Watch: इस्लामाबाद में कांपें टांग रही हैं...बिलावल बोल

 



इस्लामाबाद में टांगे कांप रही हैं, कांपें कांप रही हैं या कांपें टांग रही है, अब क्या बोलना चाहते थे ये तो बिलावल भुट्टो ज़रदारी ही जानें...



नई दिल्ली (11 मार्च)।

आपका जोश और जज़्बा इस्लामाबाद को हिला रहा है...

ये लाइन पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो ज़रदारी के मुंह से उस वक्त निकली जब उन्होंने इस्लामाबाद में इमरान ख़ान सरकार के खिलाफ अवामी मार्च में जुटे लोगों की भीड़ देखी. लेकिन इससे अगली लाइन जो बिलावल ने बोली,  वो पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर दो दिन से छाई हुई है और तरह तरह के मीम्स उस पर बनाए जा रहे हैं. 

पाकिस्तान की दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो ज़रदारी भी मुल्क के अन्य विपक्षी नेताओं की तरह इमरान खान सरकार को सत्ता से हटाने के लिए लामबंद हैं. 

इमरान ख़ान और बिलावल भुट्टो ज़रदारी- फाइल


मंगलवार रात को बिलावल भुट्टो अवामी मार्च में तकरीर कर रहे थे. वो इसमें कहना चाहते थे कि लोगों का जोश देखकर इस्लामाबाद में बैठे लोगों की टांगे कांप रही है. बता दें कि बिलावल जब 11 साल के थे तभी से उनकी पढ़ाई विदेश में इंग्लिश मीडियम में हुई है. ऐसे में 33 साल के बिलावल का उर्दू में हाथ तंग है. अब अवामी मार्च के दौरान उनके मुंह से क्या निकला वो आप सुनिए...


 

कांपें कांप रही हैं, कांपे टांग रही है या टांगे कांप रही है, अब ये आप खुद ही समझिए.

और ये रही मीम्स की बाढ़...


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.