Watch: भारत-पाक मैच से पहले शोएब-भज्जी भिड़े

Shoaib Akthar & Harbhajan Singh (File)

भारत-पाक मैच से पहले शोएब अख्तर और भज्जी में ट्विटर वॉर, शुरुआत शोएब अख्तर ने की, हरभजन सिंह के लिए कहा कि 'मिस्टर जो सब जानते हैं', भज्जी ने मारा नहले पर दहला, कहा- 400 से अधिक विकेट लेने वाला 200 से कम विकेट लेने वाले से ज़रूर ज्यादा जानता है



नई दिल्ली (19 अक्टूबर)। 

24 अक्टूबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले के लिए भिड़ने को तैयार है. लेकिन इससे पहले दोनों देशों के पूर्व क्रिकेटर्स में ट्विटर पर मज़ेदार जुबानी जंग देखी जा रही है. रावलपिडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर और टरबेनेटर नाम से पहचाने जाने वाले टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह मैदान पर बेशक प्रतिद्वंद्वी रहे हों लेकिन मैदान के बाहर अच्छे दोस्त रहे हैं.

शोएब और हरभजन टी20 वर्ल्ड कप से पहले हाल में एक मीडिया इवेंट में साथ देखे गए और वर्ल्ड कप से जुड़े मुद्दों पर उन्होंने चर्चा की. इसके बाद ट्विटर पर दोनों की मीठी तकरार शुरू हुई. पहल शोएब अख्तर ने की. शोएब ने इसी इवेंट की भज्जी के साथ अपनी फोटो ट्विटर पर शेयर की. शोएब ने साथ ही चुटकी लेते हुए लिखा. मिस्टर मैं सब जानता हूं के साथ...हरभजन सिंह के साथ दुबई में मदर ऑफ ऑल काम्पिटिशन्स से पहले डिस्कशन करते हुए.


हाजिर जवाब भज्जी शोएब की इस हरकत पर कहां चुप रहने वाले थे. नहले पर दहला मारते हुए टरबेनेटर ने रीट्वीट किया- जब आपके पास 400 से अधिक विकेट हों तो ये सुनिश्चित है कि आप उस शख्स से ज्यादा जानते हैं जिसने 200 से कम विकेट लिए हैं.

भज्जी के इस जवाब पर शोएब ने फिर ऐसी तस्वीरें ट्विटर पर अपलोड की जब उनकी तेज़ बॉलिंग पर सचिन तेंदुलकर समेत भारतीय बैट्समैन लड़खड़ाते दिख रहे थे. शोएब ने साथ ही लिखा...ओह हो, सहमत भज्जी.

अब देखना होगा कि भज्जी की ओर से शोएब की ओर से अपलोड इन तस्वीरों पर कोई जवाब आता है या नहीं.

इससे पहले रविवार को शोएब ने एक फोटो शेयर की जिसमें वे क्रिकेट के दिग्गजों कपिल देव, सुनील गावस्कर और ज़हीर अब्बास के साथ नज़र आ रहे थे.

भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को दुबई में टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 12 राउंड के तहत मुकाबला होना है. इस मैच पर एक महीना पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने कहा था कि भारत पर पाकिस्तान से ज्यादा जवाब होगा और हम अपने मिशन की शुरुआत भारत को हरा कर करेंगे. बाबर आज़म के बयान से उलट टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने हाल मे कहा कि उनके लिए पाकिस्तान के साथ मैच भी अन्य मैचों की तरह ही हैं और उनकी टीम प्रोफेशनल्स की तरह इस मैच को भी वैसे ही ले रही है जैसे कि वर्ल्ड कप के बाकी मैचों को.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.