Watch: सलीम ख़ान ने अमिताभ बच्चन को क्या दी सलाह?



79 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन दिन-रात जुटे काम में, 86 साल के धर्मेंद्र अपने फॉर्महाउस पर ज़िंदगी को अपने हिसाब से कर रहे हैं एन्जॉय, सलमान ख़ान के पिता और दिग्गज राइटर सलीम ख़ान ने अमिताभ को दी रिटायर होने की सलाह

 


नई दिल्ली (13 अक्टूबर)।

शोले के जय यानि अमिताभ बच्चन आज भी दिन-रात काम कर युवा एक्टर्स को कॉम्पेलक्स देते हैं. वहीं शोले के वीरू यानि धर्मेंद्र अब 86 साल की उम्र में अपने फॉर्म हाउस पर रह कर वो सब कुछ कर रहे हैं जो उन्हें खुशी देता है यानि फॉर्मिंग, स्विमिंग, एक्सरसाइज के साथ फुल आराम. 


कभी कभार धर्मेंद्र किसी फिल्म में नज़र आते भी हैं तो मन की खुशी के लिए किसी प्रोफेशनल मजबूरी के लिए नहीं.
शोले फिल्म का दृश्य

अमिताभ इस 11 अक्टूबर को 79 साल के हो गए. इस उम्र में भी काम में अमिताभ को खुद को झोंके हुए एक शख्स से रहा नहीं गया. ये शख्स और कोई नहीं वो है जिन्होंने सत्तर के दशक के शुरू में अमिताभ बच्चन को एंग्री यंग मैन बनाने के लिए बेस तैयार किया हम बात कर रहे हैं सलीम ख़ान की. वहीं सलीम जिनकी जावेद के साथ राइटर्स जोड़ी सत्तर के दशक में किसी भी फिल्म के लिए कामयाबी की गारंटी मानी जाती थी. वहीं सलीम खान जिनका बेटा सलमान खान आज खुद फिल्म इंडस्ट्री का सुल्तान है.

सलीम-जावेद की लिखी फिल्म ज़ंजीर से बॉलिवुड में अमिताभ बच्चन नाम के स्टार का जन्म हुआ. फिर सलीम जावेद ने ही हाजी मस्तान की रीयल स्टोरी को बेस बना कर दीवार में अमिताभ बच्चन के लिए विजय का किरदार गढ़ा जिसने अमिताभ को सुपरस्टार और वनमैन इंडस्ट्री बना दिया. आज करीब साढ़े चार दशक बाद सलीम खान ने अमिताभ को सलाह दी है कि उन्हें अब रेस से खुद को आज़ाद कर लेना चाहिए. हिन्दी अखबार दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में सलीम खान ने अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई दी, साथ ही अपने दिल की बात बताई कि अमिताभ को अब रिटायर हो जाना चाहिए. सलीम खान ने कहा कि ज़िंदगी में जो अमिताभ ने हासिल करना था वो कर लिया है और ज़िंदगी में कुछ साल अपने लिए भी होने चाहिए. अमिताभ ने बेस्ट इनिंग खेली है. बहुत अच्छा काम किया है. इसलिए वो अब फिल्मों की भागदौड़ से खुद को फ्री कर सकते हैं. उन्हें अब ग्रेसफुली रिटायर हो जाना चाहिए.

सलीम ने कहा कि रिटायरमेंट की व्यवस्था इसलिए तो थी कि आदमी कुछ साल अपनी मर्जी के मुताबिक सिर्फ अपने लिए ही जी ले, शुरू की जिंदगी पढ़ने और कुछ बनने में गुजर जाती है, घर-बच्चों की जिम्मेदारी होती है, पर बाद में आदमी रिटायर होता है, कुछ लोग घूमने जाते हैं, कुछ अपने तरीके से वक्त गुजारतें है। जैसे आज मेरी भी एक बहुत छोटी पर बहुत अलग सी दुनिया है, मेरे साथ वॉकिंग पर आने वाले सब लोग नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से हैं.

सलीम जावेद और अमिताभ का साथ ज़ंजीर और दीवार के बाद, शोले, डॉन, त्रिशूल, काला पत्थर, शान, शक्ति, दोस्ताना जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी रहा. अमिताभ बच्चन आज भी प्रोफेशनल फ्रंट पर सुपर एक्टिव हैं. फिल्मों में जहां वे 'झुंड', 'ब्रह्मास्त्र', 'बटरफ्लाई', 'मे डे' और 'गुडबाय' में नजर आएंगे. वहीं कौन बनेगा करोड़पति टीवी शो के होस्ट के तौर पर वो हर दिन तमाम घरों में दस्तक देते हैं. इस शुक्रवार को शो में गेस्ट के तौर पर हेमा मालिनी और शोले के डायरेक्टर रमेश सिप्पी हिस्सा लेंगे. इस एपिसोड के प्रोमो में हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन शोले के डायलॉग बोलते दिखेंगे. 


अब देखना होगा कि सलीम खान की सलाह पर अमिताभ कितना ध्यान देते हैं या आगे भी कर्मयोगी ही बने रहना पसंद करते हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.