पत्नियों को समझने के 10 Commandments...खुशदीप

तो लो जी जनाब, आज आपको वो चीज़ बताने जा रहा हूं जिसके लिए बड़े बड़े दार्शनिकों ने अपने पूरे जीवन का तज़ुर्बा लगा दिया...पत्नी को समझने के लिए इन Ten Commandments पर बस गौर कीजिए...बिना कोई हाथ-पैर मारे वो सब जानिए जिसके लिए बड़े-बड़े सूरमाओं ने अपना पूरा हुनर झोंक दिया...लीजिए जनाब, गौर से और दिल थाम कर पढ़िए Ten Commandments....

1.अगर आप की पत्नी को कोई आपसे चुरा लेता है तो उससे सबसे बड़ा बदला यही होगा कि पत्नी को उसके पास ही रहने दिया जाए...David Bissonette

2.शादी के बाद पति-पत्नी की हालत एक सिक्के के दो पहलुओं जैसी हो जाती है जो हमेशा साथ तो रहते हैं लेकिन एक दूसरे को आमने-सामने बर्दाश्त नहीं कर सकते...Sacha Guitry

3.संसार की सबसे बड़ी पहेली- जिसे बड़े से बड़े सूरमा भी नहीं सुलझा पाए हैं...आखिर एक महिला चाहती क्या है...Dumas

4.मेरी पत्नी बड़ी दयालु है...मैं उससे कुछ शब्द बोलता हूं और वो पूरे पैराग्राफ के पैराग्राफ मुझे सुनाती है...Sigmund Freud

5.इंसान को शादी ज़रूर करनी चाहिए...अगर इंसान को अच्छी पत्नी मिल जाती है तो वो हमेशा खुश रहता है और अगर बुरी पत्नी मिलती है तो वो बहुत बड़ा दार्शनिक बन जाता है....Socrates
(ये वाला सूत्र खास तौर पर अनिल पुसदकर जी के ध्यानार्थ)

6.इलैक्ट्रॉनिक बैंकिंग से भी तेज़ फंड ट्रांसफर का तरीका आप जानते हैं क्या है...वो है
शादी...Sam Kinison

7.पत्नियों के मामले में मेरी किस्मत खराब ही रही है...पहली मुझे छोड़ कर चली गई और दूसरी ने कहीं का नहीं छोड़ा...James Holt McGavra


8.पतियों के लिए शादी को सफल बनाने के दो स्वर्णिम सूत्र-
पहला- जब आप गलत हो इसे खुले दिल से स्वीकार करें..
दूसरा- जब आप सही हो, अपना मुंह बंद रखें...Patrick Murra

9.अपनी पत्नी के जन्मदिन को हमेशा याद रखने का सबसे अच्छा तरीका...बस किसी एक साल पत्नी का जन्मदिन भूल जाइए...Nash

10.एक अक्ल के मारे ने अखबार में एड दिया...पत्नी चाहिए....अगले दिन उसे सौ जवाबी खत मिले...हमारी ले जा... Anonymous

एक टिप्पणी भेजें

48 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. बहुत ही मजेदार... इनमे से कई का तो मैं खुद भुगत भोगी हूँ

    जवाब देंहटाएं
  2. :)
    अनिल तो खुश और दार्शनिक दोनों हैं
    पत्नी के लिए क्या बचा ?

    जवाब देंहटाएं
  3. kyun patniyon ko badnaam ker rahen hai khusdeepji:-)

    जवाब देंहटाएं
  4. संजू भाभी,
    अब अपने राजीव तनेजा परा की बात मानूं या आपकी...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  5. हा हा हा हा हा हा हा... मज़ा आ गया पढ़ कर.....

    शायद इसी डर से हम इस उम्र में भी कुंवारे हैं..... ऊँ ऊँ ऊँ ऊँ .....

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  6. हा हा हा !खुशदीप भाई। दस के दस मजेदार।

    महफूज़ भाई,
    हमारी मानो तो जिंदगी में शादी एक बार ज़रूर कराना।
    वरना सारी जिंदगी बिना वज़ह पड़ेगा पछताना।
    शादी करके आपकी हालत होगी सो होगी
    लेकिन पछताने की एक वज़ह तो होगी।

    जवाब देंहटाएं
  7. कया बात है, इतनी अच्छी ओर सुंदर बात आज बता रहे है:)

    जवाब देंहटाएं
  8. सब बड्डे बड्डे लोगों के अनुभव हैं। कुछ छोटे छोटे लोगों के भी हो जाएँ।

    जवाब देंहटाएं
  9. ज़रा एक बार चित्रकथा पर आयें।
    देखें आप पत्नी की कितनी सेवा करते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  10. पत्नी को समझाने /सलटाने के लिए कमांडेंट पढ़िए -खुशदीप !

    जवाब देंहटाएं
  11. वाह खुशदीप भाई ,आज तो ब्रह्मचारियों और शादीशुदा दोनों को बराबर लाभ हुआ होगा इन अमर वचनों का जय हो जय हो , आपको भी ससुराल से वापस आने पर दिव्य ज्ञान की प्राप्ति हो गई है ,

    जवाब देंहटाएं
  12. खुशदीप भाई..हालाँकि अभी तो इसकी ज़रूरत नही आई है फिर भी आपकी यह सलाह सर आँखों पर भविष्य में काम आ सकती है.. सत्य वचन ढूढ़ कर प्रस्तुत किए है आप...बढ़िया विषय वस्तु कुछ भाइयों के लिए..

    जवाब देंहटाएं
  13. देखा महफूज़,

    डॉक्टर दराल सर, कितनी खूबसूरती से कभी अपनी की हुई गलती का बदला तुम से लेना चाहते हैं...दार्शनिक तो तुम पहले से हो ही...डॉक्टर साहब अब तुम्हें दीवाना बना कर छोड़ेंगे...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  14. अजय कुमार झा भइया,

    मान गए, खूब पहचाना...आखिर जिस पर खुद बीती हुई हो, वो ही दूसरे का दर्द ठीक से समझ सकता है...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  15. यथार्थ लेखन।
    गांभीर्य का परिचय।

    जवाब देंहटाएं
  16. मनोज जी,
    साधुवाद, कम से कम आपने तो इस लेख के यथार्थ और गांभीर्य को पहचाना...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  17. क्या गजब किये हो खुशदीप जी इतना सारा ज्ञान एक ही किश्त में?

    जय हो:)

    जय हिंद.....

    जवाब देंहटाएं
  18. वैसे खुशदीप जी इन पर भी गौर करें:

    एक पत्नी ही एक पति के दिल की खुशी है। -- Talmud

    मेरी सबसे शानदार उपलब्धि थी अपनी पत्नी को मुझसे शादी करने को मनाने में सक्षम होना। -- Winston Churchill

    जय हिंद.....

    जवाब देंहटाएं
  19. अरे! सतिन्द्र जी....

    नमस्कार....

    कैसे हैं आप?

    जवाब देंहटाएं
  20. Khushdeep ji....ye kya kia aapne....itne sare Raaz ek sath khol diye...apne to RAAZ-3 bana dali....

    जवाब देंहटाएं
  21. बहुत खूब खुशदीप जी।
    सबसे अच्छा ये वाला....
    .संसार की सबसे बड़ी पहेली- जिसे बड़े से बड़े सूरमा भी नहीं सुलझा पाए हैं...आखिर एक महिला चाहती क्या है.

    जवाब देंहटाएं
  22. Bahut khoob....Ab ye bataoye patiyon kesamjhne ke 10 commandments yahin bataun ya agli post main ? :)

    जवाब देंहटाएं
  23. सुनो मक्खन अपनी बीवी दुश्मन के घर छोड़ आया है
    झूठ-मूठ दुश्मन पर उसने इलज़ाम चोरी का लगाया है
    कहता है चोरी गयी चीज़ वो वापिस नहीं लेता है...
    पहले सोचना था चोर बाबू अब वापिस क्यूँ देता है
    कहाँ कभी कोई पहेली उससे सुलझ भी पाती है
    एक शब्द कहता है वो बीवी सप्रसंग व्याख्या बताती है
    जब से शादी हुई मक्खन की bankrupt सा लगता है
    और कभी मुझे वो कोई दार्शनिक सा दीखता है
    हा हा हा हा ....

    जवाब देंहटाएं
  24. बड़ा मजा आ रहा है अभी तो ...जब पत्नियाँ पतियों की पोल खोलने लग जायेंगी तब देखेंगे ...किस खोह में जाकर छुपेंगे ....
    हा हा हा ...!!

    जवाब देंहटाएं
  25. शिखा वार्ष्णेय जी.
    वाणी गीत जी,

    मुझे बेसब्री से आपकी पोस्ट का इंतज़ार है...जलेबी सरीखे पति जैसे सीधे और निरीह प्राणी को समझने के लिए 10 commandments निश्चित रूप से मज़ेदार होंगे...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  26. अदा जी,

    अभी अभी मक्खन को,
    उसके दुश्मन का फोन आया है...
    पूछा है, गुरुदेव,
    ये कौन से जन्म का बदला चुकाया है...
    मैं और मेरे बाप की तौबा,
    ये कौन सा रॉंग नंबर मिलाया है...
    कोटि कोटि नमन आपको हुज़ूर,
    जो आपने साथ रहने का हौसला पाया है...
    उसे फांसी पर लटकना होगा मंज़ूर,
    जो इस बला के जाल में आया है...

    और कुछ सुनना है मक्खन के दुश्मन का दर्द...या बस...

    अब संतोष जी से ये गाना सुनने का मन कर रहा है..

    कौन सुनेगा, किसको सुनाए,
    इसलिए चुप रहते हैं...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  27. पतियों के लिए शादी को सफल बनाने के दो स्वर्णिम सूत्र-
    पहला- जब आप गलत हो इसे खुले दिल से स्वीकार करें..
    दूसरा- जब आप सही हो, अपना मुंह बंद रखें..

    यही सत्य है . आर्ट आफ़ लिविंग विद वाइफ़

    २,३,४,५,६,८,९ को जो जी रहा हूं . ७ नम्बर के पह्ले चरण क इन्तज़ार है कोई विधि हो तो बताये

    जवाब देंहटाएं
  28. धीरू भाई,
    आपने पहला और दसवां सूत्र छोड़ दिया, उसी में आपके सातवें सूत्र की समस्या का हल छुपा है...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  29. यह सूत्र तो सही हैं पर अगर कोई कुँवारा हमसे पूछने आता है/था कि शादी करनी चाहिये या नहीं हम तो केवल एक वाक्य कहकर खिसक लेते हैं/था, अपनी खुन्नस और बदला निकालने के लिये "शादी वो लड्डू है, जो खाये वो भी पछताये और जो न खाये वो भी पछताये" तो भैया खाके ही पछता लो। और फ़ँसा देते हैं फ़िर शादी के बाद रोता रहता है कि तुमने ये सब पहले क्यों नहीं बताया था। तब हमारा जबाब होता है/था कि जब हम बच नहीं पाये तो बच्चू तुमको कैसे बचने देते, जब तकलीफ़ होती है तभी पता चलता है। :)

    जवाब देंहटाएं
  30. खुशदीप जी ये सभी फंडे मैने अपने पति को दे दिये मगर इन मे से कोई भी उनके काम न आया अब? हा हा हा आशीर्वाद्

    जवाब देंहटाएं
  31. खुशदीप जी, जिस चीज को बनाकर ब्रह्मा भी खुद चकरा गये और समझ नहीं पाये तो हमारी क्या औकात है कि उसे समझ सकें?

    10 Commandments तो क्या 1001 Commandments बना लें पर पत्नी को समझना "टेढ़ी खीर" ही बनी रहेगी।

    अब टिप्पणी में एक रीठेलः

    एक आदमी अपनी पत्नी के कटु व्यवहार से इतना त्रस्त हुआ कि उसने शराब पीना शुरू कर दिया। पत्नी को चिन्ता हुई कि पति के शराब की आदत को कैसे छुड़ाया जाये। वह आदमी रात में जब शराब पीकर घर आता था तो रास्ते में श्मशान पड़ता था। एक रात्रि उसके आने के समय में उसकी पत्नी अपनी सूरत शकल बदल कर विकराल भूत के रूप में श्मशान के पास अंधेरे स्थान में बैठ गई। ज्योंही उसका पति वहाँ पर पहुँचा उसने भयंकर आवाज करते हुए उसे रोका। घोर अंधेरे और नशे में होने के कारण पति ने उसे भूत ही समझा।

    भूतरूपी पत्नी ने भैरवनाद करते हुए उससे कहा, "कल से तूने यदि दारू पीना नहीं छोड़ा तो मैं तुम्हें खा जाउँगा।"

    उस आवाज को सुनकर पहले तो पति भयभीत हुआ, फिर हिम्मत जुटाकर उसने कहा, "तू मुझे नहीं नहीं खा सकता।"

    भयंकर आवाज, "क्यों नहीं खा सकता?"

    "अबे, मुझे खा कर अपनी बहन को विधवा बनायेगा क्या?"

    जवाब देंहटाएं
  32. हाहाहा...एक से एक बढ़कर अनमोल वचन...पर सब बेचारे पतियों के लिखे हुए....अब तो वाणी शिखा से मंत्रणा कर लिखना ही पड़ेगा..कुछ...इंतज़ार करिए...:)

    जवाब देंहटाएं
  33. दस नम्बर तो आपका लगता है?


    पत्नी गुस्से में बोल रही हो तो हँस मतो, नहीं तो जलती पर घी हो जाएगा : कुलवंत हैप्पी

    जवाब देंहटाएं
  34. hahahaha...........yahan to patniyon ke samjhne ke gur bataye hain magar amal kitne laye hain.

    जवाब देंहटाएं
  35. जब आप पत्नियों को जानने के नुस्के सीखने सिखाने लगे तब तो भई आप बाबाजी बनाने के कगार पे हैं!!! जय शम्भू!!!

    जवाब देंहटाएं
  36. लगता है आप शादी शुदा नही हैं ......... या आपकी पत्नी नेट पर नही है .......... वरना ऐसी बात .......... कभी नही करते .....

    जवाब देंहटाएं
  37. खुश दीप जी सब के सब तरीके नायाब और एक से बढ़कर एक है.फिर भी पत्नी को समझा नहीं जा सकता.जिसको जाना नहीं जा सकता उसे अज्ञेया कहते है.

    जवाब देंहटाएं
  38. खुशदीप भाई मुझे नही बनना है दार्शनिक अपुन ऐसे ही मस्त हैं और मज़े मे हैं।हां मगर आई(माताजी)ज़रूर पीछे पड़ी हुई है, लगता है दार्शनिक बना कर ही छोड़ेंगे।

    जवाब देंहटाएं
  39. खुशदीप भाई-शादी वो कमरा है जिसमे पति दरवाजे से तो सीना तान कर आ जाता है पर उसके बाद खिड़की से कुद कर भागना भी चाहता है।
    हा हा हा लेट आने के लिए माफ़ी देना भाई

    जवाब देंहटाएं
  40. ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha ha

    khusdeep ji hum to kunware hai ......par ha kuch baate kunware ke liye bhi fit hai....

    jawabhi hamle ke liye tyaare rahegaa,.,...mahia morcha aane wala hai aap par

    uske baad yahi 10 rule kaam aayenge...

    जवाब देंहटाएं
  41. Satye bachan Bahiye, eko na jhootha,
    aur bhi add karo,

    shukriya

    जवाब देंहटाएं