दुनिया को हंसाने वाले कॉमेडी किंग उमर शरीफ़ खुद बहुत तकलीफ़ में

 उमर शरीफ़ की बीमारी का पाकिस्तान में इलाज नहींअमेरिका, जर्मनी या सऊदी अरब भेजे जाने की ज़रूरत

 


 

PAK PM इमरान को याद दिलाया- कैसे उनकी मां के नाम से बने अस्पताल के लिए की थी मदद




 

नई दिल्ली (10 सितंबर)।

 

उमर शरीफ़ वो नाम जिससे पाकिस्तान ही नहीं बल्कि भारत में भी अधिकतर लोग वाकिफ़ है. बकरा किस्तों पे जैसे कॉमेडी सीरियल्स से शुरुआत हो या दुनिया के तमाम मुल्कों में जाकर शोज़ से लोगों के पेट में बल डाल देने वाले उमर शरीफ़ अब खुद तकलीफ़ में हैं. अज्ञात बीमारी से पीड़ित उमर शरीफ़ ने पाकिस्तान सरकार से विदेश में इलाज के लिए मदद की अपील की है.


पाकिस्तान के एक स्थानीय मीडिया हाउस ने उमर शरीफ़ की अपील वाला ये वीडियो गुरुवार शाम को जारी किया. ये अपील प्री रिकॉर्डेड मैसेज था. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के प्रवक्ता शाहबाज गिल के मुताबिक प्रधानमंत्री ने उमर शरीफ़ की अपील का नोटिस लिया है.



 

वीडियो में उमर शरीफ़ को कहते सुना जा सकता है कि पाकिस्तान में उनके लिए इलाज के विकल्प मौजूद नहीं हैं. वीडियो में उमर शरीफ़ की नाक में ऑक्सीजन ट्यूब लगी दिख रही है. उनकी आवाज़ भी स्पष्ट नहीं है. उमर शरीफ़ उम्मीद जताते हैं कि प्रधानमंत्री इमरान ख़ान उनकी गुज़ारिश पर ज़रूर ध्यान देंगे.

 

वीडियो में उमर शरीफ को ये कहते सुना जा सकता है, "मेरे डॉक्टरों ने मुझे कहा है कि बेहतर इलाज के लिए मुझे विदेश जाना चाहिए. मैंने इमरान ख़ान की जितनी मुझ से मुमकिन थी मैंने शौकत खानुम मेमोरियल अस्पताल बनवाने में मदद की थी. डॉक्टर मुझसे कह रहे हैं मुझे अमेरिका में बेस्ट इलाज मिल सकता है. मैं अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान साहब को संबोधित कर रहा हूं. जब भी आपने मुझे किसी भी चीज़ के लिए बुलाया मैं गया. मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहा. अब उम्मीद करता हूं कि आप भी मेरे लिए खड़े रहेंगे."


उमर शरीफ़ और इमरान ख़ान का फाइल फोटो  Source: Facebook


 पाकिस्तान ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक टीवी शो के होस्ट वसीम बादामी ने साफ़ किया कि उमर शरीफ़ को किस तरह की मदद चाहिए. उन्हें कोविड-19 की पाबंदियों की वजह से तकनीकी मुद्दों पर मदद की ज़रूरत है. बादामी के मुताबिक उमर शरीफ़ को आर्थिक मदद नहीं चाहिए और उसे सरकार से इलाज के लिए कोई पैसा नहीं चाहिए.


बादामी का कहना है कि उमर शरीफ़ को अगले 15-20 दिन में अमेरिका, जर्मनी या सऊदी अरब जाने की ज़रूरत बताई है. इसके लिए उन्हें पाकिस्तानी सरकार से मदद की ज़रूरत है.


उमर शरीफ़ का वीडियो दिखाने के बाद टीवी होस्ट की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के प्रवक्ता शाहबाज़ गिल से बात होती है. गिल कहते हैं कि उमर शरीफ़ को इस हालत में देख उन्हें बहुत दुख हुआ. वो साथ ही उमर शरीफ़ को इलाज में सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा देते हैं. गिल ये भी कहते हैं कि वे प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को खुद उमर शरीफ़ की हालत की जानकारी देंगे. उनका इलाज जिन तीन देशों में हो सकता है, उन तीनों से बात की जाएगी. गिल के मुताबिक उमर शरीफ़ के लिए जर्मनी और सऊदी अरब बेहतर विकल्प हो सकते हैं. ज़रूरी हुआ तो अमेरिका से भी इस विषय में बात की जाएगी.

 

गिल ने ये भी कहा कि शौकत खान्नुम अस्पताल हो या और चैरिटी के काम, उमर शरीफ़ हमेशा मदद के लिए आगे खड़े रहे. गिल ने बाद में वीडियो मैसेज को भी रीट्वीट किया. इसमें बताया कि कैसे प्रधानमंत्री के ऑफिस ने उमर शरीफ से कॉन्टेक्ट किया है.

 (#Khush_Helpline को उम्मीद से कहीं ज़्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मीडिया में एंट्री के इच्छुक युवा अपने दिल की बात करना चाहते हैं तो यहां फॉर्म भर दीजिए)   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.