Watch: दिल जीत रहा शाहरुख़ का एड

Shahrukh Khan in Cadbury Ad Grab

कोरोना से कारोबार मंदा होने से परेशान छोटे दुकानदारों के लिए बनाया गया एड,  मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी से ले सकते हैं मदद, कैडबरी के एड में पाकिस्तानी डिजाइनर फ़राज़ मनान की शेरवानी पहने दिखे शाहरुख़

 


 नई दिल्ली (26 अक्टूबर)।

बेटे आर्यन के ड्रग्स केस में जेल में होने से शाहरुख़ ख़ान को निज़ी ज़िंदगी में बेशक मुश्किलात का सामना करना पड़ रहा है लेकिन उनका एक नया एड सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है. खास तौर पर छोटे दुकानदारों का. कोविड-19 की वजह से इन दुकानदारों को कारोबार चौपट होने की वजह से काफ़ी नुकसान सहना पड़ा.

ये एड कैडबरी का दिवाली स्पेशल है. कैडबरी ने मशीन लर्निंग के तहत एक ऐसी ट्रिक का इस्तेमाल किया है, जिससे छोटे दुकानों को प्रमोट किया जा सके. इस ऐड जाता है कि जो भी दुकानदार या लोकल बिज़नेसमैन चाहे, वो शाहरुख खान के वीडियो की मदद से अपना बिज़नेस प्रमोट कर सकता है. मशीन लर्निंग नाम की टेक्नॉलोजी से शाहरुख खान की आवाज़ बदली जा सकती है. उनसे वीडियो में अपनी दुकान का नाम बुलवाया जा सकता है. सुनने वालों को ऐसा ही लगेगा कि शाहरुख उस लोकल आउटलेट के अम्बेसडर है और उस बिज़नेस प्रमोट कर रहे हैं.

इस एड में शाहरुख ने जो सफेद फूलों की कशीदाकारी वाली जो रॉयल जैकेट पहनी है उसे मशहूर पाकिस्तानी डिजाइनर फराज़ मनान ने डिजाइन किया है. 

फराज़ इससे पहले करीना कपूर के लिए भी ड्रेसेज डिजाइन कर चुके हैं. 2018 मसाला अवार्ड्स में करीना कपूर ने ही फराज़ के लॉन लाइन कलेक्शन को इंड्रोड्यूस किया था.



बहरहाल, छोटे दुकानदारों की दीवाली सीज़न में मदद के लिए आगे आने पर शाहरूख ख़ान की सराहना के साथ लोग कैडबरी के इस एड को सोशल कॉज के लिए टर्निंग पाइंट भी बता रहे हैं.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.