Umran Malik (BCCI) |
नेशनल ड्यूटी की वजह से जम्मू-कश्मीर के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे उमरान मलिक, 25 अक्टूबर तक उमरान को राज्य की T20 टीम से जुड़ना था लेकिन BCCI ने दुबई में ही रोका
नई दिल्ली (24 अक्टूबर)।
IPL 2021 में अपनी तूफानी बोलिंग से सुर्खियां बटोरने वाले उमरान
मलिक को टी20वर्ल्ड कप 2021 के लिए यूएई में टीम इंडिया के साथ रोक कर रखा गया है.
उमरान को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट खेलने के लिए 25 अक्टूबर को जम्मू और
कश्मीर टी20 टीम से जुड़ना था. आईपीएल खत्म होने के बाद से उमरान मलिक नेट बोलर के
तौर पर यूएई में ही रुके हुए थे. ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि भारत का 24 अक्टूबर
को पाकिस्तान के साथ मैच में वर्ल्ड कप मिशन का आगाज़ होने से पहले नेट बोलर्स
समेत सभी अतिरिक्त खिलाड़ियों को भारत वापस भेज दिया जाएगा.
टीम इंडिया के साथ उमरान मलिक समेत आठ नेट
बोलर्स रुके हुए थे. अब इनमें से चार को भारत वापस भेज दिया गया है जिनके नाम हैं
वेंकटेश अय्यर, कर्ण शर्मा, शाहबाज़ नदीम और कृष्णप्पा गौथम. ये सभी सैयद मुश्ताक
अली ट्रॉफी खेलने के लिए अपने अपने राज्यों की टीमों से जुड़ेंगे. हालांकि उमरान
मलिक, आवेश खान, हर्षल पटेल और लुकमान मेरीवाला को वर्ल्ड कप के दौरान यूएई में
टीम इंडिया के साथ बने रहने के लिए कहा गया है.
जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन सब कमेटी के
सदस्य प्रशासन ब्रिगेडियर अनिल गुप्ता ने अपने ट्विटर हैंडल पर उमरान मलिक के
वर्ल्ड कप के दौरान यूएई मे ही रहने की पुष्टि की है. ब्रिगेडियर गुप्ता ने ट्वीट
में लिखा- दुबई में भारतीय वर्ल्ड कप टीम की सहायता कर रहे चार प्लेयर्स को
बीसीसीआई ने मुक्त कर दिया है वहीं स्थानीय प्लेयर और पेस सेंसेशन उमरान मलिक
नेट्स पर कोहली की टीम की मदद करते रहेंगे. शाबाश उमरान”
#JKCA. While 4 players assisting the Indian World Cup team in Dubai have been relieved by BCCI, local lad and pace sensation Umran Malik continues to help the Kohli's team in the nets. Well done Umran.@BCCI @MithunManhas @srps7737 @deepduttajourno @ajayjandyal @nnshahnawaz pic.twitter.com/cGOog9Zvj9
— Brigadier Anil Gupta (@BrigadierAnil) October 23, 2021
उमरान के उपलब्ध न होने की वजह से सैयद
मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए जम्मू और कश्मीर की टीम में अब उमर नज़ीर को
चुना गया है.
उमरान मलिक ने हाल में संपन्न आईपीएल में
153 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंक कर सभी को चौंका दिया था. उसके
बाद से ही उन्हें टीम इंडिया के लिए नेट बोलर के तौर पर चुना गया और वो तभी से
इसका हिस्सा बने हुए हैं.