कंगना रनौत ने करन जौहर को बताया था बॉलिवुड में वंशवाद का सबसे बड़ा अलंबरदार, अब उसी करन ने अनिल कपूर की भतीजी और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर को किया लॉन्च, अगले साल शाहरुख़ ख़ान की बेटी सुहाना ख़ान को भी धर्मा प्रोडक्शन्स दे सकता है पहला ब्रेक, जानिए अब तक किन-किन स्टार-किड्स को कर चुके करन लॉन्च
नई दिल्ली (4 मार्च)।
करन जौहर पर ये अक्सर आरोप लगते रहते हैं कि बॉलिवुड में नेपोटिज्म (Nepotism) यानि वंशवाद को बढ़ावा देने में वो सबसे आगे हैं. स्टार किड्स यानि फेमस एक्टर्स के बच्चो के लिए करन जौहर का धर्मा प्रोडक्शन्स लॉन्चिंग पैड माना जाता है. इसी कड़ी में करन की टेलेंट कंपनी धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी ने एक्टर संजय कपूर और जूलरी डिजाइनर महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर को 2021 में एक नई फिल्म के लिए साइन किया था.
शनाया कपूर |
अब इस फिल्म को टाइटल दिया गया है- बेधड़क.
शनाया कपूर के खानदान में पिता संजय कपूर के अलावा ताऊ अनिल कपूर, चचेरी बहनें- सोनम और जाह्नवी कपूर, चचेरा भाई अर्जुन कपूर भी एक्टर हैं. वहीं उनके बड़े ताऊ बोनी कपूर भी जाने-माने प्रोड्यूसर हैं जिनकी दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी से शादी हुई थी.
शशांक खेतान की ओर से डायरेक्ट की जाने वाली फिल्म बेधड़क में शनाया के साथ मेल लीड में गुरफतेह पीरज़ादा और लक्ष्य लालवानी नजर आएंगे. लक्ष्य को करन ने ही दोस्ताना के सीक्वेल दोस्ताना 2 में लॉन्च किया. वहीं गुरफतेह इससे पहले कियारा आडवानी के साथ गिल्टी फिल्म में नज़र आ चुके हैं. शनाया के फिल्म में किरदार का नाम निमरित रखा गया है. वहीं लक्ष्य को करन और गुरफतेह को अंगद के किरदार फिल्म में निभाते देखा जा सकेगा.
करन पर नेपोटिज्म के आरोप उन्हीं के शो कॉफी विद करन में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने लगाए थे. साथ ही उन्हें नेपोटिज्म का फ्लैगबियरर बताया था.
शनाया कपूर और अनन्या पांडे के साथ करन जौहर |
इस आरोप को खारिज करते हुए करन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से बाहर के लोगों को अपनी फिल्मों में एक्टिंग और डायरेक्शन का पहली बार मौका दिया. करन ने सवाल किया था कि उनका क्रेडिट फिर उन्हें क्यों नहीं दिया जाता.
आइए देखते हैं स्टार किड्स में उन्होंने किसे किसे मौका दिया.
1 आलिया भट्ट
इस कड़ी में पहला नाम आता है आलिया भट्ट का, जाने माने फिल्ममेकर महेश भट्ट की आलिया भट्ट को 2012 में करन ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर से इंट्रोड्यूस किया था. आलिया ने कई हिट फिल्में देने के साथ राज़ी और अपनी हालिया फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में अपनी एक्टिंग का भी लोहा मनवाया. आलिया जल्दी ही ब्रह्मास्त्र, डार्लिंग्स और तख़्त जैसी फिल्मों में भी नज़र आएंगी.
2 वरुण धवन
स्टूडेंट ऑफ द ईयर में ही करन ने फिल्ममेकर डेविड धवन के बेटे वरुण धवन को एक्टिंग में अपना हुनर दिखाने का मौका दिया. इससे पहले वरुण ने शाहरुख खान स्टारर माई नेम इज़ ख़ान में करन का असिस्टेंट डायरेक्टर रह कर फिल्ममेकिग की बारीकियां सीखी थीं. वरुण की युवा ऑडियंस में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स में जुग जुग जिओ और भेड़िया शामिल हैं.
3. जाह्नवी कपूर
बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर को 2018 में करन की बैक की हुई फिल्म धड़क से बॉलिवुड में बिग ब्रेक मिला. जाह्नवी अब तक गोस्ट स्टोरीज़स, गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल और रूही में नज़र आ चुकी हैं.
4 ईशान खट्टर
जाह्नवी कपूर के साथ ही करन ने धड़क में एक्टर शाहिद कपूर के हॉफ ब्रदर ईशान खट्टर को भी बॉलिवुड में बड़ा मौका दिया. इससे एक साल पहले ईशान माजिद मजीदी की फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स से डेब्यू कर चुके थे. ईशान अब कटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ फिल्म फोन भूत में दिखेंगे.
5 अनन्या पांडे
एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे को भी करन ने ही 2019 में स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर 2 से लॉन्च किया. अनन्या अभी तक खाली पीली, पति पत्नी और वोह और गहराईयां में नज़र आ चुकी हैं. अनन्या की आने वाली फिल्मों में लाइगर और शकुन बत्रा का नेक्स्ट प्रोजेक्ट शामिल है.
6 खुशी कपूर
जाह्न्वी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर को भी 2023 में बॉलिवुड में करन जौहर की ओर से लॉन्च किए जाने की बज़ है. खुशी इस वक्त न्यूयॉर्क में एक्टिंग का कोर्स कर रही हैं.
7 सुहाना ख़ान
सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान की बेटी सुहाना ख़ान भी इन दिनों फिल्म स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं. सुहाना भी 2023 में बॉलिवुड में डेब्यू करती नज़र आ सकती हैं. शाहरुख़ को करन अपने बड़े भाई की तरह मानते हैं, ऐसे में बहुत मुमकिन हैं कि वहीं सुहाना को सिल्वर स्क्रीन पर लॉन्च करें.
लेकिन ऐसा नहीं कि करन ने एक्टिंग में स्टार किड्स को ही ब्रेक दिया है. नॉन फिल्म्स बैकग्राउंड से आने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा इसका बड़ा सबूत हैं.
सिद्धार्थ ने 2012 में आलिया भट्ट और वरुण धवन के साथ ही स्टूडेंट ऑफ द इयर के साथ बॉलिवुड में अपने करियर का आगाज़ किया था. सिद्धार्थ भी बॉलिवुड में अपने लिए मुकाम बनाने में कामयाब रहे. 2021 में उनकी फिल्म शेरशाह सुपरहिट साबित हुई.