बड़े दिन से अपनी पोस्ट के ज़रिए गंभीर विमर्श करता रहा...इसलिए आज ट्रैक बदल रहा हूं...स्लॉग ओवर भी बेचारा एक कोने में दुबका बाहर आने के लिेए हाथ-पैर मार रहा था...तो आज सिर्फ स्लॉग ओवर...और गुल्ली की गुगली...गुल्ली याद है न आपको...मक्खन का शेर पुतर...गुल्ली...
स्लॉग ओवर
गुल्ली की सोहबत कुछ गलत दोस्तों से हो गई...गली में उनके साथ गुल्ली महाराज ने फक्कड़ तौलने (गालियां देना) सीख लिए...एक दिन गुल्ली बाहर खेल कर घर वापस आया और अपनी टॉय ट्रेन लेकर बैठ गया...अब ट्रेन चक्कर काटने लगी...और गुल्ली रेलवे स्टेशन पर एनाउंसर की तरह एनाउंसमेंट करने लगा...
ये ट्रेन दिल्ली से इलाहाबाद जा रही है...जिन उल्लू के पठ्ठों को इसमें बैठना है, बैठ जाएं...बाकी अपने घर जाएं...
गुल्ली का ये एनाउंसमेंट तीन-चार बार चला तो मक्खन का ध्यान उसकी और गया...गुल्ली के मुखारबिंद से अपवचन सुनकर मक्खन के अंदर का पिता जाग गया...साथ ही सोया शेर भी....मक्खन ने गुल्ली का कान पकड़ा और सीधे बेडरूम में ले गया...अंदर से दरवाज़ा बंद कर गुल्ली की खूब खबर ली...ठुकाई के साथ समझाया भी...दूसरों के लिए इस तरह की गंदी बात आगे से जुबान पर कभी नहीं लाना...नहीं तो ज़ुबान काट लूंगा...
एक घंटा तक क्लास लेने के बाद मक्खन बाहर आ गया...थोड़ी देर बाद गुल्ली भी बाहर आ गया...अब गुल्ली ठहरा गुल्ली...मक्खन का पुतर...चिकना घड़ा...अपनी टॉय ट्रेन लेकर फिर शुरू हो गया...साथ ही एनाउंसमेंट भी होने लगा...
ये ट्रेन दिल्ली से इलाहाबाद जा रही है...जिन भाईसाहब को इसमें बैठना है जल्दी से बैठ जाएं, क्योंकि ये ट्रेन पहले ही एक उल्लू के पठ्ठे की वजह से एक घंटा लेट हो चुकी है...
(नोट किया जाए- अब गुल्ली ने किसी दूसरे या बाहर वाले के लिए अपशब्द का इस्तेमाल नहीं किया)
हा हा हा हा
जवाब देंहटाएंखुशदीप जी,
हम भी उसी उल्लू..........के लिए ये कमेन्ट दिए जा रहे हैं....
और गुल्ली को मेरा बहुत बहुत प्यार कहियेगा....
हा हा हा हा
जय हिंद...
हा...ह्हा...हा...ह्हा...
जवाब देंहटाएंमज़ेदार...हम नहीं सुधरेंगे
अच्छा बच्चा है आप का गुल्ली बेटा:)
जवाब देंहटाएंधन्यवाद
वाह! मजेदार
जवाब देंहटाएंदूसरी बार शब्द और सम्बोधन अच्छे दिए कोई दो राय नहीं
उल्लू के पट्ठे निरे, करते यही कमाल.
जवाब देंहटाएंहर गुल्ली बेफिक्र हो, राजी है हर हाल..
हा हा!! उल्लू के पट्ठे ने देर करा दी.. :)
जवाब देंहटाएंइस उल्लू के पट्ठे ने रामप्यारी की ट्रेन भी लेट करा दी थी ...!!
जवाब देंहटाएंउल्लू से उल्लू का पट्ठा बहुत वजनदार होता है।
जवाब देंहटाएंजिस उल्लू के पट्ठे के कारण ट्रेन एक घंटा लेट हुई उसका पट्ठा ही तो असली उल्लू का पट्ठा है!
जवाब देंहटाएंबाप सेर तो बेटा सवा सेर,बाप मक्खन तो बेटा डायरेक्ट घी।हा हा हा हा,मज़ा आ गया दिल खुश कर दिया खुशदिल भाई।
जवाब देंहटाएं.
जवाब देंहटाएं.
.
दिल खुश कित्ता ई ओये.................
वैसे यह दूसरी वाली एनाउंसमेंट भारतीय रेलवे बोर्ड को भेज दी जाय तो कैसा रहेगा ?
जय हिंद।
hahahahahaha......yeh slog bahut mazedaar raha...........
जवाब देंहटाएंderi se aane ke liye maafi chahta hoon........ kal pata nahi kaise bahut jaldi so gaya..... 12 baje.... once again sorry....Khushdeep Sir..
plz C ma new kavita....
JAI HIND
वाह छा गया भाई गुल्ली तो आज छा गया. यूं ही पूरा देश लेट चल रहा है तो एक घंटे बाद पहुम्च जायेंगे. कौन से समझदारों को पहुंचना है? आखिर पहुंचना तो उल्लू केपठ्ठों को ही है.:)
जवाब देंहटाएंरामराम.
"ये ट्रेन दिल्ली से इलाहाबाद जा रही है... "
जवाब देंहटाएंजरूर ये ट्रेन "ब्लागर सम्मेलन" के लिए बुक की गई होगी :)
हम्म्म्म ....
जवाब देंहटाएंहम तो भाई एकदम टाइम से आ गए थे ....
कुछ लोग देरी से आये हैं.....कहीं उसी ट्रेन से तो नहीं आये ??
:-):-)
जय हिंद...
वाह! मजेदार !!
जवाब देंहटाएंअत्यानंद-दिलखुश
जवाब देंहटाएं