्ते में दो बार दाढ़ी बनाई...मेरे पौंचे (पैंट का निचला हिस्सा) ऐडियों से बाहर जाते हैं...मुझे गले मे टाई बांधने का शौक है जो इसाइयों के क्रॉस से मेल खाती है...

बहरहाल बहस जारी है और पाकिस्तान में गालों पर एक छोटी सी पप्पी का किस्सा हर ज़ुबान पर है...
 
स्लॉग ओवर
ये पाकिस्तान के उस दौर की बात है जब वहां सैनिक हुकूमत के चलते फौजी अफसरों में भ्रष्टाचार चरम पर था...मुशर्रफ के सर्वेसर्वा रहते नागरिक प्रशासन में भी सेना का पूरा दखल था...इसलिए अफसर भी जमकर चांदी कूट रहे थे...उन्हीं दिनों में पाकिस्तान सरकार के पास अमेरिका से एफ-16 लड़ाकू विमान की बिक्री का प्रस्ताव आया...एफ-16 के गुण-दोषों पर चर्चा के लिए एक दिन मुशर्रफ़ ने जनरलों की बैठक बुलाई...मुशर्रफ ने पाकिस्तान की रक्षा ज़रूरतों पर लेक्चर पिलाना शुरू किया...सारे जनरल थोड़ी देर में ही उकता गए...सबसे कोने में बैठे लेफ्टिनेंट जनरल नियाजी ने तो ऊंघना शुरू कर दिया....कि अचानक मुशर्रफ की आवाज गूंजी...हां तो जनरल नियाजी आप बताओ एफ-16 खरीदें या नहीं...अपना नाम सुनकर नियाजी की तंद्रा टूटी और तपाक से बोले...सर अगर कार्नर का है तो आंख मूंद कर सौदा कर लो...बाद में अच्छा रिटर्न दे जाएगा...

(दरअसल लेफ्टिनेंट जनरल नियाजी के दिमाग में उस वक्त भी सस्ते से सस्ते में प्रॉपर्टी खरीदने का ख्याल ही उमड़ रहा था...एफ-16 सुनते ही नियाजी को लगा कि किसी प्लॉट का नंबर है, तभी तड़ से मुशर्रफ को एफ-16 खरीदने की सलाह दे डाली...)

एक टिप्पणी भेजें

21 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. Puppy ke visfotak haalaat jaanen.... ab Pakistan ka to koi bhi maalik nahi hai..... khuda bhi nahi........

    slog over bahut badhiya laga....


    JAI HIND

    nayi post likhi hai....हौले से तुम्हारे कानों में कहता हूँ कि आई लव यू... dekhiyega zaroor..

    जवाब देंहटाएं
  2. इसे कहते हैं बड़ी खबर !

    अमरीका से इतनी गहरी दोस्ती और फिर भी बचकानी हरकतें !! वहां के तो बच्चे भी इससे बहुत आगे तक........

    कब बढ़े होगे पाकिस्तान भैया ??

    स्लॉग ओवर - "सर अगर कार्नर का है तो आंख मूंद कर सौदा कर लो...बाद में अच्छा रिटर्न दे जाएगा..." बढ़िया है :)

    जवाब देंहटाएं
  3. यह बहुत बड़ी खबर है। पाकिस्तान बदल रहा है। देखना है तालिबान हथियारों के मोर्चे और सोच के मोर्चे दोनों पर पराजित होता है या नहीं?

    जवाब देंहटाएं
  4. खुशदीप जी गजबे-गजबे खबर लैके आते हैं आप....देशनामा का बैनामा करा लीजिये...नज़र लग जायेगी...:)

    जवाब देंहटाएं
  5. कार्नर वाला फायदेमन्द तो होगा ही फिर सौदा करने मे क्या हर्ज है.

    जवाब देंहटाएं
  6. देखिये क्या होता है...चर्चा में तो आ ही गया.


    स्लॉगओवर वाली प्रापर्टी का सौदा ..हा हा!!

    जवाब देंहटाएं
  7. धन्य हैं ये पाकिस्तानी! बरसों पहले 'श्री मोहनलाल भास्कर' ने अपनी पुस्तक "मैं पाकिस्तान में भारत का जासूस था" में बताया था कि भारतीय विमान को हाइजैक करने वालों को पाकिस्तानी (शायद लाहौर) यूनिवर्सिटी की क्षात्राओं ने खुले आम किस किया था। पर उस समय कोई बवाल नहीं मचा था क्योंकि वे हाइजैक करने वाले उनकी नजर में बहुत बड़े देशभक्त थे।

    जवाब देंहटाएं
  8. चर्चियाये हुये मामले मे अब आगे देखने की उत्सुकता है. स्लाग ओवर...तो लाजवाब है भाई.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  9. ये जनरल नियाजी नये हैं या पुराने वाले।मज़ा आ गया और हां बात निकली है तो दूर तलक जायेगी ही।

    जवाब देंहटाएं
  10. आपका स्लोग ओवर जोरदार है भाई .......... और रही पाकिस्तान की बात तो आगे आगे देखिये होता है क्या ....

    जवाब देंहटाएं
  11. वाह ! गज़ब... मज़ा आ गया... इसे कहते है बात से बात निकलती है... यह वाकई अलग सी खबर है... बताने और बांटने के लिए शुक्रिया...

    जवाब देंहटाएं
  12. अरे बाबा यह इन्होने जो बोया है अब इन के सामने आ रहा है, तभी तो कहते है कि किसी के लिये गढा नही खोदना चाहिये, उस मे खुद भी गिरते है, ओर यह फ़सल अब पाकिस्तान की पक चुकी है, उसे ही खानी है, बस अब भारत को अपनी सीमाये चोकस कर देनी चाहिये कही यह खरपतावर इधर ना आ जाये,
    ओर इस किस पर इतना हंगामा क्यो बरपा है, साले पठान तो इन पकिस्तानियो के छोरो को नही छोडते.......गजब है,हमे क्या जी.
    आप ने बहुत ही अच्छा लिखा है,राम राम जी की

    जवाब देंहटाएं
  13. खुशदीप भाई, आपका स्लोग ओवर जोरदार है!

    जवाब देंहटाएं
  14. शुक्र खुदा का..उन्होंने भारत में आकर बच्चों के गाल नहीं देखे। जिनके गालों को हररोज न जाने कितने ही होठ छू कर निकल जाते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  15. कैसे कैसे लोग हैं आज के जमाने में।
    ( Treasurer-S. T. )

    जवाब देंहटाएं
  16. जैसी करनी वैसी भरनी , बोया पेड़ बबूल का , तो आम कहा से खाय ?

    जवाब देंहटाएं
  17. एक किस पर इतना बड़ा बखेड़ा, अरे ये तो अपनी राखी सावंतकी भी अम्मा निकली।
    शायद पहली बार आपके बलाग पर आई हूं, स्लाग आवर बहुत ही मजेदा है

    जवाब देंहटाएं
  18. पाकिस्तान में सरासर चुम्मी..हाय ये क्या हो गया अम्मी,
    जनता खुद ही फ़ैलाए है प्यार अब तो, क्यूं हुई सरकार निकम्मी,

    पाकिस्तान में बहुते कमाल कमाल का खबर सुनने देखने में आ रहा है...जल्दी ही अपने कुछ मीडिया वाले..सुना है पाकिस्तान जाने वाले हैं....अरे ई बात सच है का..खबर के लिये कि चुम्मी के लिये...ई राज नहीं खुला है....स्लोग ओवर तो पूरे मैच पर भारी पड जाता है जी..

    जवाब देंहटाएं
  19. आपकी पाकिस्तानी पप्पी तो सुबह ही देख ली थी लेकिन काम में व्यस्त(इस पाकीस्तानी काम में नहीं) होने के कारण कमैंट नहीं कर पाया।...

    अब सरकार चाहे जितनी भी सख्ती करे...पाईरेसी तो रुक नहीं सकती ना...तो इस नाते चुम्मा-चाटी भी नहीं रुक सकती...

    और रुके भी क्यों?...वहाँ के लोगों में दिल नहीं है क्या?...

    क्या वहाँ की लड़कियों को ये गाने का हक नहीं है कि...
    पंछी बनूँ उड़ती फिरूँ मस्त गगन में
    आज मैँ आज़ाद हूँ पाकिस्तान के चमन में

    स्लॉग़ ओवर तो आपका हमेशा बढिया होता ही है ...

    जवाब देंहटाएं