भारत में और कुछ चले ना चले क्रिकेट और सिनेमा खूब चलते हैं...ब्रैंड एंडोर्समेंट की बात हो तो फिल्म स्टार्स और क्रिकेटर्स से ज्यादा पूछ किसी की नहीं...फिल्म स्टार्स और क्रिकेटर्स के आपसी रिश्ते भी 'म्युचुअल एडमायरिंग सोसाइटी' जैसे है...क्रिकेटर्स और हीरोइन्स के अफेयर के कई किस्से सामने आ चुके हैं...
फिल्म स्टार्स में इक्का दुक्का ही ऐसे होंगे जिन्हें प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने का अनुभव होगा...लेकिन आजकल जानेमाने क्रिकेटर्स जरूर एक्टिंग में भी हुनर दिखाते नजर आते हैं बेशक ये एड फिल्मस के लिए ही हो...मैदान में जहां वो चौक्के-छक्के मारते नजर आते हैं वहीं स्टूडियोज में डॉयलॉग्स भी बखूबी बोलते नजर आते हैं. मार्केटिंग का जमाना है इसलिए क्रिकेटर्स अपनी ब्रैंड वैल्यू को भुनाना भी जान गए हैं. ये तो है आज की बात...बीते जमाने में कई क्रिकेटर्स ने सीधे बड़े पर्दे पर आ कर एक्टिंग में भी किस्मत आजमानी चाही...ये बात अलग है कि ये सारे क्रिकेटर्स 'वन फिल्म वंडर' ही बन कर रह गए...इन क्रिकेटर्स की कहानी से रू-ब-रू होने से पहले एक दिलचस्प वाकया...
फोटो सौजन्य : क्रिकेटहाईलाइट्स डॉट कॉम |
साठ के दशक में डैशिंग और हैंडसम कप्तान मंसूर अली खान पटौदी का जादू सभी के सिर चढ़ कर बोलता था...आक्रामक कप्तानी हो या बैटिंग, कवर पर चीते जैसी फील्डिंग, नवाब पटौदी की हर अदा निराली थी...1961 में 20 साल की उम्र में टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले पटौदी 1962 में 21 साल 77 दिन की उम्र में वो भारतीय टीम के कप्तान बन गए...दुनिया में सबसे कम उम्र में कप्तान बनने का रिकॉर्ड पटौदी के नाम 42 साल तक कायम रहा...भारत में आज भी सबसे कम उम्र में कप्तान बनने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है...
पटौदी के टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के तीन साल बाद बॉलिवुड में बंगाल की बाला शर्मिला टैगोर ने 'कश्मीर की कली' बन कर करियर का आगाज किया...पटौदी और शर्मिला की पहली मुलाकात 1965 में एक कॉमन फ्रेंड के घर पर हुई...शर्मिला की खूबसूरती पर पटौदी पहली ही नजर में फिदा हो गए...बताते हैं कि पटौदी ने शर्मिला को इम्प्रैस करने के लिए रेफ्रिजेरेटर जैसा कीमती गिफ्ट भी दिया था...धीरे-धीरे शर्मिला को भी पटौदी पसंद आने लगे...बताया जाता है कि पटौदी मैदान पर जब भी कुछ खास करते थे तो शर्मिला सेट पर मौजूद सभी लोगों को चाय-समोसे की पार्टी देती थीं...लेकिन दोनों के परिवारों को ये रिश्ता पसंद नहीं था...पटौदी खानदान नहीं चाहता था कि फिल्मों में काम करने वाली लड़की दुल्हन बनकर घर आए...वहीं शर्मिला का सभ्रांत परिवार नहीं चाहता था कि उनकी लड़की दूसरे धर्म में शादी करे...लेकिन मियां-बीवी राजी तो क्या करेगा काजी वाली कहावत पटौदी-शर्मिला के रिश्ते में सही साबित हुई..
आखिर 27 दिसंबर, 1969 को वो दिन भी आया जब शर्मिला नवाब पटौदी से निकाह करने के बाद आयशा सुल्ताना बन गईं...रील लाइफ में उन्होंने शर्मिला टैगोर नाम से ही काम करना जारी रखा...पटौदी और शर्मिला की शादी के बाद कयास लगाए जाते थे कि ये जोड़ी ज्यादा दिन तक साथ नहीं रह पाएगी...ये बात अलग है कि 42 साल तक दोनों का शानदार साथ रहा...ये साथ 22 सितंबर 2011 को 70 साल की उम्र में नवाब पटौदी के इंतकाल के साथ टूटा...
यहां ये भी गौर करने लायक है कि मंसूर अली खान पटौदी के पिता इफ्तिखार अली खान पटौदी भी क्रिकेटर थे. उनके नाम इंग्लैंड और भारत, दोनों देशों की टीमों से टेस्ट खेलने की उपलब्धि दर्ज है...हालांकि पटौदी खानदान में क्रिकेट की विरासत मंसूर अली खान पटौदी तक ही सीमित होकर रह गई लगती है...पटौदी और शर्मिला की तीन संतान हैं- सैफ अली खान, सबा अली खान और सोहा अली खान...
सैफ और सोहा ने मां शर्मिला के नक्शे कदम पर चलते हुए एक्टिंग को अपनाया. वहीं सबा ने जूलरी डिजाइनिंग को करियर बनाया. सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह से दो संतान हैं- बेटी सारा अली खान और बेटा इब्राहिम अली खान...सारा अली खान बॉलिवुड में आगाज करने को तैयार हैं वहीं 16 साल के इब्राहिम अली खान की क्रिकेट को करियर बनाने में दिलचस्पी नजर नहीं आती...सैफ अली खान की दूसरी पत्नी करीना कपूर से एक संतान है तैमूर अली खान...तैमूर का जन्म 20 दिसंबर 2016 को लंदन में हुआ...अभी ये अंदाज लगाना मुश्किल है कि तैमूर की बड़े होकर दादा-पड़दादा की तरह क्रिकेट में दिलचस्पी जगती है या नहीं...
मंसूर अली खान पटौदी-शर्मिला टैगोर के बाद क्रिकेटर-फिल्म स्टार जोड़ी के सिलसिले को पाकिस्तान के पूर्व ओपनर मोहसिन खान ने भारत में अपने जमाने की मशहूर हीरोइन रही रीना रॉय से शादी कर आगे बढ़ाया...1 अप्रैल 1983 को हुई ये शादी ज्यादा साल तक नहीं चल सकी...
क्रिकेट और ग्लैमर वर्ल्ड के रिश्ते में अगले नाम जुड़े स्टाइलिश बैट्समैन अजहरूद्दीन और संगीता बिजलानी के...अजहरूद्दीन ने पहली पत्नी नोरीन को तलाक देकर 1996 में संगीता बिजलानी से शादी की...हालांकि बाद में इन दोनों की राहें भी अलग हो गईं...अजहरूद्दीन के ऊपर बनी फिल्म 'अजहर' में इस रिश्ते को भी दिखाया गया था...
हाल के दिनों में क्रिकेटर्स और फिल्म स्टार्स के बीच जोड़ियां बनने का सिलसिला और तेज हुआ है...पहले टर्बनेटर के नाम से मशहूर स्पिनर हरभजन सिंह ने एक्ट्रेस गीता बसरा से शादी की...फिर युवराज सिंह भी हेजल कीच के जीवन साथी बन गए...हाल में टीम इंडिया के सीमर रह चुके जहीर खान ने चक दे फेम एक्ट्रेस सागरिका घाटगे के साथ सगाई की है....इन दिनों भारतीय क्रिकेट की धड़कन माने जाने वाले कप्तान विराट कोहली और फिल्म स्टार अनुष्का शर्मा के अफेयर के चर्चे भी पिछले काफी समय से सुने जा रहे हैं...
अगली कड़ी में पढ़िएगा वो कौन सा क्रिकेटर है जो सबसे पहले बड़े पर्दे पर हीरो के तौर पर नजर आया...ये क्रिकेटर तो एक फिल्म से आगे नहीं बढ़ सका...लेकिन इस क्रिकेटर के साथ जिस एक्ट्रेस ने अपने करियर का आगाज किया था, उसने आगे चलकर बॉलिवुड में खूब नाम कमाया और अमिताभ बच्चन के साथ भी कई हिट फिल्मों में काम किया...साथ ही और भी ढेर सारे क्रिकेटर्स की कहानी जो बड़े पर्दे पर तो चमके लेकिन सिर्फ एकाध फिल्म में ही...
#हिन्दी_ब्लॉगिंग
अभी तक सबसे सफल पटौदी और शर्मिला टैगोर का रिश्ता ही रहा है। आपने बहुत बढ़िया विवरण उपलब्ध कराया है, अब अगली कड़ी का इंतजार रहेगा कि वो कौनसी अभिनेत्री थी।
जवाब देंहटाएंरामराम
#हिंदी_ब्लागिंग
पुराने जमाने की यादगार जोड़ी और चमकदार सितारों की कहानी ...
जवाब देंहटाएं