Watch: बूम बूम बुमराह 4-1-10-5

 

जसप्रीत बुमराह डेथ ओवर्स के बेस्ट बोलर हैं, ये उन्होंने पहले भी कई बार दिखाया है, 9 मई 2022 को उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ पारी के 18वें, 20वें ओवर में सिर्फ 1 रन दिया और चार लगातार गेंदों में 3 विकेट चटकाए


नई दिल्ली (10 मई)।

जसप्रीत बुमराह ने 9 मई को आईपीएल में दिखा दिया कि उन्हें मौजूदा समय में भारत के ही नहीं दुनिया का बेस्ट मीडियम पेसर माना जाता है. कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच में जसप्रीत बुमराह ने कर दिखाया. जसप्रीत ने इस मैच में 4 ओवर में 10 रन देकर 5  विकेट लिए. जसप्रीत का आईपीएल में ये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. बुमराह ने इससे पहले आईपीएल में 2013 मे 14 रन देकर 4 विकेट लिए थे. अपने तीसरे और पारी के 18वें ओवर को जसप्रीत ने न सिर्फ मेडेन रखा, बल्कि तीन विकेट भी लिए. इस ओवर में जसप्रीत ने पहली गेंद पर शेल्डन जैक्सन को 5 रन पर, फिर तीसरी गेंद पर पैट कमिंस को शून्य और फिर चौथी गेंद पर सुनील नारायण को शून्य पर आउट किया. इससे पहले जसप्रीत  ने टॉप ऑर्डर मे भी नीतीश राणा और आंद्रे रसेल को आउट किया था.  



बुमराह ने 20वां ओवर भी फेंका उसमें भी उन्होंने एक रन ही दिया. जसप्रीत बुमराह की टीम मुंबई इंडियंस बेशक इस आईपीएल मे सबसे निचले दसवें स्थान पर है लेकिन जसप्रीत ने दिखा दिया कि डेथ ओवर्स में बोलिंग करने में उनका कोई सानी नहीं.


जसप्रीत ने तीन दिन पहले पत्नी संजना गणेशन के 31वें जन्मदिन पर वीडियो बना कर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया था और 9 मई को उन्होंने आईपीएल में अपना बेस्ट दिखाकर गिफ्ट भी दे दिया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.