ढिंचैक हिट होना है तो अंट शंट कर प्यारे...खुशदीप


वो दिन गए जब खलील खां फाख़्ता उड़ाया करते थे...आप अच्छा लिखते हैं, यूट्यूब पर क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं, तो खुद को तोप मत समझिए...आप को अपनी मेहनत के कम ही कदरदान मिलेंगे...आपको सोशल मीडिया पर हिट होना है तो पहले तो इस सोच को ताक पर रखिए कि दुनिया क्या कहेगी? अगर आप ऐसा करते हैं तो आधा किला तो आपने पहले ही फतेह कर लिया समझो...अब आप ऐसा कुछ अटपटा करिए कि लोगों को चर्चा के लिए मसाला मिल जाए...एक दूसरे से कहने लगें कि फलां को सुना कितना बेसुरा या बेसुरी है...क्या आएं बाएं शाएं लिखता या लिखती है...हिन्दी तो कम से कम सही लिख लिया करे...अंग्रेज़ी पढ़ो क्या माशाअल्लाह है...शक्ल तो देखो लेकिन सेल्फी में अपने को कटरीना या सलमान से कम नहीं मानते...


ढिंचैक पूजा  के ट्विटर हैंडल से साभार

दरअसल, मनोविज्ञान मानता है कि अधिकतर इनसानों को परपीड़ा या परनिंदा में रस आता है...जब वो किसी दूसरे इनसान को कोई बेवकूफ़ी या अजीब हरकत करते देखता है, तो वो उसका मखौल बनाने से नहीं चूकता...और पिछले कुछ वर्षों में इस काम के लिए सोशल मीडिया जैसा शक्तिशाली माध्यम भी मिल गया है...कहीं कुछ उलजलूल देखा नहीं कि उसे धड़ाधड़ शेयर करने की होड़ लग जाती है...ऐसा करने वाले को बेशक क्षणिक आनंद मिले लेकिन जिसको मजाक बनाने के लिए शेयर किया जा रहा है, उसका मकसद ज़रूर हल हो जाता है...जितनी बार वो लिंक शेयर किया जाएगा या यूट्यूब पर देखा जाएगा, उतना ही उसके खाते में पैसा आता जाएगा...ज़रूरी नहीं जो अटपटा आप देख रहे हैं या पढ़ रहे हैं, वो उसी का क्रिएशन हो जिसका कि आप नाम साथ पढ़ रहे हों...इसके पीछे मार्केटिंग वाले कुछ दिग्गज दिमाग भी हो सकते हैं...जिनका काम ही ये होता है कि किसी पोस्ट या वीडियो को कैसे वायरल कराया जाए....

अब कुछ मिसालों के साथ आपको ये बात समझाता हूं...बीते साल सोनम गुप्ता बेवफा हैका जुमला सोशल मीडिया पर हिस्टीरिया जैसा छा गया था...2016 के शुरू में इंटरनेट पर दस के नोट की एक तस्वीर दिखी जिस पर लिखा था सोनम गुप्ता बेवफ़ा है’…कोई नहीं जानता कि सोनम गुप्ता का ये नाम असल में किसी का था या बस ये काल्पनिक उड़ान थी...लेकिन समझा गया कि किसी दिलजले आशिक ने नोट पर ये लिखा...अब ये ऐसा ट्रेंड हुआ कि हर किसी की ज़ुबान पर सोनम गुप्ता नाम चढ़ गया...नोटबंदी के बाद 2000 रुपए के नोट शुरू हुए तो उस नोट पर भी किसी ने यही जुमला दोबारा लिख दिया...एक बार फिर सोनम गुप्ता बेवफ़ा है ट्रेंड होने लगा…

ये जब सब हो रहा था तब किसी ने भी ये नहीं सोचा कि सोनम गुप्ता नाम की जो भी लड़कियां या महिलाएं दुनिया भर में होंगी, उन्हें इससे कितनी परेशानी हुई होगी...इस जुमले का अलग तरीके से राजनीति में भी इस्तेमाल हुआ...इस साल पांच राज्य विधानसभाओं के चुनाव में उत्तराखंड भी शामिल था...चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य पार्टी से बगावत कर बीजेपी से जा मिले...उस वक्त भी किसी ने 2000 के नोट पर लिख दिया यशपाल आर्य बेवफ़ा है....ये भी जमकर ट्रेंड हुआ...अब ये बात अलग है कि यशपाल आर्य ना सिर्फ खुद चुनाव जीते बल्कि उनके बेटे संजीव आर्य भी विधायक बन गए...

चलिए अब आपको मिलाते हैं सोशल मीडिया की नई सेंसेशन किरण यादव से...इन मोहतरमा के 22 जुलाई रात 12 बजे तक फेसबुक वॉल पर 9 लाख, 61 हज़ार, 4 सौ 12 फॉलोअर्स दिख रहे थे...इन्होंने अपने प्रोफाइल में ये जानकारी दे रखी है...

Self-Employed
Worked at S&S Infotech Solutions Pvt Ltd
Studied at D.C College Hajipur,vaishali (BIHAR),INDIA
Lives in Delhi, India
Married
From Vaishali, India
Joined March 2014

Joined March 2014 से तात्पर्य फेसबुक ज्वाइन करने से है...किरण यादव की हर पोस्ट को हज़ारों में लाइक्स मिलते हैं...इनका एक खास तरीका भी है...हर पोस्ट के साथ ये अपनी कोई नई फोटो अपलोड भी करती हैं...

फोटो किरण यादव की फेसबुक वॉल से साभार


ज्यादातर पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी को निशाना बनाया होता है...हिन्दी में लिखी जाने वाली इन पोस्ट में वर्तनी और पंक्चुएशन की अशुद्धियां भी खास पहचान हैं...हर कोई हैरान है कि आखिर क्या है इन पोस्ट में जो सोशल मीडिया पर इनका नाम क्रेज बन गया है...क्या इसके पीछे भी कोई मार्केटिंग रणनीति तो काम नहीं कर रही? ये सवाल भी ज़ेहन में उठता है....

किरण यादव के बाद बात ढिंचैक पूजा की...नाम की तरह ही इनका काम भी निराला है....बताया जाता है कि ढिंचैक पूजा खुद ही गाने लिखती है और फिर उन्हें अपनी आवाज में गाकर ही वीडियो शूट कराती हैं...फिर अपने यू ट्यूब चैनल पर इन्हें अपलोड करती हैं...अब ये बात अलग है कि गाने के नाम पर दो-चार लाइनें ही पूरे वीडियो में रिपीट की जाती रहती है...ढिंचैक पूजा पिछले दिनों यू ट्यूब पर दिलों का शूटर है मेरा स्कूटरगाने के साथ लौटीं तो फिर हर तरफ इस वीडियो की चर्चा होने लगी...





अब चाहे चर्चा के पॉजिटिव कम नेगेटिव कारण ज्यादा रहे हों...लेकिन कहते हैं ना कि बदनाम में भी नाम छिपा होता है! ढिंचैक पूजा को यूट्यूब चैनल के जरिये लगभग 22 लाख व्यूअर्स हर महीने मिलने लगे. ढिंचैक पूचा इससे पहले 'स्वैग वाली टोपी', 'दारू दारू दारू', 'सेल्फी मैंने ले ली आज', 'बापू दे दे थोड़ा कैश' जैसे गानों के वीडियो भी अपलोड कर चुकी हैं...जाहिर है यू ट्यूब चैनल से ढिंचैक पूजा को अब तक लाखों की कमाई हो चुकी होगी...


मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहनेवाली ढिंचैक पूजा का असली नाम पूजा जैन बताया जाता है...लेकिन इन दिनों वो दिल्ली में रह रहीं हैं...पूजा के गाने को देख-सुन कर ऐसा कहीं से नहीं लगता कि सुर और ताल से उनका कोई नाता है...लेकिन फिर ऐसा क्या है कि उनके वीडियो इतने चर्चा में रहते हैं...कुछ लोग सुर ताल ना होने को ही ढिंचैक पूजा की यूएसपी मानते हैं...हालांकि एक कंट्रोवर्सी के बाद यू ट्यूब से दो को छोड़कर उनके सारे वीडियो डिलीट हो गए हैं...बताया जाता है कि ढिंचैक पूजा ने खुद ही ऐसा किया...इसके पीछे कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कॉपीराइट का मामला बताया गया है...किसी कथप्पा सिंह (कटप्पा नहीं) नाम के व्यक्ति ने कॉपीराइट को लेकर शिकायत की थी...ढिंचैक पूजा के बारे में ये भी सुना जा रहा है कि दिलों का शूटर वीडियो में ढिंचैक पूजा बिना हेलमेट के स्कूटर चलाता दिखीं, इसलिए पुलिस में किसी ने शिकायत कर दी...दिल्ली पुलिस इसकी जांच कर रही है.

ढिंचैक पूजा को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि वो जल्दी ही नया वीडियो रिलीज करेंगी...हालांकि ये पोस्ट फेसबुक पर अनवेरिफाइड अकाउंट से की गई है लेकिन इंटरनेट पर ये वायरल हो चुकी है...कुछ लोग ढिंचैक पूजा से ये भी कह रहे हैं कि भगवान के लिए वो ऐसा पाप ना करें...

ढिंचैक पूजा की तरह ही कुछ साल पहले यूट्यूब पर गाने अपलोड करने के लिए एक नाम बड़ा सुर्खियों में रहा था और वो था डॉक्टर केसी या डॉ के सी चौधरी का...इनके प्रोफाइल के हिसाब से अब इनकी उम्र 73 साल है...


डॉक्टर केसी चौधरी की फेसबुक वॉल से साभार

जनाब एएमयू के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से क्वालिफाइड एमबीबीएस डॉक्टर हैं...ये अपने प्रोफाइल पर अभिषेक बच्चन, शाहरुख़ ख़ान और ओमर अली ख़ान को शान से अपने फैन बताते हैं...अपने बारे में इन्होंने क्या क्या लिख रहा है खुद ही पढ़िए...

Free lance researcher - Medicine, Astrology, Instrumentaion, Software development, Web hosting, Internet marketing, Singing
Aligarh Muslim University
BMI affiliate lyricist, singer, astrologer.
Google DoctorKC to view Abhishek Bachchan tweet.
Author of 12 published books and free medical books
30 years experience of medical practice at own nursing homes at Fatehabad and Paschim Vihar:New Delhi 
Activities and Societies: Life member - Indian Medical Association Life member - Association of Clinical Biochemists of India Facebook page - India Poets & Lyricists
Fans in all countries
Fan page created on Facebook by Omar Ali Khan, Pakistan Movie Producer.

ये जनाब सैकड़ो बॉलिवुड के गानों के साथ इंटरनेशनल हिट्स को भी अपनी आवाज़ में गाकर यू ट्यूब पर अपलोड कर चुके हैं...जिन्हें सुनकर कोई भी समझ सकता है कि सुर ताल से उनका कोई वास्ता नहीं है...यानि यहां भी ये यूएसपी बन गया...



अभिषेक बच्चन जैसे अभिनेता ने डॉक्टर केसी को सुनने के बाद अपने दोस्त फरहान अख्तर का नाम लेते हुए एक बार ट्वीट किया था...

The legend of DOCTOR KC. The dicovery of the century!!!! Check him out on youtube. Farhan, owe you big time for this!!

अब ये बात अलग है कि डॉक्टर केसी ने अभिषेक की इस चुटकी को ही प्रशंसा मान लिया...तभी तो वो अपने प्रोफाइल में शान के साथ लिखते हैं, गूगल करिए अभिषेक के मेरे बारे में ट्वीट को पढ़ने के लिए....

#हिन्दी_ब्लॉगिंग


एक टिप्पणी भेजें

13 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. यह इस समय की घोर विडंबना है खुशदीप सर कि एकदम निकृष्ट स्तर का 'औसत' ही सबसे 'बेहतर' है! सोशल मीडिया की यह बीमारी वास्तविक जीवन की अधोगति की द्योतक है या वास्तविक जीवन की अधोगति इस बीमारी की जनक?...यह खोज का विषय हो सकती है!

    जवाब देंहटाएं
  2. एक नाम और ध्यान आ रहा है , पता नहीं उनके फॉलोवर कितने है लेकिन गाने को प्रस्तुत करने का तरीका बड़ा निराला है .... गाते हम भी हैं वो भी बेसुरा पर हाए!वीडियो बनाने जितने बोल्ड न हुए और लिखते भी अंट शंट ही हैं फ़ोटो भी सालों से पोस्ट कर रहे हैं,आठ सालों से फेसबुक पर झक मार रहे हैं फिर भी सलीका न आया ...😢

    जवाब देंहटाएं
  3. लगता है ये भी सिरफ़िरापन है. स्वाल उठता है कि कहीं यह सब जान बूझकर स्वार्थ सिद्धि के लिये तो नहीं किया जा रहा?
    रामराम
    #हिन्दी_ब्लॉगिंग

    जवाब देंहटाएं
  4. पाठकों का स्तर ऐसा ही है इस भीड़ में , चीप अधिक आकृष्ट करता है

    जवाब देंहटाएं
  5. ढिंचेक फॉर्मूलों से इंस्टेंट हिट तो हुआ जा सकता है, पर लॉन्ग टर्म पर क़ाबिलियत ही अहमियत रखती है।

    जवाब देंहटाएं
  6. खाने में जो जायका कम आंच में पकने से आता है वह जल्दी-जल्दी में नहीं आता है

    जवाब देंहटाएं
  7. बेढंगे पन को ढंग से उपयोग कर लिया इन सबने

    जवाब देंहटाएं
  8. डॉ साहब ने तो अभिषेक के ट्वीट को अपने टीशर्ट पर भी चिपका रखा था :)
    यही सच है, कोई भी खिंचाई या गुस्से वाले पोस्ट सबसे अधिक लोगो का ध्यान अपने ओर करती है !!

    जवाब देंहटाएं
  9. आप लोग इन नमूनों तक पहुंच कैसे जाते हैं?

    जवाब देंहटाएं
  10. डॉक्टर केसी हम जो हैं जैसे हैं वाला कान्फिडेन्स सिखाता है :)

    जवाब देंहटाएं
  11. सही है जी। आज सोशल मीडिया का सहारा ले उलजलूल करो और अधिक से अधिक प्रसिद्धि पाओ ।

    जवाब देंहटाएं
  12. सही है जी। आज सोशल मीडिया का सहारा ले उलजलूल करो और अधिक से अधिक प्रसिद्धि पाओ ।

    जवाब देंहटाएं