The Kashmir Files: कपिल के शो के Boycott की मांग क्यों?





फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने कपिल शर्मा को राजा और खुद को कहा रंक, फिल्म के प्रमोशन के लिए इससे जुड़ी टीम को शो में बुलाने से इनकार का आरोप,कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने सलमान ख़ान का नाम भी घसीटा, ‘द कश्मीर फाइल्स’ में मिठुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर के अहम किरदार



नई दिल्ली (9 मार्च)|

कपिल शर्मा और विवादों का साथ छूटता नहीं लगता. इस बार वो द कश्मीर फाइल्स फिल्म की टीम को अपने शो में बुलाने के लिए कथित तौर पर इनकार करने की वजह से सुर्खियों में हैं. दरअसल जब से इस फिल्म के निर्माता निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ये खुलासा किया है तब से सोशल मीडिया यूजर्स का एक वर्ग कपिल शर्मा से खासा नाराज है और ट्विटर पर बॉयकॉट द कपिल शर्मा शो ट्विटर पर ट्रेंड करा रहा है. 

कपिल शर्मा और विवेक अग्निहोत्री

कुछ यूजर्स इस शो के प्रोड्यूसर्स में से एक सलमान खान को भी विवाद में घसीट रहे हैं. इनका कहना है कि कपिल सिर्फ सलमान खान का आदेश मान रहे हैं.

 

एक यूजर ने ये भी लिखा कि द कश्मीर फाइल्स उस हकीकत पर आधारित है जो 1990 में कश्मीरी पंडितों को झेलनी पड़ी थी. इसलिए कपिल शर्मा के शो का बायकॉट करें और दिखा दें कि हमारे सपोर्ट के बिना वो कुछ नहीं है. साथ ही विवेक अग्निहोत्री के काम का सपोर्ट करें.

कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो में अक्सर मेहमानों से मज़ाक करते नज़र आते हैं कि कभी आपने पहले सोचा था कि एक दिन आप द कपिल शर्मा शो में भी आएंगे. लेकिन इन्हीं कपिल शर्मा से शो में नहीं बुलाए जाने से फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री खासे नाराज़ हैं. दरअसल विवेक अग्निहोत्री ने द कश्मीर फाइल्स नाम की फिल्म का निर्माण किया है और इन दिनों इसके प्रमोशन में जुटे हैं.

इसी सिलसिले में द कश्मीर फाइल्स की टीम ने कपिल के शो की टीम से कॉन्टेक्ट किया. लेकिन दूसरी तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं आया. विवेक के मुताबिक कपिल के शो की ओर से कहा गया कि द कश्मीर फाइल्स में बड़े कॉमर्शियल स्टार्स नहीं है.


                            

विवेक अग्निहोत्री ने इस मामले में सोशल मीडिया पर कपिल और उनके शो के ऑर्गनाइजर्स को लेकर नाराज़गी जताई है. साथ ही ये भी कहा है कि वो अब बुलाने पर भी कपिल शर्मा के शो पर अपनी फिल्म का प्रमोशन नहीं करेंगे.

द कश्मीर फाइल्स का थीम 1990 में कश्मीरी पंडितों के कश्मीर घाटी से पलायन के दौरान हुई घटनाओं से जुड़ा है कि उन्हें किस तरह के हालात का सामना करना पड़ा था. इस फिल्म में अनुपम खेर, मिठुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी की मुख्य भूमिकाएं हैं. ये फिल्म 11 मार्च को रिलीज होने जा रही है.

हाल ही में ‘द कश्मीर फाइल्स’ की स्पेशल स्क्रीनिंग जम्मू में हुई थी. 7 मार्च को ट्विटर पर सोशल मीडिया यूज़र अनिरुद्ध दुबे ने विवेक अग्निहोत्री से कहा था कि इस फिल्म का प्रमोशन द कपिल शर्मा शो पर किया जाना चाहिए. इस यूज़र ने कपिल शर्मा के लिए भी लिखा था कि कपिल भाई आपने सबका सहयोग किया है. प्लीज इस फिल्म को भी प्रमोट करें. हम सब मिठुन दा, अनुपम खेर को एक साथ देखना चाहते हैं.

इस पर विवेक अग्निहोत्री ने कपिल शर्मा को टैग करते हुए लिखा- ये मैं फैसला नहीं ले सकता कि कपिल के शो पर किसे बुलाया जाता है. ये उन पर और उनके प्रोड्यूसर्स की पसंद है कि वो किसे इन्वाइट करते हैं. जहां तक बॉलिवुड का सवाल है तो एक बार मिस्टर बच्चन ने गांधी परिवार के लिए जो कहा था, वही कहना चाहता हूं- वो राजा है हम रंक.


बता दें कि कपिल शर्मा शो के एक प्रोड्यूसर सलमान ख़ान का प्रोडक्शन हाउस भी है.

विवेक अग्निहोत्री ने इससे पहले 4 मार्च को भी कपिल के शो को लेकर  ट्वीट किए थे. एक ट्वीट में उन्होंने कहा था- हमें शो पर बुलाने से इनकार किया क्योंकि हमारे पास बड़ा कॉमर्शियल स्टार नहीं है

4 मार्च को ही विवेक ने एक और ट्वीट में विवेक ने कहा, मैं भी फैन हूं, लेकिन ये फैक्ट है कि उन्होंने हमें शो पर बुलाने से इनकार कर दिया क्योंकि कोई बड़ा स्टार नहीं है. बॉलिवुड के नॉन स्टार्टर डायरेक्टर्स, राइटर्स और अच्छे एक्टर्स को नोबाडीज़ की तरह माना जाता है. हालांकि अब ये ट्वीट विवेक के हैडंल पर उपलब्ध नहीं है.



विवेक अग्निहोत्री ने पहले द ताशकंद फाइल्स फिल्म बनाई थी जिसमें दिवंगत प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के ताशकंद में निधन से जुड़ी परिस्थितियों को लेकर सवाल उठाए गए थे.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.