The Kashmir Files: बॉलिवुड की चुप्पी पर बरसीं कंगना रनौत




कंगना ने फिल्म के कंटेंट और अच्छे कलेक्शन का हवाला देते हुए सवाल खड़े किए, कंगना ने कहा- बॉलिवुड के बुलीज़ और उनके चमचों को फिल्म की कामयाबी से सदमा, कश्मीरी हिन्दुओं के थीम पर बनी फिल्म ने पहले दो दिन में 12 करोड़ से अधिक कमाए



नई दिल्ली (13 मार्च)।

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म के लिए इसके निर्माण से जुड़ी टीम की जहां तारीफ की है वही फिल्म इंडस्ट्री की ओर से इस पर पिनड्रॉप चुप्पी का आरोप लगाते हुए सवाल भी उठाया है. कंगना का दावा है कि इस फिल्म की कामयाबी को लेकर पूरा बॉलिवुड सदमे में है. द कश्मीर फाइल्स 11 मार्च को रिलीज हुई है. फिल्म को शुरुआती रिस्पॉन्स अच्छा मिला है और बॉक्स आफिस पर खासा कलेकेशन कर रही है.

                                                 

रविवार को कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक लंबा नोट शेयर किया. इसमें कंगना ने लिखा- कृपया द कश्मीर फाइल्स को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में पिन ड्रॉप साइलेंस को नोट कीजिए. न सिर्फ इस फिल्म का कंटेंट बल्कि इसका कलेक्शन भी मिसाल है. निवेश और मुनाफे का अनुपात ऐसी केस स्टडी हो सकता है कि ये साल की सबसे ज्यादा कामयाब और मुनाफा कमाने वाली फिलम होगी. ये ऐसे मिथकों को भी तोड़ेगी कि थिएटर्स को महामारी के बाद बिग बजट इवेंट फिल्मों या विजुअल-वीएफएएक्स शाकाहारों के लिए ही बस रखा जाए. ये हर मिथक और पहले से तय धारणाओं को तोड़ रही है, और दर्शकों को थिएटर्स में वापस ला रही है. मल्टीप्लेक्सेज में सुबह 6 बजे के शो भी फुल हैं, ये अविश्वसनीय है.


एक्ट्रेस ने बॉलिवुड के लिए बुलीडावुड शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा कि बॉलिवुड के बुलीज़ और उनके चमचे सदमे में चले गए हैं. एक शब्द नहीं. सारी दुनिया देख रही है इनको लेकिन फिर भी एक शब्द नहीं. 

कश्मीर फाइल्स ने पहले दो दिन में बारह करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है.  पहले दिन साढ़े तीन करोड़ और दूसरे दिन शनिवार को साढ़े आठ करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. एक दिन में 137 फीसदी से अधिक कलेक्शन में उछाल 2020 के बाद से किसी भी फिल्म के लिए सबसे ज्यादा है. ये भी तब जबकि ये फिल्म भारत में 700 थिएट्स में ही रिलीज हुई है. देखा गया है कि देश में बिग बजट फिल्में 3000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज की जाती रही हैं. 




कंगना ने ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के ट्वीट को भी टैग किया. कोई सस्ती पब्लिसिटी नहीं, कोई फेक नंबर्स नहीं, न ही माफिया का एंटी नेशनल एजेंडा...देश बदलेगा तो फिल्में भी बदलेंगी...जय हिन्द. 

द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर, मिठुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी की अहम भूमिकाएं हैं...फिल्म की रिलीज से पहले इसके डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने दावा किया था कि फिल्म की टीम को द कपिल शर्मा शो ने प्रमोशन के लिए न्योता देने से इनकार कर दिया था. ऐसे में ट्विटर पर बॉयकाट कपिल शर्मा शो ट्रेंड भी करने लगा था. हालांकि कपिल शर्मा ने सफाई दी थी कि ये सच नहीं है और इकतरफा स्टोरीज़ पर यकीन न करें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.